1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पाकिस्तान गई सिख महिला ने अपनाया इस्लाम

२० अप्रैल २०१८

पंजाब के होशियारपुर जिले की एक महिला ने पाकिस्तान में अधिकारियों को अपना वीजा बढ़ाने की अर्जी भेजी है. गुरुद्वारा पंजा साहेब के दर्शन करने गई इस महिला ने कथित रूप से इस्लाम अपना लिया है और वहां निकाह भी कर लिया है.

Symbolbild Frau mit Kopftuch
तस्वीर: picture-alliance/dpa

31 वर्षीय किरण बाला के परिवार का आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान में जबरन रखा जा रहा है और कहीं से भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. 12 अप्रैल को यह महिला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की एक जत्थे के साथ पाकिस्तान के लिए रवाना हुई. 16 अप्रैल को वह लापता हो गईं. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्टों के अनुसार 16 अप्रैल को ही किरण बाला ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर कहा कि उनका वीजा बढ़ा दिया जाए क्योंकि भारत में उनकी जान को खतरा है.

इस चिट्ठी में कहा गया है कि उन्होंने इस्लाम अपना लिया है और अपना नाम आमना बीबी रख लिया है. साथ ही उन्होंने लाहौर स्थित एक व्यक्ति मुहम्मद आजम के साथ निकाह भी कर लिया है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार चिट्ठी में नाम आमना और नीचे किए गए दस्तखत में नाम अमीना लिखा गया था.

वहीं भारत में महिला के ससुर तरसेम सिंह ने आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ लग गई हैं और उन्हें जबरन मजहब बदलने और शादी करने पर मजबूर किया गया. उनका यह भी कहना है कि शायद किरण बाला की मुलाकात इस व्यक्ति से फेसबुक पर हुई क्योंकि पिछले एक महीने से वह फेसबुक पर काफी समय बिता रही थीं. सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल को उन्होंने अपनी बहू को अमृसतर में एसजीपीसी के दफ्तर में छोड़ा था, जहां से दो दिन बाद श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ. 21 अप्रैल को इन्हें भारत वापस लौटना है. महिला का वीजा भी 21 अप्रैल तक ही वैध है. सिंह के अनुसार उन्हें अब तक ना तो एसजीपीसी की ओर से और ना ही भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी मिली है.

सिख श्रद्धालुओं का यह दौरा पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में है. भारत से करीब 1800 लोग बैसाखी का पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान गए हुए हैं. इस दौरान पाकिस्तान द्वारा भारतीय लोगों के रास्ते में खालिस्तान के पोस्टर लगाने की रिपोर्टें सामने आईं. सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़े स्वर में पाकिस्तान से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने को कहा. मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप ना करे और ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे भारत की संप्रभुता पर बुरा असर पड़े.

इस बीच महिला के निकाह का वीडियो भी इंटरनेट में चल रहा है जिसमें निकाहनामा भी देखा जा सकता है. किरण बाला के पति की 2013 में एक सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी. भारत में उनके तीन बच्चे भी हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें