पंजाब के होशियारपुर जिले की एक महिला ने पाकिस्तान में अधिकारियों को अपना वीजा बढ़ाने की अर्जी भेजी है. गुरुद्वारा पंजा साहेब के दर्शन करने गई इस महिला ने कथित रूप से इस्लाम अपना लिया है और वहां निकाह भी कर लिया है.
विज्ञापन
31 वर्षीय किरण बाला के परिवार का आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान में जबरन रखा जा रहा है और कहीं से भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. 12 अप्रैल को यह महिला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की एक जत्थे के साथ पाकिस्तान के लिए रवाना हुई. 16 अप्रैल को वह लापता हो गईं. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्टों के अनुसार 16 अप्रैल को ही किरण बाला ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर कहा कि उनका वीजा बढ़ा दिया जाए क्योंकि भारत में उनकी जान को खतरा है.
इस चिट्ठी में कहा गया है कि उन्होंने इस्लाम अपना लिया है और अपना नाम आमना बीबी रख लिया है. साथ ही उन्होंने लाहौर स्थित एक व्यक्ति मुहम्मद आजम के साथ निकाह भी कर लिया है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार चिट्ठी में नाम आमना और नीचे किए गए दस्तखत में नाम अमीना लिखा गया था.
इन मुस्लिम देशों में हैं हिंदू मंदिर
दुनिया में भारत और नेपाल ही हिंदू बहुल देश हैं, लेकिन हिंदू पूरी दुनिया में फैले हैं. मुस्लिम देशों में भी उनकी अच्छी खासी तादाद है. डालते हैं एक नजर मुस्लिम देशों में स्थित मंदिरों पर.
तस्वीर: Imago/Zumapress/C. Jung
पाकिस्तान
पाकिस्तान के चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर का निर्माण सातवीं सदी में हुआ था. इस मंदिर परिसर में राम मंदिर, हनुमान मंदिर और शिव मंदिर खास तौर से देखे जा सकते हैं. पुरातात्विक विशेषज्ञ इसके रखरखाव में जुटे हैं.
तस्वीर: Ismat Jabeen
मलेशिया
मलेशिया में हिंदू तमिल समुदाय के बहुत से लोग रहते हैं और इसलिए यहां बहुत सारे मंदिर हैं. गोमबाक में बातु गुफाओं में कई मंदिर हैं. गुफा के प्रवेश स्थल पर हिंदू देवता मुरुगन की विशाल प्रतिमा है.
तस्वीर: Imago/Zumapress/C. Jung
इंडोनेशिया
आज इंडोनेशिया भले ही दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है, फिर भी वहां की संस्कृति में हिंदू तौर तरीकों की झलक दिखती है. वहां बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर हैं. फोटो में नौवीं सदी के प्रामबानान मंदिर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को देखा जा सकता है.
तस्वीर: Reuters/P. Erlangga
बांग्लादेश
बांग्लादेश की 16 करोड़ से ज्यादा की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी लगभग दस फीसदी है. राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में और भी कई मंदिर हैं.
तस्वीर: DW/M. Mamun
ओमान
फरवरी 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ओमान पहुंचे तो वह राजधानी मस्कट के शिव मंदिर में भी गए. इसके अलावा मस्कट में श्रीकृष्ण मंदिर और एक गुरुद्वारा भी है.
तस्वीर: PIB
यूएई
संयुक्त अरब अमीरात में अभी सिर्फ एक मंदिर है जो दुबई में है. इसका नाम शिव और कृष्ण मंदिर है. जल्द ही अबु धाबी में पहला मंदिर बनाया जाएगा जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने रखी.
तस्वीर: Imago/robertharding
बहरीन
काम की तलाश में बहुत से लोग भारत से बहरीन जाते हैं, जिनमें बहुत से हिंदू भी शामिल हैं. उनकी धार्मिक आस्थाओं के मद्देनजर वहां शिव मंदिर और अयप्पा मंदिर बनाए गए हैं. (तस्वीर सांकेतिक है)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Made Nagi
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की संख्या अब लगभग 1000 ही बची है. इनमें से ज्यादातर काबुल या अन्य दूसरे बड़े शहरों में रहते हैं. अफगानिस्तान में जारी उथल पुथल का शिकार हिंदू मंदिर भी बने. लेकिन काबुल में अब भी कई मंदिर बचे हुए हैं.
तस्वीर: DW
लेबनान
लेबनान के जाइतून में भी हिंदू मंदिर मौजूद है. वैसे लेबनान में रहने वाले भारतीयों की संख्या ज्यादा नहीं है. 2006 के इस्राएल-हिज्बोल्लाह युद्ध के बाद वहां भारतीयों की संख्या में कमी आई.
9 तस्वीरें1 | 9
वहीं भारत में महिला के ससुर तरसेम सिंह ने आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ लग गई हैं और उन्हें जबरन मजहब बदलने और शादी करने पर मजबूर किया गया. उनका यह भी कहना है कि शायद किरण बाला की मुलाकात इस व्यक्ति से फेसबुक पर हुई क्योंकि पिछले एक महीने से वह फेसबुक पर काफी समय बिता रही थीं. सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल को उन्होंने अपनी बहू को अमृसतर में एसजीपीसी के दफ्तर में छोड़ा था, जहां से दो दिन बाद श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ. 21 अप्रैल को इन्हें भारत वापस लौटना है. महिला का वीजा भी 21 अप्रैल तक ही वैध है. सिंह के अनुसार उन्हें अब तक ना तो एसजीपीसी की ओर से और ना ही भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी मिली है.
सिख श्रद्धालुओं का यह दौरा पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में है. भारत से करीब 1800 लोग बैसाखी का पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान गए हुए हैं. इस दौरान पाकिस्तान द्वारा भारतीय लोगों के रास्ते में खालिस्तान के पोस्टर लगाने की रिपोर्टें सामने आईं. सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़े स्वर में पाकिस्तान से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने को कहा. मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप ना करे और ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे भारत की संप्रभुता पर बुरा असर पड़े.
इस बीच महिला के निकाह का वीडियो भी इंटरनेट में चल रहा है जिसमें निकाहनामा भी देखा जा सकता है. किरण बाला के पति की 2013 में एक सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी. भारत में उनके तीन बच्चे भी हैं.
पाकिस्तान.. और इतना खूबसूरत
दुनिया के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की जब बात चलती है तो पाकिस्तान का शायद ही जिक्र हो. बेशक इसकी वजह वहां चरमपंथी खतरा है, लेकिन पाकिस्तान में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें देख कर मुंह से यही निकलेगा, वाह.
तस्वीर: DW/A. Bacha
जन्नत
कश्मीर को धरती पर जन्नत का नाम दिया जाता है. इसका एक हिस्सा भारत के नियंत्रण में है तो दूसरा पाकिस्तान के. पूरे कश्मीर में ऐसे दिलकश नजारों की कमी नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सबसे ऊंचा रणक्षेत्र
ये तस्वीर एक सैन्य हेलीकॉप्टर से ली गई है. ये पर्वत सियाचिन के हैं जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र कहते हैं. ये जगह पाकिस्तान में स्कारदू के करीब है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Khawer
स्वात की सुंदरता
ये है पाकिस्तान की स्वात घाटी, जो तालिबानी चरमपंथियों को लेकर कई साल से सुर्खियों में रही है. लेकिन कुदरत ने यहां खूबसूरती दिल खोल लुटाई है.
तस्वीर: Adnan Bacha
पूर्व का स्विट्जरलैंड
स्वात का इलाका इस कदर खूबसूरत है कि जब ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ ने यूसुफजई स्टेट ऑफ स्वात का दौरा किया तो उन्होंने इसे पूर्व का स्विट्जरलैंड कहा था.
तस्वीर: Adnan Bacha
व्हाइट पैलेस
स्वात जिले में ही मिंगोरा शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है व्हाइट पैलेस. 1940 में इसका निर्माण उस समय हुआ जब स्वात एक रियासत हुआ करती थी. बताया जाता है कि ये उसी पत्थर से बना है जिससे ताजमहल बना.
तस्वीर: DW/A. Bacha
हरियाली और रास्ता
दूर तक फैली हरियाली और बुलंदियों को छूते पर्वत इस इलाके की पहचान हैं, लेकिन हाल के सालों में बार बार चरमपंथ के कारण यहां सैलानियों ने जाना छोड़ दिया है.
तस्वीर: Adnan Bacha
शहद का दलदल
ये स्वात का गबीना जब्बा इलाका है, जिसका पश्तो भाषा में अर्थ होता है शहद का दलदल.
तस्वीर: DW/A.Bache
ये कहां आ गए हम..
यहां मधु मक्खियां बड़ी संख्या में पाई जाती हैं और यहां का शहद पूरे खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में मशहूर है. गबीना जब्बा में यूं ही दूर तक खुला आसमान दिखाई पड़ता है.
तस्वीर: DW/A.Bache
जी नहीं भरेगा
यहां ऐसे नजारे हैं कि देखते रहिए लेकिन जी नहीं भरेगा. ये इलाका बहुत सी उपयोगी जड़ी बूटियों से भी मालामाल है. ऐसे में यहां कई तरह के शोध भी होते रहते हैं.
तस्वीर: DW/A.Bache
चरमपंथ की मार
पाकिस्तान में चरमपंथ के कारण जो क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें देश का पर्यटन उद्योग प्रमुख है.
तस्वीर: DW/A.Bache
पानी रे पानी
घनी वादियां और उनसे निकलता निर्मल पानी. हर तरफ बिखरी ऐसी खूबसूरती किसी को भी अपनी तरफ खींच सकती है.
तस्वीर: DW/A.Bache
नंगा पर्वत
ये है उत्तरी पाकिस्तान में नंगा पर्वत जो दुनिया में नौंवा सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8,126 मीटर है. ये गिलगित बल्तिस्तान में है और इस इलाके पर भारत भी अपना दावा जताता है.
तस्वीर: Getty Images
आठ हजारी
नंगा पर्वत दुनिया के उन 14 पर्वतों में से एक है जिनकी ऊंचाई आठ हजार मीटर से ज्यादा है. कम ही लोग हैं जो इन पर्वतों पर चढ़ पाए हैं.
तस्वीर: dpa
सिंधु घाटी
ये नजारा है सिंधु घाटी का, जो पाकिस्तान के नॉर्दन एरियाज में है. पानी के बंटवारे को लेकर भारत और पाकिस्तान में सिंधु जल संधि है, लेकिन अब इस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
तस्वीर: picture-alliance / dpa
हवा में नफरत
अफगानिस्तान से लगने वाले पाकिस्तान के कबायली इलाके बहुत खूबसूरत हैं. लेकिन इस स्वच्छ आबोहवा में कई सालों से हिंसा और नफरत घुली है.