1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
शिक्षा

जर्मनी में भारतीय स्टूडेंट्स के लिए बड़े काम की वेबसाइट

१० जनवरी २०१७

जर्मनी में पढ़ने वाले और पढ़ने की इच्छा रखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की मदद के लिए दूतावास की वेबसाइट खूब चर्चित है. और स्टूडेंट्स की खूब मदद हो रही है.

Deutschland Potsdam Indische Partnerschaft Wissenschaft Gurjit Singh
जर्मनी में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंहतस्वीर: Indische Botschaft

जर्मनी में पढ़ने के इच्छुक भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले छह साल में जर्मनी आने वाले भारतीय छात्रों की तादाद तीन गुना हो गई है. ज्यादातर भारतीय छात्र वैज्ञानिक और तकनीकी रिसर्च के क्षेत्रों में हैं. इन छात्रों की मदद के लिए जर्मनी में भारतीय दूतावास की एक वेबसाइट भी है. www.indianstudentsgermany.org नाम के इस वेब पोर्टल के जरिए बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास स्टूडेंट्स की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है. दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस वेबसाइट के चार मुख्य मकसद हैं जिनमें भारतीय मिशन तक स्टूडेंट्स की पहुंच बनाना अहम है.

यह भी देखिए, जर्मनी में पढ़ने की 10 वजह

जर्मनी में भारतीय स्टूडेंट्स के कई संगठन भी हैं जो अलग अलग शहरों या इलाकों में काम कर रहे हैं. इस वेबसाइट के जरिए भारतीय मिशन इन सभी संस्थाओं को साथ लाने की कोशिश भी कर रहा है. वेबसाइट पर कई ऐसी सामान्य जानकारियां उपलब्ध हैं जो आमतौर पर कहीं मिलती नहीं, लेकिन भारत से जर्मनी आने वाले छात्रों के लिए बहुत काम की होती हैं. यानी जो स्टूडेंट्स जर्मनी में पढ़ रहे हैं वे तो इस वेबसाइट से मदद पा ही सकते हैं, ऐसे स्टूडेंट्स के लिए भी वेबसाइट पर बहुत जानकारी है जो अभी जर्मनी में पढ़ने के बारे में सोच रहे हैं. मसलन रहने की जगहों के बारे में, इंटर्नशिप और स्कॉलरशिप के मौकों की भी जानकारियां हैं. इसके अलावा वेबसाइट पर एक पन्ना वेकंसियों का भी है. यानी जर्मनी में भारतीय स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध मौके भी यहां बताए गए हैं.

जानिए, कैसे पूरा करें यूरोप में पढ़ने का सपना

वेबसाइट पिछले कुछ महीनों में खासी कामयाब रही है. अब स्टूडेंट्स फेसबुक पेज आदि के जरिए सीधे अधिकारियों से बात कर अपनी समस्याएं सुलझा रहे हैं. 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स की समस्याएं फेसबुक या ईमेल से ही हल की जा चुकी हैं. नवंबर में भारतीय स्टूडेंट्स के संगठनों का एक वेबीनार भी आयोजित किया गया जहां लोग एक दूसरे से बात कर पाए. 16 स्टूडेंट्स असोसिएशंस आईएसजी प्लैटफॉर्म से जुड़ चुकी हैं. 2600 से ज्यादा स्टूडेंट्स सीधे यहां रजिस्टर हो चुके हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें