1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोविड-19: भारत के दूध कारोबारी भी प्रभावित

६ मई २०२०

दूध उत्पादन के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर दिन 50 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन होता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से दूध की मांग घटी है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Indien Landwirtschaft Milch Büffelkuh
तस्वीर: DW/S. Waheed

जयपुर जिले के दूदू तहसील के खडियाला गांव के किसान गणेश डाबला इन दिनों दूध की घटती मांग से बेहद चिंतित हैं. डाबला के घर में 7 भैंसें और तीन गाय हैं. हर रोज करीब 40 लीटर दूध निकलता हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह नियमित रूप से डेयरी तक सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं और निजी डेयरी भी कभी-कभी दूध लेने से मना कर दे रही है. डाबला कहते हैं, "हर रोज हमारे घर पर 40 लीटर दूध होता है. हमें कहा जा रहा है कि दूध की खपत कम हो गई है और इसलिए निजी डेयरी हमसे दूध नहीं ले रही है. सप्ताह में हमें दो दिन दूध सप्लाई डेयरी को बंद करनी पड़ती है और फिर चार-पांच दिन सप्लाई होती है." डाबला बताते हैं कि पहले दूध डेयरी को सप्लाई होता था और कुछ घर पर रख लिया जाता था लेकिन अब हाल यह है कि कुछ-कुछ दिन पूरा दूध घर पर ही रखना पड़ता है और ऐसे में खराब होने का भी डर रहता है. 

दूध उत्पादन के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर दिन 50 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन होता है. दूध उत्पादक किसान इसका एक बड़ा हिस्सा अपने इस्तेमाल के लिए रख लेता है और करीब 10 करोड़ लीटर दूध अलग-अलग सहकारी समितियों के जरिए बेच दिया जाता है, बाकी बचे दूध को खुदरा बाजार में बेचा जाता है. जैसे होटल, हलवाई और रेस्तरां इत्यादि. इससे उनके रोज के खर्च निकल आते हैं. किसान नेता रामपाल जाट कहते हैं इस वक्त पशुपालक और दूध कारोबारियों को संकट ने चारों ओर से घेर रखा है. उनके मुताबिक, "अनेक निजी डेयरियां मैदान छोड़ कर जा चुकी हैं. कई जगहों पर दूध उत्पादक किसानों को डेयरी से पैसे नहीं मिल रहे हैं. डेयरियों ने दूध तो ले लिया लेकिन अब पैसे नहीं दे रही हैं." साथ ही रामपाल जाट कहते हैं कि पशुओं का चारा महंगा हो गया है और उसकी उपलब्धता कठिन हो गई है.

लॉकडाउन का असर

उनके मुताबिक, "लॉकडाउन के कारण दूध की बिक्री पर बहुत अधिक असर पड़ा है. साथ ही साथ जानवरों का चारा महंगा हो गया है. यही नहीं जानवर अगर बीमार हो जाते हैं तो पशु चिकित्सक गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यही पशु चिकित्सक बीमार जानवरों को देखने के लिए पहले बहुत आसानी से आ जाते थे." डाबला जैसे किसानों का कहना है कि डेयरी वाले दूध की कीमत भी कम लगा रहे हैं और कई बार तो साफ तौर पर दूध लेने से मना कर दे रहे हैं. डाबला कहते हैं, "डेयरी को जिस दिन दूध नहीं चाहिए होता है वहां से मोबाइल पर दूध नहीं पहुंचाने का मैसेज आ जाता है." पंजाब के मनसा में दूध किसान सरबजीत बताते हैं, "हमारे ग्राहक मिले-जुले हैं जैसे कि खुदरा ग्राहक भी हैं और हम कलेक्शन सेंटर को भी दूध देते हैं. कलेक्शन सेंटर ने दूध के दाम कम कर दिए हैं जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है."  

लॉकडाउन की वजह से पशु चारा महंगा हुआ.तस्वीर: DW/S. Waheed

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित टेस्टी डेयरी स्पेशियलिटीज के चेयरमैन अतुल मेहरा डीडब्ल्यू से कहते हैं, "जब लॉकडाउन हुआ था तो दूध को जरूरी चीजों में रखा गया था, लेकिन शुरू में कलेक्शन सेंटर में पहुंचने में लोगों को दिक्कतें पेश आई थी. उस समय में दूध को कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाने के लिए किसान भी घर से थोड़ा कम निकला. जिसका असर देखने को मिला." सरबजीत का कहना है कि ऐसे किसानों को ज्यादा नुकसान हो रहा है जो पूरी तरह से कलेक्शन सेंटर पर निर्भर रहते हैं.

लॉकडाउन की वजह से निजी डेयरी, हलवाई और रेस्तरां में फुटकर खरीद प्रभावित होने से इस क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है. पहले जहां किसान निजी डेयरी से लेकर रेस्तरां, बेकरी, हलवाई को दूध सप्लाई कर देते थे वहीं अब उन्हें लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार करना पड़ रहा है. शहरों में मिठाई की दुकानें, रेस्तरां, होटल, शादी और अन्य कार्यक्रम नहीं होने के कारण मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अतुल मेहरा के मुताबिक, "गर्मी के मौसम में दूध की खपत के कई कारण हैं, जैसे कि शादी, होटल-रेस्तरां में इस्तेमाल, आइसक्रीम उत्पादन और मिल्क शेक उत्पादन, लेकिन लॉकडाउन की वजह से भारी मांग ठप्प हो गई है. बच्चे स्कूल-कॉलेज जाने के पहले दूध पीकर जाते थे लेकिन अब वह भी बंद है." साथ ही मेहरा बताते हैं कि घर-घर दूध सप्लाई करने वाले को लेकर भी चिंता बढ़ी है, लोग संक्रमण के डर से रोजाना दूध लेने से हिचक रहे हैं. मेहरा कहते हैं, "बाहरी संपर्क से बचने के लिए लोग दूध खरीदने से हिचक रहे हैं. हमें इसका भी समाधान निकालना पड़ेगा."

खर्च भी नहीं निकल रहा किसानों का

रामपाल जाट कहते हैं कि पशुपालकों और दूध कारोबारियों के जो रोज के खर्च दूध बेचकर पहले आसानी से निकल जाया करते थे, वह निकलना बंद हो गए हैं. गांव में भी दूध का उत्पादन अधिक होने से मांग कम हो गई है और पशुपालकों को रोज रोज की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डाबला बताते हैं कि जानवरों का चारा नहीं मिल रहा है और मिल भी रहा है तो वह महंगा मिल रहा है. डाबला कहते हैं उन्होंने अपने जीवन में दूध का ऐसा हाल होते नहीं देखा, वह कहते हैं, "दूध की पैदावार तो बढ़ गई है लेकिन हम किसानों को फायदे की जगह भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है." दूध उत्पादन का करीब 30 फीसदी हिस्सा पनीर, खोया, दही के लिए भी इस्तेमाल होता है. कुछ प्रतिशत दूध का इस्तेमाल पाउडर बनाने के लिए भी होता है. ऐसे में मांग ना के बराबर होने से किसानों की आय पर गहरी चोट लगी है और वे पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात सामान्य होने पर निर्भर हैं. एक अनुमान के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से देश के 10 करोड़ दुग्ध उत्पादकों पर मंदी के बादल छा गए हैं.

 

काम दाम पर दूध बेचने को मजबूर किसान.तस्वीर: DW/S. Waheed

दूध ही नहीं फल, सब्जी, मीट और पॉल्ट्री जैसे कृषि और सहयोगी क्षेत्रों के उत्पादों को लॉकडाउन की भारी मार से गुजरना पड़ रहा है. मांग घटने और ट्रांसपोर्ट और भंडारण की समस्या के चलते इन उत्पादों के किसानों को हजारों करोड़ के नुकसान की आशंका है. हालांकि कुछ राज्य किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं और अतिरिक्त दूध खरीदकर मिल्क पाउडर भी बना रहे हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड पशु चारे के उत्पादन में काम आने वाली सामग्री की कमी से निपटने के लिए ग्रामीण इलाकों में पशुचारा प्लांट को स्थानीय सामग्री इस्तेमाल करने की तकनीक और तरीके बता रहा है. 

देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण खत्म होने के बाद ही दूध किसानों के हालात सामान्य होने की संभावना है. अतुल मेहरा को उम्मीद है कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सबसे पहले डेयरी इंडस्ट्री और दूध किसान को हालात सामान्य होने का लाभ मिलेगा और यह उद्योग फिर से गति पकड़ेगा.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें