भारतीय कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही एक सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है जिसमें 4जी सिम कार्ड लगा होगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक्सक्लूसिव खबर है कि इस लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपये होगी.
विज्ञापन
अपने सस्ते जियो फोन की सफलता को दोहराने के मकसद से रिलायंस जियो अब एक सस्ता लैपटॉप बना रही है. मात्र 15,000 रुपये के इस लैपटॉप में 4जी सिमकार्ड लगा होगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कंपनी के सूत्रों के हवाले से यह एक्सक्लूसिव खबर दी है. इस लैपटॉप का नाम जियोबुक रखा जाएगा.
भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से क्वॉलकॉम और माइक्रोसॉफ्ट से समझौता किया है. क्वॉलकॉम कंप्यूटिंग चिप सप्लाई करती है जबकि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है.
जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. उसके 42 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन रॉयटर्स ने लिखा है कि जियोबुक लैपटॉप इसी महीने बाजार में आ जाएगा और शुरुआत में स्कूलों व सरकारी दफ्तरों को उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी के सूत्रों का कहना है कि लगभग तीन महीने में यह बाजार में आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. बाद में यह 5जी में भी उपलब्ध होगा. भारत में 5जी सेवा पिछले हफ्ते ही शुरू हुई है.
क्या है एप्पल आईफोन-14 में नया
एप्पल ने आईफोन का नया वर्जन आइफोन-14 को बाजार में उतार दिया है. अमेरिका में अपने हेडक्वॉर्टर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीईओ टिम कुक ने यह नया फोन दुनिया को दिखाया. क्या खास है इस बार?
तस्वीर: Jeff Chiu/AP/picture alliance
आईफोन-14 के चार रूप
आईफोन इस बार चार रूपों में बाजार में उतारा जा रहा है. आईफोन-14 दो आकारों में उपलब्ध होगा. एक है आईफोन-14 और दूसरा है आईफोन-14 प्लस. दो अन्य रूप आईफोन-14 प्रो और प्रो मैक्स हैं.
तस्वीर: Jeff Chiu/AP/picture alliance
उपग्रह से कनेक्शन
इसमें आपातकालीन स्थिति में उपग्रह से जुड़ने की सुविधा भी है. फोन खुद ही दिखाएगा कि सबसे नजदीकी उपग्रह कहां है और उससे कैसे कनेक्ट होना है. इसमें 15 सेकंड्स से कुछ मिनट तक लग सकते हैं.
तस्वीर: Tayfun Coskun/AA/picture alliance
इमरजेंसी कॉल
नए आईफोन में उपग्रह से कनेक्ट होकर एमरजेंसी कॉल करने की क्षमता है. जैसे कि एक्सीडेंट होने पर फोन को पता चल जाएगा और वह अपने आप कॉल कर सकता है.
तस्वीर: Jeff Chiu/AP/picture alliance
नया कैमरा
नए फोन का कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. यह तेजी से चलती चीजों की फोटो लेने में सक्षम है. कंपनी ने दावा किया है कि कम रोशनी में फोटो की क्वॉलिटी भी 49 प्रतिशत बेहतर हो गई है. पहली बार फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस दिया गया है ताकि सेल्फी ज्यादा शार्प हो.
तस्वीर: Jeff Chiu/AP/picture alliance
स्क्रीन में बदलाव
आईफोन-14 प्रो की और प्रो मैक्स की स्क्रीन के डिजाइन में बदलाव किया गया है. अब यह ऊपर से एक खाने की गोली जितना ही ढका है. एक और बदलाव यह है कि हैंडसेट हमेशा ऑन रह सकता है, बस स्क्रीन की चमक कम हो जाएगी.
तस्वीर: Tayfun Coskun/AA/picture alliance
नया रंग
आईफोन-14 प्रो और प्रो मैक्स ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड के साथ-साथ गहरे पर्पल रंग में भी उपलब्ध है.
तस्वीर: Jeff Chiu/AP/picture alliance
6 तस्वीरें1 | 6
बड़ी सफलता की उम्मीद
कंपनी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को नाम ना छापने की शर्त पर बताया, "यह जियोफोन जितना ही सफल होगा.”
जियोबुक को भारत में ही बनाया जाएगा और इसमें तकनीकी निर्माण कंपनी फ्लेक्स की मदद ली जाएगी. जियोबुक का ऑपरेटिंग सिस्टम जियोओएस होगा और किसी भी ऐप को जियोस्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि वह मार्च महीने तक ही लाखों लैपटॉप बेचने की उम्मीद कर रहे हैं. भारत पर्सनल कंप्यूटर के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. रिसर्च फर्म आईडीसी के मुताबिक पिछले साल देश में 1.48 करोड़ कंप्यूटर बिके थे. इनमें सबसे ज्यादा कंप्यूटर एचपी ने बेचे. उसके बाद डेल और लेनोवो का नंबर रहा.
काउंटरपॉइंट के विश्लेषक तरुण पाठक कहते हैं कि जियोबुक के आने से देश के कंप्यूटर बाजार में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी. इस लैपटॉप को जियो टैबलेट के विकल्प के तौर पर भी पेश करने की सोच रहा है.
जियोफोन को पिछले साल ही बाजार में उतारा गया था. दस हजार रुपये के कम के स्मार्ट फोन की कतार में यह सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन चुका है. बाजार का अध्ययन करने वाली संस्था काउंटरपॉइंट के मुताबिक पिछली तीन तिमाहियों से जियोफोन करीब 20 फीसदी बाजार पर काबिज है.
2020 में जियो में विदेशी निवेशकों ने भारी निवेश किया था. केकेआर एंड कंपनी इंक और सिल्वर लेक जैसे निवेशकों की मदद से उस साल कंपनी ने 22 अरब डॉलर जुटाए थे. उसने 2016 में जब जियो का 4जी डाटा प्लान लॉन्च किया था तो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े फोन बाजार भारत में हलचल मच गई थी. बाद में कंपनी ने 4जी आधारित स्मार्ट फोन बाजार में उतारा जिसकी कीमत मात्र छह हजार रुपये थी.
2017 में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने जियोफोन का ऐलान किया था. मिंट की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक पहले तीन दिन में ही लोगों ने 60 लाख जियोफोन बुक कर लिए थे. 24 अगस्त 2017 को यह बाजार में आया और 2018 की पहली तिमाही में कुल बिकने वाले फोनों में से 15 प्रतिशत पर इसका कब्जा हो चुका था. 14 प्रतिशत के साथ दूसरा नंबर नोकिया का था. पिछले साल कंपनी ने बताया था कि भारत में 10 करोड़ से ज्यादा जियोफोन उपभोक्ता थे.
रिपोर्टः वीके/एए (रॉयटर्स)
सर्वे: सेक्स के तुरंत बाद 40% अमेरिकी मोबाइल चेक करते हैं
मोबाइल को लेकर अमेरिका में किए गए सर्वे से पता चला है कि लोग किस तरह किसी भी पल मोबाइल से दूर नहीं होना चाहते हैं. वे सेक्स के तुरंत बाद भी मोबाइल चेक करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/C. Ehlers
सेक्स और सेलफोन
आश्चर्यजनक सर्वेक्षण से पता चलता है कि 40 प्रतिशत अमेरिकी वयस्क सेक्स करने के तुरंत बाद अपने सेलफोन चेक करते हैं. सर्वे में शामिल तीन में से एक ने कहा कि फोन के नोटिफिकेशन की वजह से उनका ध्यान भटक गया.
तस्वीर: picture-alliance/C. Ehlers
बोर हुए तो फोन निकालो!
जरूरी आयोजनों में भले ही फोन के इस्तेमाल को असभ्य माना जाए लेकिन वास्तव में, शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिकांश उत्तरदाताओं ने शादी समारोहों, अंतिम संस्कार और यहां तक कि दफ्तर की बैठकों के दौरान अपने स्मार्टफोन को स्क्रॉल करना कबूल किया.
तस्वीर: picture-alliance/R. Schlesinger
सर्वे में शामिल 1100 अमेरिकी
सॉल्टिएरेड द्वारा किए गए लगभग 1,100 अमेरिकी वयस्कों के सर्वेक्षण में पाया गया कि जब बोरियत की बात आती है, तो स्मार्टफोन, ऐप और मोबाइल गेम लोगों को इससे छुटकारा दिलाते हैं. लोग एक ही समय में मनोरंजन के दूसरे रूप का आनंद भी लेते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Gutierrez-Juarez
मनोरंजन भी और फोन भी
99 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे टेलीविजन देखते समय अपने सेल फोन का इस्तेमाल करते हैं. अन्य 78 प्रतिशत का कहना है कि वे कंसर्ट का आनंद लेते हुए अपने ऐप्स भी ब्राउज करते हैं.
सर्वे के मुताबिक अमेरिका में 90 प्रतिशत लोग टॉयलेट में भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. सर्वे के मुताबिक 90 में से 53 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कि टॉयलेट में तब तक फोन का उपयोग करते हैं, जब तक कि उनके पैर सुन्न नहीं हो जाते.
तस्वीर: imago images/Westend61
सोने से पहले, जागने के बाद
सर्वे में पाया गया कि 86 फीसदी लोग रात को सोने से पहले और 82 प्रतिशत लोग उठने के बाद अपना फोन चेक करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Wuestenhagen
अपनी आदत पर करिए चिंता!
सॉल्टिएरेड टीम एक बयान में लिखती हैं, "अगर आप अपने इंस्टाग्राम फीड को देखते हुए खुद को व्यस्त सड़क पर चलते हुए पाते हैं, तो शायद यह आपकी आदतों पर विचार करने का समय है."