1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पांच साल बाद मिलेंगे मोदी,शी: क्या सुधरेंगे भारत-चीन रिश्ते?

२३ अक्टूबर २०२४

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ब्रिक्स सम्मेलन के इतर मुलाकात की घोषणा दोनों देशों के बीच 2020 से जारी तनाव के बाद एक बड़ा मोड़ है. क्या दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने की तरफ लौट रहे हैं?

महाबलीपुरम में एक दूसरे का हाथ पकड़े मोदी और शी
इससे पहले मोदी और शी 2019 में भारत के महाबलीपुरम में मिले थेतस्वीर: Indian PM's Office/AP/picture alliance

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रूस के कजान शहर में पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि 23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. उन्होंने बताया कि बैठक का समय और अन्य ब्योरों पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

मोदी और जिनपिंग के बीच पांच सालों बाद ऐसी बैठक हो रही है. इससे पहले आखिरी बार अक्टूबर 2019 में तमिलनाडु के महाबलीपुरम में दोनों नेता मिले थे. उसके कुछ ही महीनों बाद मई 2020 में लद्दाख के गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से दोनों पड़ोसियों के रिश्ते बेहद खराब हो गए थे.

भारत और चीन के रिश्तों में एक बड़ा बदलाव?

मोदी और जिनपिंग की मुलाकात की घोषणा के एक ही दिन पहले भारत ने बताया था कि दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त लगाने को लेकर समझौता हो गया है. चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने भी समझौते की पुष्टि की, लेकिन अपने बयान में गश्त लगाने का जिक्र नहीं किया.

बीते पांच सालों से बहुराष्ट्रीय कार्यक्रमों में मोदी और शी एक-दूसरे के सामने आए तो हैं लेकिन उनके बीच औपचारिक रूप से बातचीत नहीं हुई हैतस्वीर: Mike Hutchings/AFP/Getty Images

इन घोषणाओं और दोनों नेताओं की मुलाकात को स्थिति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. दोनों पक्षों ने अभी तक समझौते के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, लेकिन अगर एलएसी पर सभी विवादित इलाकों में दोनों सेनाएं एक-दूसरे के सामने से हट जाती हैं और शांतिपूर्ण रूप से गश्त लगाना शुरू कर देती हैं, तो दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने की राह पर बढ़ सकते हैं.

आर्थिक रिश्तों की बहाली का सवाल

बीते चार सालों में भारत ने कई आर्थिक क्षेत्रों में चीनी कंपनियों के लिए निवेश करने के नियम कड़े कर दिए हैं. सैकड़ों चीनी गेमिंग और ई-कॉमर्स ऐपों को बैन भी किया गया है. भारत ने इस बीच अमेरिका के नेतृत्व वाले समूह क्वॉड से भी नजदीकियां बढ़ाई हैं. क्वॉड को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने की कोशिशों के हिस्से के रूप में देखा जाता है.

अरुणाचल प्रदेश में चीन के इरादों पर भारत चौकस

04:38

This browser does not support the video element.

विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा पर स्थिति के सामान्य होने के बाद अब चीन चाहेगा कि भारत उसके साथ आर्थिक रिश्ते बहाल करे और तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों को पहुंच बनाने दे. देखना होगा कि दोनों नेता जब कजान में मिलेंगे, तो उनके बीच किन विषयों पर बातचीत होगी.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें