पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए पुरुषों के साथ मारपीट और लूटपाट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी समलैंगिक पुरुषों को ऐप के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करते थे.
विज्ञापन
गुजरात की अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि उसने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो समलैंगिक लोगों को निशाना बनाता था और लूटपाट करता था. भारत में गे सेक्स अब एक आपराधिक श्रेणी में नहीं आता है लेकिन भारतीय समाज में बहिष्कार या मजाक बनने के डर से एलजीबीटी समुदाय के कई लोग अपनी पहचान गुप्त रखना पसंद करते हैं. इसी कारण वे इस तरह के गैंग के लिए आसान शिकार बन जाते हैं.
अहमदाबाद पुलिस के अधिकारी जेपी जडेजा ने बताया, "गिरफ्तार किए गए लोगों ने कम से कम 15-20 लोगों को लूटने की बात कबूल की है. पिछले चार महीनों में आरोपियों ने लूटने के लिए एक ही तरीके का इस्तेमाल किया है."
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ग्रिंडर का इस्तेमाल संभावित पीड़ितों को खोजने के लिए किया और सुनसान इलाकों में ले जाकर मारा पीटा या फिर कुछ मामलों में जबरन बैंक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराए.
पुलिस का कहना है कि आरोपी को लगता था कि पीड़ितों की पसंद उजागर हो जाएगी और इस वजह से शिकायत नहीं करेंगे, लेकिन एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर दी. इस मामले पर ग्रिंडर के अधिकारियों ने इससे जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया है. भारत: कब मिलेगा समलैंगिक विवाह का अधिकार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2018 में समलैंगिक सेक्स पर औपनिवेशिक युग के प्रतिबंध को खत्म करने के बावजूद भारत में समलैंगिक विवाह अवैध हैं. भारत में एलजीबीटी+ समुदाय के लोगों को उम्मीद थी कि फैसले के साथ शादी और गोद लेने सहित अधिक समान अधिकारों का रास्ता साफ होगा. देश में धार्मिक और रूढ़िवादी सोच वाले लोग इस तरह के संबंधों का विरोध करते आए हैं.
सीके/एए (रॉयटर्स)
किसिंग सीन के कारण बैन हुई फिल्म
एंजेलिना जोली, गेमा चान, सलमा हाएक और ब्रायन टाइरी हेनरी जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘इटरनल्स’ को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया. वजह है एक किसिंग सीन.
तस्वीर: Marvel Studios/imago images
किसिंग सीन के कारण प्रतिबंध
ऑस्कर जीत चुकीं निर्देशक क्लोई जाओ की फिल्म इटरनल्स में एलजीबीटीक्यू किरदार दिखाए गए हैं. समलैंगि किरदार किस भी करते नजर आते हैं.
तस्वीर: Marvel Studios/imago images
सऊदी अरब, कतर, कुवैत
खाड़ी देशों में समलैंगिकता अपराध है, इसलिए यह सीन वहां बर्दाश्त नहीं किया गया. हालांकि सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म मील का पत्थर है. इसमें किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की खूब विविधता है. अनेक अश्वेत कलाकार हैं और पहली बार एक बहरी सुपरहीरो भी नजर आई.
तस्वीर: Marvel Studios/imago images
ऑनलाइन भी नफरत
फिल्म में अश्वेत समलैंगिक किरदार को किस करते देख काफी लोग नाराज हुए हैं. आईएमडीबी और अन्य वेबसाइटों को अपने रिव्यू सेक्शन को ही बंद करना पड़ा क्योंकि हजारों की तादाद में एक-एक स्टार दिया जा रहा था, जबकि फिल्म सिनेमा में आई भी नहीं थी.
तस्वीर: Marvel Studios/imago images
‘ज्यादा ही विविधता है’
आलोचक कहते हैं कि फिल्म में ज्यादा ही विविधता दिखाई गई है. न्यूज साइट इनसाइडर का कहना है कि कई बार पहले भी ऐसा हो चुका है जब विविधता भरी फिल्मों जैसे स्टार वॉर्स और कैप्टन मार्वल को जानबूझकर खराब रेटिंग दी गई.
तस्वीर: Walt Disney Co./Courtesy Everett Collection/picture alliance
कई अनूठे प्रयोग
फिल्म में कई अनूठे प्रयोग किए गए हैं जैसे कि एक नई साइन लैंग्वेज जिसे पहली बहरी कलाकार लॉरेन रिडलॉफ ने इस्तेमाल किया है. टेकरेडार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने किरदार के लिए उन्होंने यह नई संकेत भाषा तैयार की थी.
तस्वीर: Marvel Studios/imago images
पहला दक्षिण भारतीय सुपरहीरो
फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर कुमैल नानजियानी ने सुपरहीरो किंगो का किरदार निभाया है, जो मार्वल फिल्म का पहला दक्षिण भारतीय सुपरहीरो है.