1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

शहर से लौटे गांव, अब हो रहे हैं संपत्ति के लिए झगड़े

५ जून २०२०

प्रवासियों के गांव लौटने के साथ पैतृक संपत्ति और खेती की जमीन को लेकर परिवार में झगड़े हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 20 मई तक संपत्ति विवाद को लेकर 80,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं हैं.

Indien Coronavirus - Bihar
तस्वीर: IANS

लॉकडाउन के बाद लाखों मजदूर शहरों से पलायन कर गांव की ओर लौट गए. शहरों में काम धंधा बंद होने के बाद उन्हें गांव जाना पड़ा लेकिन अब गांवों में नया विवाद खड़ा होता जा रहा है. दरअसल मजदूरों के गांव लौटने के साथ घर और खेती की जमीन को लेकर विवाद पैदा हो रहा है. पैतृक संपत्ति को लेकर परिवारों में नया झगड़ा छिड़ गया है.

घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में लाखों मजदूर लॉकडाउन लागू होने और उसके आगे बढ़ने के बाद अपने गांव की ओर लौट गए. हजारों लोगों ने गांव वापस लौटने के लिए परिवहन सेवा का सहारा नहीं मिलने पर पैदल ही जाने का फैसला किया तो कइयों ने साइकिल और ट्रक के सहारे अपने गांव पहुंचने की कोशिश की.

मई महीने में सरकार ने मजदूरों के लौटने के लिए बस और ट्रेन सेवा चलाने का फैसला किया, जिस कारण लाखों की संख्या में प्रवासी अपने गांव और कस्बे तक पहुंच पाए. शहरों में रहने वाले प्रवासियों के पास ना तो खाने के लिए पैसे बचे थे और ना ही वे मकान का किराया देने के लिए समर्थ थे. नया पलायन गांवों में सीमित मात्रा में मौजूद संसाधनों पर तनाव पैदा कर रहा है.

बलिया के रतसर कलां की प्रधान स्मृति सिंह कहती हैं कि वे गांव लौटने वाले करीब एक हजार लोगों को क्वारंटीन करने और पारिवारिक कलह को निपटाने के बीच फंसी हुई है. स्मृति सिंह के मुताबिक, "संपत्ति को लेकर झगड़ा हर रोज हो रहा है. ये सभी मामले एक ही समान है." वह बताती है कि ज्यादातर घर लौटने वाले परिवार अपने रिश्तेदारों से पैतृक घर और संपत्ति को लेकर झगड़ा कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को यूपी के दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मई महीने की एक से लेकर बीस तारीख के बीच पुलिस ने 80,000 से अधिक संपत्ति विवाद की शिकायतें दर्ज की. अप्रैल में 38,000 शिकायतें दर्ज की गई थी. पुलिस का कहना है राज्य में जनवरी से लेकर मार्च के बीच घर के मालिकाना हक, व्यावसायिक संपत्ति और खेती की जमीन को लेकर 49,000 शिकायतें दर्ज की गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इन मामलों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं है. उसके मुताबिक ऐसे मामले और बढ़ेंगे क्योंकि प्रवासियों का लौटना जारी है.

एए/सीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें