पिछले कुछ सालों में भारत में उभरे 'कूल जनरेशन' का फैशन सेंस कॉपी करना हो तो साइड स्वेप्ट या फेड हेयरस्टाइल रखिए, रेट्रो राउंड सनग्लासेज लगाइए या फिर हुडी और रिप्ड एंकल लेंथ जींस के साथ स्पोर्ट्स शू या लोफर्स पहन लीजिए.
विज्ञापन
पिछले महीने भारत में एक 17 साल की लड़की की उसके पहनावे के लिए हत्या के बाद जबरदस्त गुस्सा दिखा. उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले की इस लड़की की हत्या उसके रिश्तेदारों ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने जींस पहनी थी. लेकिन यह इलाके की आम तस्वीर नहीं है. एक ओर उत्तरप्रदेश के इस इलाके में अब भी लड़कियों का जींस पहनना मना है, वहीं नेहा के घर से सिर्फ पचास किमी दूर पड़ोसी जिले गोरखपुर में नेहा की उम्र की ही लड़कियां न सिर्फ लेटेस्ट फैशन फॉलो कर रही हैं बल्कि इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर बनने की ओर कदम भी बढ़ा चुकी हैं.
ज्यादातर मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाली ये टीनएज लड़कियां स्कूलों के पास, पार्क में या सड़कों पर इंस्टाग्राम रील्स बनाती देखी जा सकती हैं. कभी मौसम सही नहीं रहा तो ये अपने कमरे में या घर की छतों पर ही लेटेस्ट ट्रेंड के वीडियो बना लेती हैं लेकिन मजाल जो कभी कंटेट सही समय पर पोस्ट न हो पाए. पहले ये अपना ज्यादातर कंटेंट टिकटॉक पर पोस्ट करती थीं लेकिन पिछले साल चीन के साथ सीमा तनाव के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक को बैन कर दिया.
फैशन से लेकर राजनीति तक: मिलिए जर्मनी के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों से
जर्मनी में कई युवाओं को अपने ऑनलाइन आइडलों की नकल करना बहुत पसंद है. जानिए ऐसा क्या करते हैं जर्मनी के सबसे मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर.
बियांका के यूट्यूब चैनल को "बीबीजब्यूटीपैलेस" के नाम से जाना जाता है. उनकी कोशिश सोशल मीडिया पर एक आम लड़की की छवि बनाने की रही है और इस कोशिश में उन्हें काफी सफलता हासिल हुई है. उनकी संपत्ति 36 लाख डॉलर के आस पास होने का अनुमान है, जो उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो, इंस्टाग्राम पर विज्ञापन और अपने सौंदर्य ब्रांड से कमाई है. यूट्यूब पर उनके 60 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 80 लाख फॉलोवर.
तस्वीर: Jens Kalaene/dpa/picture alliance
यूनिस जारु
यूनिस जारु जर्मनी के सबसे सफल टिकटॉक सितारा हैं. उनके दो खाते हैं जिन्हें मिला कर उनके कुल तीन करोड़ फॉलोवर हैं. वो काफी रंगीन वीडियो चढ़ाते हैं और साथ में अपने 'डीआईवाई' या 'खुद से करो' वीडियो भी चढ़ाते हैं. मार्च 2020 में उन्होंने एक महीने तक लगातार अपने सही फॉलोवरों का मनोरंजन किया.
तस्वीर: Bernd Kammerer/dpa/picture alliance
पामेला रीफ
फिटनेस इन्फ्लुएंसर पामेला रीफ के खिलाफ 2020 में छिपा कर विज्ञापन करने का मुकदमा लाया गया था जिसे वो हार गयी थीं. अदालत ने कहा था कि इंस्टाग्राम पर विज्ञापन को विज्ञापन बताया जाना चाहिए, भले ही वो निशुल्क लगने वाली अनुशंसा ही क्यों ना हो. हालांकि इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके सभी वीडियो की लोकप्रियता बढ़ गई.
लीजा और लेना मैंटलर ने 13 साल की उम्र से ही लिप-सिंकिंग और डांस के वीडियो म्यूजिकल.एलवाई नाम के मंच पर चढ़ाने शुरू कर दिए थे. बाद में यही मंच टिकटॉक बन गया और यह दोनों उस पर काफी सफल हो गए. मार्च 2019 में दोनों ने सुरक्षा कारणों से खुद को टिकटॉक से हटा लिया, लेकिन मई 2020 में वे वापस आ गए.
तस्वीर: Clemens Bilan/Getty Images
ग्रोंख
ग्रोंख का असली नाम एरिक रेंज है. वो गेमिंग के क्षेत्र के पुराने खिलाड़ी हैं और उसके सबसे सफल इन्फ्लुएंसरों में से भी हैं. यूट्यूब पर 2010 से ही उनका एक चैनल है और दो सालों तक सभी जर्मन चैनलों में उनके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर थे. उन्हें उनके "लेट्स प्ले" वीडियो के लिए जाना जाता है जो उन्होंने खुद पर ही वीडियो गेम खेलते हुए फिल्माए थे. ग्रोंख स्ट्रीमिंग चैनल ट्विच पर भी काफी लोकप्रिय हैं.
तस्वीर: Christoph Hardt/Future Image/imago images
स्टेफनी गीसिंजर
फैशन, सौंदर्य और यात्रा वो सभी विषय हैं जिन्हें इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले पसंद करते हैं और स्टेफनी यह बात अच्छी तरह से जानती हैं. वो इन सभी विषयों पर जर्मनी की चोटी की इन्फ्लुएंसरों में से हैं. 2014 में "जर्मनी के अगले टॉप मॉडल" का खिताब मिला था, लेकिन आज कल तो कैटवॉक पर कम ही देखी जाती हैं. उन्होंने अपने ही सस्टेनेबल फैशन लेबल की शुरुआत भी की है.
रीजो एक यूट्यूबर हैं और वो मनोरंजन के अलावा राजनीतिक वीडियो भी बनाते हैं. 2019 में उनके वीडियो "सीडीयू का विनाश" ने जर्मनी में सनसनी पैदा कर दी थी. उसे 1.8 करोड़ बार देखा गया था और यूट्यूब का कहना था कि वो जर्मनी में उस साल का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो था. यह दिखता है कि रीजो जैसे यूट्यूबर कितने प्रासंगिक हो गए हैं.
तस्वीर: Privat/dpa/picture alliance
मारी नासेमान
मारी सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करने वाले सबसे लोकप्रिय इन्फ्लुएंसरों में से हैं. वो अपने ब्लॉग "फेयरनॉल" पर सस्टेनेबल फैशन के बारे में लिखती हैं. उन्हें एक "सेंस-इन्फ्लुएंसर" कहा जाता है, यानी एक ऐसी इन्फ्लुएंसर जो अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल उन विषयों पर चर्चा करने के लिए करती है जो उसे अहम और सार्थक लगते हैं. जैसे सस्टेनेबिलिटी, फेमिनिज्म या वेगन न्युट्रिशन. - मारिया जॉन सांचेज
सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी लगभग पूरे भारत में फैल चुके इस ट्रेंड का हिस्सा हैं. 'जेन जी' (साल 1995 के बाद पैदा हुए) और 'जेन अल्फा' (साल 2010 के बाद पैदा हुए) कहे जाने वाले ये नौजवान और टीनएज लड़के-लड़कियां हर लेटेस्ट ट्रेंड से वाकिफ हैं. वैसे इस 'कूल जनरेशन' का बेसिक फैशन सेंस कॉपी करना हो तो साइड स्वेप्ट या फेड हेयरस्टाइल रखिए, रेट्रो राउंड सनग्लासेज लगाइए फिर हुडी और रिप्ड एंकल लेंथ जींस के साथ स्पोर्ट्स शू या लोफर्स पहन लीजिए. बस, आप भी इनकी तरह कूल बन जाएंगे. फिर भी इनकी तरह कॉन्फिडेंट हो पाएं ये जरूरी नहीं है.
तो कहां से आता है ये कॉन्फिडेंस? इस सवाल के जवाब में साइकोलॉजिस्ट हिमानी कुलकर्णी कहती हैं, "कॉन्फिडेंस की वजह काफी हद तक टीनएज है क्योंकि इस दौरान खुद को जाहिर करने की इच्छा बहुत ज्यादा होती है. तब इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं. और हम सभी के अंदर किसी न किसी तरह की क्रिएटिविटी छिपी है लेकिन सबके पास अपना हुनर दिखाने के लिए बड़े स्टेज उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में इंस्टा रील्स और टिकटॉक जैसे माध्यमों ने इन्हें एक प्लेटफॉर्म दिया है. थोड़ा कॉन्फिडेंस इन माध्यमों ने भी बढ़ाया है."
कैसे फॉलो करते हैं फैशन और ट्रेंड
यूं तो इनके सनग्लासेज और हेयरस्टाइल में आपको 'के-पॉप स्टार्स' का प्रभाव दिखेगा लेकिन इनमें से ज्यादातर लोकल इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स से इंफ्लुएंस्ड हैं. हर पीढ़ी के अपने हीरो होते हैं. वैसे ही इनके हीरो हैं, रियाज अली, फैसल शेख उर्फ फैजू, निशा गुरगैन, जन्नत जुबैर, आवेज दरबार और कई लाखों-करोड़ों की फैन फॉलोइंग रखने वाले इंस्टाग्रामर. ये सभी दुनिया भर के बेहतरीन फैशन को भारत में घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
दिल्ली की 13 साल की अंजनी हों, देवरिया के 15 साल के मोहम्मद फैज सिद्दिकी उर्फ फैज या कानपुर की 21 साल की प्रियांशी गुप्ता. इंस्टाग्राम के इन सभी बड़े सितारों के नाम इनकी जबान पर रहते हैं. ये सभी नए फैशन और ट्रेंड की जानकारी भी इंस्टाग्राम से ही हासिल करते हैं. हालांकि अंजनी कहती हैं, उनकी नजर दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस के स्टार्स पर भी रहती है.
द स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया
03:37
नहीं करनी है मॉडलिंग-एक्टिंग
कानपुर की रहने वाली प्रियांशी गुप्ता फिलहाल एमए कर रही हैं. एक साधारण परिवार से आने वाली प्रियांशी अपना खर्च खुद उठाने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं और अपने भाई, मां और मौसी के साथ भी इंस्टा रील्स बनाती हैं. हालांकि मॉडलिंग और एक्टिंग की राह पर जाने के बजाए वे टीचिंग लाइन में जाना चाहती हैं.
फैज फिलहाल पड़ोसी जिले गोरखपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं और मां गृहणी हैं. वे भी आगे मॉडलिंग या एक्टिंग करने के बजाए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं. इसी तरह अंजनी को भी एक्टिंग पसंद तो है लेकिन वे कहती हैं, "एक्टर नहीं बनी तो डॉक्टर बनूंगीं."
साइकोलॉजिस्ट हिमानी कुलकर्णी कहती हैं, "भारत में नेपोटिज्म और स्ट्रगल को लेकर कहानियां इतनी आम हैं कि लोग पूरे विश्वास के साथ एक्टर बनने की बात नहीं कह पाते. लेकिन दूसरों को अपना हुनर दिखाकर जरूर जानना चाहते हैं कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं."
कंटेंट में धार्मिक और जातीय टच
इन इंस्टा रील्स और वीडियोज में धार्मिक, जातीय और अस्मितावादी कंटेट भी होता है. 21 साल की उम्र से ही वीडियो बनाते आ रहे मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के राजा कहते हैं, "मेरे वीडियो आदिवासी कल्चर के इर्द-गिर्द होते हैं. आदिवासी कल्चर के अलावा वीडियोज में 'प्यार-मोहब्बत' और 'हल्की-फुल्की छेड़छाड़' भी होती है." इसी तरह हिंदी महीने सावन में बनाए वीडियोज में प्रियांशी के माथे पर चंदन तिलक लगा रहता है.
इस पर हिमानी कहती हैं, "जो बातें जेन जी और जेन अल्फा के बच्चे अपने वीडियोज में कर ले रहे हैं वो मिलेनियल्स (साल 1980 के बाद पैदा हुए लोग) के लिए भी कहनी मुश्किल थी. रिश्तों, जेंडर और भविष्य ही नहीं अस्मिता पर भी ये कंटेट क्रिएटर स्पष्ट तौर पर अपनी सोच रख रहे हैं. इन रील्स में 'जिंदगी क्या है', 'दोस्ती क्या है', 'प्यार क्या है' जैसी बातें आम है. उनके पास भले ही शब्द न हों लेकिन कविताओं, गीतों के जरिए वे अपनी सोच को सामने रख रहे हैं."
हालांकि हिमानी यह भी कहती हैं कि कंटेंट क्रिएटर 30-40 फीसदी ऐसा कंटेंट अपने विचार और भावना के चलते बनाते हैं. ऐसे कंटेट बनाने के पीछे 60-70 फीसदी वजह इसका दर्शकों को पसंद आना होता है."
विज्ञापन
परिवार का पूरा सपोर्ट
हमने जिन इंस्टाग्रामर से बात की उनमें से ज्यादातर कहते हैं कि उन्हें परिवार से पूरा सपोर्ट मिलता है और कोई रोकटोक नहीं होती. फैज कहते हैं, "कभी-कभी नंबर इधर-उधर हो जाते हैं लेकिन घर पर डांट नहीं पड़ती." अभी 8वीं क्लास में पढ़ने वाली अंजनी तो साफ-साफ कहती हैं, "जितना समय पढ़ाई पर लगाती हूं, उतना ही इंस्टाग्राम पर भी देती हूं. क्लास में टॉपर तो नहीं हूं लेकिन खराब मार्क्स भी नहीं आते."
ये कंटेंट क्रिएटर अपनी प्राइवेसी को लेकर भी बहुत सजग हैं. गोरखपुर की ज्यादातर लड़कियों ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर रखा है और दिल्ली की अंजनी बताती हैं कि उनका मुख्य अकाउंट प्राइवेट है और आम इंस्टाग्राम सर्फिंग के लिए वे एक फेक इंस्टा आईडी का इस्तेमाल करती हैं.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले सितारे
सोशल मीडिया पर आज कल हर कोई दिखता है चाहे सेलेब्रेटी हों या आम लोग. कई जाने माने चेहरे अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन कम ही स्टार्स हैं जिनके करोड़ों दीवाने हैं. एक नजर उन सेलेब्रेटीज पर जिनके मिलियन फॉलोअर्स हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
इंस्टाग्राम
जी हां सुन कर तो अजीब लगेगा लेकिन खुद इंस्टाग्राम ने सभी सेलेब्रेटीज को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजीशन ले ली है. इंस्टाग्राम के 38.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम आमतौर पर आईजी या इंस्टा के रुप में जाना जाता है. ये फेसबुक के स्वामित्व वाली अमेरिकी फोटो और वीडियो वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. Dovarganes
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसा नाम है जिसे फुटबॉल जगत में हर कोई जानता है. करोड़ों लड़कियां उनकी दीवानी हैं, लेकिन इनकी लोकप्रियता सिर्फ असल जीवन में नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी है. कई सेलेब को पीछे छोड़ते हुए ये नंबर दो के पायदान पर हैं और क्रिस्टियानो के 26.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं. क्रिस्टियानो इंस्टाग्राम पर अकसर अपने परिवार और फुटबॉल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं.
तस्वीर: Getty Images
अरियाना ग्रांडे
जी हां तीसरे नंबर पर हैं एक लोकप्रिय अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री अरियाना ग्रांडे. अरियाना काफी प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 22.4 करोड़ फॉलोवर्स है. यही नहीं ये इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं. वो ज्यादातर अपनी सोलो (सिंगल) फोटोस इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Everett Collection/Tsuni
ड्वेन जॉनसन
हॉलीवुड के ‘द रॉक’ उर्फ ड्वेन जॉनसन इकलौते पहलवान व एक्टर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 22 करोड़ फॉलोवर्स हैं. ड्वेन को अब तक के महान कुश्तीबाजों में से गिना जाता है. उन्होंने कई जानी मानी फिल्मों में काम किया है जैसे ‘द स्कोर्पियन किंग’ ‘द रनडाउन’, ‘बी कूल’. हाल ही में 2017 में रॉक ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बेवाच में भी काम किया था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Shotwell
काइली जेनर
सोशल मीडिया की बात हो और काइली जेनर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. काइली इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. इनके अब तक 21.8 करोड़ फॉलोवर्स हैं. काइली अमेरिकी मीडिया परसनैलटी , सोशलाइट, मॉडल और बीजनेसवूमन हैं. ये अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं लेकिन लोकप्रियता में इन्होंने अपनी सभी बहनों को पीछे छोड़ दिया है. वो इंस्टा पर खुद की और अपने निजी जीवन की कई तस्वीरें शेयर करती हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Winkelmeyer
सेलेना गोमेज
सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट की सूची में सेलेना गोमेज का नाम शुमार है. सेलेना अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री हैं. उनके इंस्टा पर 21.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: dpa
किम कर्दाशियन
किम पूरी दुनिया में जानी मानी हस्ती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टा पर अक्सर सेक्सी अंदाज में दिखती हैं. किम काइली जेनर की बड़ी बहन हैं. वे अपने मॉडलिंग, प्राईवेट लाईफ के साथ-साथ कुछ पुरानी पारिवारिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 20.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के पेशेवर फुटबॉलर हैं. यूरोप हो या कोई और देश इनका नाम बच्चे बच्चे जानते हैं. फुटबॉल जगत में तो इन्होंने शोहरत पाई ही है साथ ही ये इंस्टाग्राम पर भी ये काफी लोकप्रिय हैं. मेसी के इंस्टाग्राम पर 18.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Christophe Ena/AP/picture alliance
बियॉन्से नॉलेस
इस लिस्ट में अगला नाम है बियॉन्से का है. वे अमेरिकी गायिका, गीतकार, अभिनेत्री, निर्देशक और रिकॉर्ड निर्माता हैं. इंस्टाग्राम के टॉप दस में ये नंबर नौ पर है और इनके 18.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Chris Pizzello/Invision/AP/picture alliance
जस्टिन बीबर
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जस्टिन बीबर का भी नाम इस लिस्ट में है. जस्टिन पॉप की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना पहला स्टूडियो एल्बम माई वर्ल्ड 2.0 (2010) रिलीज किया था और इस अल्बम के गाने "बेबी" से रातों रात लोकप्रियता हासिल कर ली थी. जस्टिन के इंस्टाग्राम पर 16.4 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Cindy Ord/Getty Images for MTV
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टा फॉलोविंग के मामले में 23वें स्थान पर हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर भी क्रिकेट की तरह सेंचुरी लगा दी है यानी विराट के 10 करोड़ फॉलोवर्स हैं. ये एक इकलौते भारतीय क्रिकेट स्टार हैं जिनका नाम इंस्टाग्राम के टॉप लिस्ट में शामिल है.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस ऐसी अगली भारतीय हैं जिन्होंने अपने फैंस का दिल जीत कर इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोवर्स बनाए हैं. प्रियंका एक ऐसा नाम हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी मशहूर है. उनके 6 करोड़ इंस्टा फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Maurizio Gambarini/dpa/picture alliance
श्रद्धा कपूर
ये नाम आपको थोड़ा चौंका देगा, लेकिन बॉलीवुड की कई जानी मानी अभिनेत्रिओं को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं इंस्टाग्राम की टॉप सूची में सिर्फ तीन भारतीयों का नाम शुमार है जिसमें से एक हैं श्रद्धा. इनके 5.8 करोड़ इंस्टा फॉलोवर्स हैं.