1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जादू की झप्पी का गिनीज रिकॉर्ड

ईशा भाटिया२५ मई २०१६

एक मिनट में सबसे ज्यादा लोगों को गले लगाने का गिनीज रिकॉर्ड भारत के कृष्ण कुमार ने अपने नाम किया है. वीडियो में देखें, कैसे उन्होंने 60 सेकंड में 79 बच्चों को गले लगाया.

तस्वीर: imago/Westend61

कृष्ण कुमार के इस रिकॉर्ड के लिए उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में 88 बच्चों को कतार में खड़ा किया गया. इनमें से केवल पांच ही ऐसे थे जो कृष्ण की बाहों में ना आ पाए. हालांकि 83 में से चार झप्पियों को अयोग्य माना गया. गिनीज बुक के कर्मचारियों ने कहा कि शर्त ठीक से गले लगाने की थी, यानी सामने वाले को ठीक से दोनों बाहों में लेने की.

लेकिन चार लोग ऐसे थे, जिनके साथ कृष्ण का बस सर टकराया और वे आगे चल दिए. पर खुशखबरी यह है कि इस चूक के बाद भी कृष्ण कुमार रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे. पिछ्ला रिकॉर्ड 2014 में ऑस्ट्रेलिया की कैरी बिकमोर ने बनाया था. उन्होंने 60 सेकंड में 77 लोगों को गले लगाया और कृष्ण उनसे दो अधिक झप्पियां देने में कामयाब रहे. अपना आवेदन भरते हुए उन्होंने लिखा था कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को वे दुनिया की सबसे बड़ी इंसानी उपलब्धि मानते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें