अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में पिछले दिनों हुए धमाकों के सिलसिले में वांछित अफगान मूल के एक संदिग्ध को पकड़वाने में एक सिख बार मालिक ने अहम भूमिका निभाई. इसके बाद हरिंदर बैंस को एक हीरो बताया जा रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/New Jersey State Police
विज्ञापन
न्यूयॉर्क के लिंडेन में बार चलाने वाले हरिंदर का कहना है कि खान रहीमी सोमवार को उनके बार के दरवाजे पर सो रहा था. उनके मुताबिक वह सड़क के दूसरी तरफ अपनी एक अन्य दुकान में लैपटॉप पर खबरें देख रहे थे. पहले उन्होंने सोचा कि कोई आदमी पिए हुए हैं और वहां आराम कर रहा है लेकिन जल्द ही उन्होंने रहीमी को पहचान लिया और पुलिस को बुलाया.
बैंस ने कहा, “मैं तो एक आम नागरिक हूं और मैं वही कर रहा था जो हर किसी को करना चाहिए. असली हीरो तो पुलिस और कानून को लागू करने वाली एजेंसियां हैं.” पुलिस को वहां देखकर रहीमी ने बंदूक निकाली और वह गोली चलाने लगा. गोली एक अफसर की छाती में लगी.
देखिए, कूल ओबामा की बिंदास तस्वीरें
कूल ओबामा की बिंदास तस्वीरें
"येस वी कैन" का नारा देकर सत्ता में आए बराक ओबामा की राष्ट्रपति की पारी खत्म गई है. लेकिन जब जब बिंदास नेताओं की बात होगी, तो ओबामा को उसमें जरूर गिना जाएगा. एक नजर ओबामा की निजी पलों पर.
तस्वीर: picture-alliance/White House/P. Souza
हर वक्त नजर में
बराक ओबामा शायद ऐसे इंसान हैं जिनकी सबसे ज्यादा तस्वीरें खींची गई हैं. लेकिन बेहद करीब जाने का मौका सिर्फ उनके निजी फोटोग्राफर पीट सूजा को मिला. यह तस्वीर 2012 की है. ब्राजील के खिलाफ बॉस्केटबॉल मैच के दौरान उन्हें "किस कैम" ने पकड़ लिया और दोनों ने कैमरे के लिए एक दूसरे को चूमा.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Pete Souza
ओबामा पर हमला
पीट सूजा की तस्वीरों में राष्ट्रपति का विनोदी स्वभाव भी दिखता है. इस तस्वीर में राष्ट्रपति ओबामा तीन साल के एक बच्चे के साथ दिख रहे हैं. खुद ओबामा ने बीते साल इसे अपनी सबसे बेहतरीन तस्वीर बताया.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Pete Souza
आंखों में आंखें
यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई. इंग्लैंड के नन्हे राजकुमार प्रिंस जॉर्ज खुद अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे. नन्हें राजकुमार से मिलने के लिए ओबामा भी खुद घुटने मोड़कर नीचे बैठ गए. ओबामा को जॉर्ज के माता पिता प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट ने डिनर पर बुलाया था.
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press/Pete Souza
राष्ट्रपति जी, जरा यहां आना
अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो झुकेंगे नहीं. ओबामा आम लोगों के संपर्क में बने रहना चाहते हैं. यही वजह है कि उनके ओवल ऑफिस में बीच बीच में बच्चों को बुलाया जाता है. और बच्चे तो बच्चे हैं, उनके सामने राष्ट्रपति क्या चीज है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Pete Souza
बिंदास राष्ट्रपति
ये तस्वीर ओबामा के बिंदासपन को दिखाती है. उन्हें चुटकी लेने के लिए भी याद किया जाता है. यह तस्वीर 2012 में ली गई थी. चुनाव अभियान से दौरान वह उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फुर्सत के दो पल बिता रहे थे.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Pete Souza
कैसे हो ब्रो?
समाज और आम लोगों के साथ ओबामा के सीधे जुड़ाव को इस तस्वीर से समझा जा सकता है. सूजा इसे अपनी पसंदीदा तस्वीरों में गिनते हैं.
तस्वीर: White House/Pete Souza
ऐतिहासिक फोटो
एक तस्वीर किसी की छवि के साथ क्या कर सकती है, इसका अंदाजा हम सब को है. जमैका से वापस लौटते समय राष्ट्रपति जैसे अपने विशेष विमान पर चढ़े उस वक्त सूजा ने यह तस्वीर खींची. सूजा ने अमेरिकी सीनेटर ओबामा के उदय पर एक किताब भी लिखी है. यह तस्वीर उसकी कवर फोटो है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Pete Souza
पारिवारिक शख्स
रिसेप्शन, आधिकारिक भोज या फिर ऑफिशियल विजिट, बराक ओबामा और फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा आए दिन ऐसे आयोजनों में होते हैं. लेकिन जब कभी फुर्सत मिलती है तो वे एक आम अमेरिकी परिवार की तरह रहते हैं. साथ में खाना और फिर टीवी पर साथ में मैच आदि कुछ देखना.
तस्वीर: Getty Images/White House/P. Souza
अंदर छुपा चंचल बच्चा
व्हाइट हाउस में दुनिया भर के राजनैतिक और कूटनैतिक फैसले करने के बाद राष्ट्रपति ओबामा अपने कुत्ते बो के साथ खेलने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं.
तस्वीर: White House/Pete Souza
दो दो हाथ
ओबामा बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी रह चुके हैं. कभी कभार कॉलेज या किसी इंवेंट में अगर उन्हें बॉस्केटबॉल खेलने का मौका मिलता है तो राष्ट्रपति चूकते नहीं हैं. वो जता देते हैं कि उनके भीतर का बॉस्केटबॉल प्लेयर आज भी जवान है.
तस्वीर: White House/Pete Souza
10 तस्वीरें1 | 10
पुलिस उसके पीछे भागी तो उसने पुलिस की गाड़ी पर भी गोली चलाई जिससे एक अन्य अफसर को चेहरे पर हल्की सी चोट आ गई. लेकिन पुलिस ने कई गोलियां दागीं और आखिरकार रहीमी पकड़ में आ गया. उसे सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ की कोशिश की लेकिन रहीमी शुरू में सहयोग नहीं कर रहा था.
भारतीय-अमरीकी वकील रवि बत्रा ने बताया, “बैंस ने विदेशियों और देश में मौजूद दुश्मनों से संविधान को बचाने के लिए ली जाने वाले नागरिक शपथ पर पूरी तरह अमल करने की हिम्मत दिखाई और इसी का नतीजा है कि चेल्सी प्रेशर कुकर बम धमाके के संदिग्ध को एक अन्य प्रवासी ने ही पकड़वाया, एक भारतीय-अमेरिकी सिख हीरो ने पकड़वाया.”
तस्वीरों में, दुनिया के 10 सबसे खतरनाक शहर
10 सबसे खतरनाक शहर
ये 10 जगह ऐसी हैं जहां दुनिया में सबसे ज्यादा कत्ल होते हैं. 2015 में ये दुनिया के सबसे खतरनाक शहर दर्ज हुए. वर्ल्ड एटलस डॉट कॉम के मुताबिक हर एक लाख लोगों पर यहां कितने लोग मारे जाते हैं, जानिए...
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Felix
नंबर 10
कोलंबिया के शहर कैली के लोग खुशमिजाज और साल्सा पसंद हैं लेकिन शहर मशहूर हो गया है कातिलों के कारण. यहां हर एक लाख लोगों पर 64.27 कत्ल हुए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Escobar
नंबर 9
दक्षिण अफ्रीकी शहर केप टाउन में हर एक लाख लोगों पर 65.53 कत्ल हुए.
तस्वीर: Public Domain
नंबर 8
पालमिरा दक्षिणी-पश्चिमी कोलंबिया में है. यहां 70.88 के औसत से लोग कत्ल हुए.
तस्वीर: AP
नंबर 7
वेनेजुएला का तीसरा सबसे बड़ा शहर वैलेन्सिया दुनिया का सातवां सबसे खतरनाक शहर है. यहां हर एक लाख लोगों पर 72.31 कत्ल हुए.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
नंबर 6
नंबर 6 पर है होंडुरस का शहर दिस्तरीतो सेंट्रल जहां कत्ल का औसत रहा 73.51.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
नंबर 5
वेनेजुएला की पेट्रो-कैपिटल मैटुरिन में एक लाख लोगों पर कत्ल का औसत 86.45 रहा.
तस्वीर: Reuters/C. Eduardo Ramirez
नंबर 4
अपनी हाई एनर्जी नाइट लाइफ के लिए मशहूर अकापुलको नंबर चार पर है. मेक्सिको के इस शहर में कत्ल का औसत रहा 104.73.
तस्वीर: P. Pardo/AFP/Getty Images
नंबर 3
अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सल्वाडोर ने हर एक लाख लोगों पर 108.54 कत्ल देखे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Cabezas
नंबर 2
सैन पेड्रो सुला, होंडुरस. यह पिछले साल पहले नंबर पर था. इस साल दूसरे नंबर पर आ गया. यहां हर एक लाख लोगों पर 111.03 कत्ल हुए.
तस्वीर: Imago/blickwinkel
नंबर 1
और दुनिया का सबसे खतरनाक शहर रहा वेनेजुएला की राजधानी कराकस. यहां हर एक लाख लोगों पर 119.87 कत्ल हुए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Barreto
10 तस्वीरें1 | 10
नेशनल सिख कैम्पेन नाम की संस्था ने भी बैंस के कदम को बहादुरी और साहस वाला काम बताया है. संस्था की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “एक सिख ने न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के धमाकों में शामिल एक आतंकवादी को पकड़वाया है. उन्होंने अपने इस कारनामे से बहुत से मासूम लोगों की जान बचाने में मदद की है और पुलिस और कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इसका पूरा श्रेय दिया. हरिंदर बैंस ने निश्चित पर वही किया जो अमेरिका में हर नागरिक को करना चाहिए. बहादुरी और साहस भरा कारनामा.”
न्यूयॉर्क के चेल्सी इलाके में शनिवार शाम फटे बम से 29 लोग घायल हो गए और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा. वहीं न्यूयॉर्क की ट्विन सिटी कहे जाने वाले न्यूजर्सी में भी शनिवार को ही कचरे के डिब्बे में एक पाइप बम फटा. इसे डिफ्यूज करने के लिए मरीन कॉर्प के अधिकारी वहां पहुंचते इससे पहले ही विस्फोट हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.