1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नेपाल दौरे पर भारतीय सेना प्रमुख नरवणे

५ नवम्बर २०२०

नेपाल पहुंचे भारतीय थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे और नेपाल सेना के प्रमुख पूर्ण चंद्र थापा के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. नरवणे ने अपने दौरे से पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे.

तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. गुरुवार को उन्होंने नेपाल सेना मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इससे पहले उन्हें सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया कि जनरल नरवणे और जनरल थापा ने बातचीत की और दोनों देशों के हितों और रक्षा सहयोग जैसे मुद्दे पर चर्चा की. इस बैठक में नेपाल सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने नरवणे को विस्तृत जानकारी भी दी है.

इससे पहले उन्होंने काठमांडू में सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा किया. काठमांडू पहुंचने के बाद जनरल नरवणे और उनके प्रतिनिधिमंडल ने देवी कुमारी की पूजा करने के लिए बसंतपुर दरबार स्क्वायर क्षेत्र का दौरा भी किया.

पिछले कुछ महीनों से नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए थे और ऐसे में उनकी यात्रा को रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. जनरल थापा के आमंत्रण पर नरवणे नेपाल की यात्रा पर हैं. वे सीमा विवाद के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद नेपाल की यात्रा करने वाले सर्वोच्च भारतीय अधिकारी हैं.

जनरल नरवणे ने नेपाल के दौरे से पहले एक बयान में कहा था कि उनके काठमांडू दौरे से भारत और नेपाल के बीच संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे. उन्होंने कहा था कि इसका लाभ दोनों देशों की सेनाओं को मिलेगा.

इस यात्रा के दौरान जनरल नरवणे ने पड़ोसी मुल्क की सेना के दो फील्ड अस्पताल के लिए मेडिकल उपकरण भी भेंट किए. इसमें एक्स-रे मशीन, आईसीयू में इस्तेमाल होने वाले वेंटिलेटर्स, वीडियो एंडोस्कॉपी यूनिट्स, एनीस्थिया मशीन और एंबुलेंस. भारतीय सेना के मुताबिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए अतिरिक्त वेंटिलेंटर दिए गए हैं.

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी जनरल नरवणे को नेपाल की सेना के जनरल की उपाधि से भी सम्मानित करने वाली हैं. दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को सेना प्रमुख की मुलाकात प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से होगी, जो देश के रक्षा-मंत्री भी हैं.

गौरतलब है कि जनरल नरवणे की यात्रा के पहले रॉ प्रमुख सामंत गोयल अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले महीने एक गोपनीय यात्रा पर नेपाल गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात की थी.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें