1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

भारत: शादियों में पुरोहित से पहले जासूसों को ढूंढा जा रहा है

२० दिसम्बर २०२४

नई दिल्ली के एक मॉल में अज्ञात दफ्तर से भावना पालीवाल भावी दूल्हा दुल्हनों के रिश्तों का भविष्य तय करती हैं. वो कोई ज्योतिषी नहीं जासूस हैं.

दिल्ली में एक शादी का उत्सव
पारंपरिक शादियों से पहले जासूसों की मदद से जानकारी जुटाई जा रही हैतस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

भारत में शादी के लिए रिश्ते तय करने से पहले लड़का लड़की के बारे में जानकारी जुटाने का काम अब पेशेवर जासूस कर रहे हैं. सदियों से यह जिम्मेदारी पड़ोसियों और रिश्तेदारों पर थी लेकिन, लोगों का अब उन पर उतना भरोसा नहीं रहा. जासूसों का नेटवर्क बड़े शहरों की पॉश कॉलोनियों से लेकर छोटे शहरों और गांव की गलियों तक फैला है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिना रस्मों के हिंदू शादी वैध नहीं

भारत में अब भी दो परिवार के लोगों का शादी के लिए जोड़े तय करने की परंपरा सबसे ज्यादा चलन में है. हालांकि देश की सामाजिक रीतियां अब बड़ी तेजी से बदल रही हैं. बहुत से जोड़े परिवारों से आगे निकल कर खुद ही जोड़ी बना ले रहे हैं. ऐसे में कुछ परिवार शादी के लिए उत्सुक युवा प्रेमियों की छानबीन करने के लिए पंडित या वेडिंग प्लानर से पहले जासूसों को काम पर लगा रहे हैं. भावना पालीवाल जैसे हाईटेक जासूस इसी काम की फीस वसूलते हैं.

ससुराल वाले सिर्फ दामाद या बहुओ की ही जासूसी नहीं करा रहे बल्कि कई लोग अपने जीवनसाथी पर भी निगरानी रखने में भी इनकी मदद ले रहे हैंतस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

क्या पता लगाते हैं जासूस

नई दिल्ली के एक दफ्तर में काम करने वाली शीला ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उनकी बेटी ने कह दिया कि वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेगी. इसके तुरंत बाद शीला ने पालीवाल को काम पर लगा दिया. शीला बदला हुआ नाम है ताकि उनकी बेटी को पता ना चल सके कि उसके मंगेतर की जासूसी हो रही है. शीला का कहना है, "मेरी शादी अच्छी नहीं रही थी. जब मेरी बेटी ने कहा कि वह प्यार में है तो मैं उसकी मदद करना चाहती थी, लेकिन बिना उचित सावधानी बरते नहीं."

चीन के धनी लोग भी नहीं उठा पा रहे शादी का खर्च

48 साल की पालीवाल ने करीब दो दशक पहले तेजस डिटेक्टिव एजेंसी की नींव रखी थी. वह बताती हैं कि काम काफी अच्छा चल रहा है. उनकी टीम हर महीने करीब आठ मामले निपटाती है. हाल के एक मामले में उनके क्लाइंट ने भावी दूल्हे की छानबीन कराई थी. पालीवाल ने वेतन के मामले में बड़ी गड़बड़ का पता लगाया. पालीवाल ने बताया, "उस आदमी ने कहा कि वह 70,700 डॉलर सालाना कमाता है, हमने देखा कि वह सिर्फ 7,700 डॉलर ही कमा रहा है."

आज कल बेहद छोटे कैमरे समेत कई उपकरण बाजार में आसानी से मिल जाते हैं जो इस काम में मदद करते हैंतस्वीर: Money Sharma/AFP/Getty Images

51 साल के संजय सिंह भी एक जासूसी एजेंसी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि केवल इसी साल उनकी एजेंसी ने शादी से जुड़ी "सैकड़ों" छानबीन की है. इसी तरह प्राइवेट डिटेक्टिव आकृति खत्री का कहना है कि उनके वीनस डिटेक्टिव एजेंसी में एक चौथाई से ज्यादा मामले शादी से पहले की छानबीन से जुड़े हैं. उन्होंने एक उदाहरण दिया, "लोग तो यह भी जानना चाहते हैं कि कहीं दूल्हा समलैंगिक तो नहीं."

यह एक गोपनीय काम है. पालीवाल का दफ्तर शहर के एक मॉल में है, इसके बाहर लगे साइन बोर्ड पर इसे भविष्य  बताने वाली एजेंसी लिखा है. भविष्यवक्ता आमतौर पर शादियों की तारीख बताता है, लेकिन भावना और भी बहुत कुछ बता देती हैं. भावना हंसते हुए कहती हैं, "कभी-कभी मेरे क्लाइंट नहीं चाहते कि जासूस से उनकी मुलाकात के बारे में लोगों को पता चले."

न्याय की आस में भारत की "हनीमून दुल्हनें"

मामूली खर्च में पक्की जानकारी

जासूसों को काम पर लगाने की फीस 8-10 हजार से लेकर 1.5 -2 लाख रुपये तक है. यह इस पर निर्भर करता है कि कितनी निगरानी करनी है. शादी में जीवन भर की बचत यहां तक की भारी कर्ज लेकर खर्च करने वालों के लिए यह रकम बहुत मामूली है. ऐसा नहीं कि सिर्फ ससुराल वाले ही दामाद या बहू की छानबीन कराना चाहते हैं. कुछ प्रेमी भी अपने भावी जीवनसाथी के परिवार की पृष्ठभूमि जान लेना चाहते हैं. कई बार तो संदिग्ध प्रेम संबंधों की पुष्टि के लिए भी वे जासूसों को काम पर लगाते हैं.

जासूसों के लिए जरूरी उपकरण आसानी से बाजार में मिल जाते हैंतस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

दो परिवारों की सहमति से होने वाली पारंपरिक शादियों से पहले कई तरह की छानबीन की जाती है. इसमें आर्थिक स्थिति तो प्रमुख है ही साथ में सदियों पुराने जातीय दर्जे का मामला भी बहुत ज्यादा महत्व रखता है. इस मजबूत जाति व्यवस्था या फिर धार्मिक आस्थाओं को तोड़ने की सजा कई बार दूल्हा दुल्हन की हत्या के रूप में भी सामने आई है.

पहले शादी से पहले छानबीन का काम परिवार के सदस्य, पुरोहित या फिर शादी कराने वाले पेशेवर करते थे. हालांकि देश में आबादी का रुख शहरों की तरफ मुड़ने के बाद सामाजिक तानाबाना ऐसा बदला है कि जानकारियों को पुष्ट करने के पारंपरिक तरीके बहुत कारगर नहीं हो रहे हैं. शादियां ऑनलाइन मैट्रिमोनियल और डेटिंग ऐप से भी तय हो रही हैं. सिंह कहते हैं, "शादियों के प्रस्ताव तो टिंडर पर भी आ रहे हैं."

जासूसों की चुनौतियां

आधुनिक सोसायटियों में सुरक्षा के उपाय का मतलब है कि एजेंट के लिए उन घरों तक पहुंचना मुश्किल होता है. पारंपरिक घरों में यह काफी आसान था. सिंह बताते हैं कि जासूसों को कुछ इधर उधर की कहानी बना कर अपना काम निकालना पड़ता है. कई बार यह "कानूनी और गैरकानूनी" तरीकों के बीच की स्थिति होती है. हालांकि उन्होंने जोर दे कर कहा कि उनके एजेंट कानून के हिसाब से ही चलते हैं.

जासूस अपने काम में कई तरह के उन्नत उपकरणों का सहारा लेते हैंतस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

उन्होंने टीम को आदेश दिया है कि वह कुछ भी अनैतिक ना करें साथ, ही छानबीन के दौरान यह ध्यान रखें कि उनकी जांच "किसी की जिंदगी तबाह कर सकती है." खत्री ने टेक डेवलपर्स की मदद से अपने एजेंटों के लिए एक ऐप तैयार करवाया है जहां वो सारी जानकारी सीधे अपलोड कर सकते हैं और एजेंटों के फोन में कोई जानकारी नहीं रहती. ऐसे में पकड़े जाने पर भी जानकारियां लीक होने का डर नहीं रहता. खत्री का कहना है, "इससे हमारी टीम सुरक्षित रहती है साथ ही कम समय और खर्च में अच्छे नतीजे भी हासिल होते हैं."

मददगार तकनीक

निगरानी के उपकरण कुछ हजार रुपये के कीमत पर आसानी से उपलब्ध हैं. इनमें ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले उपकरण भी शामिल हैं. इन्हें आसानी से मच्छर भगाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में भी छिपाया जा सकता है. इसी तरह  कार ट्रैकिंग के लिए उन्नत चुंबकीय जीपीएस या फिर बेहद छोटे कैमरे भी बहुत काम आते हैं.

तकनीक के उभार ने रिश्तों के लिए भी नई चुनौतियां पैदा की हैं. खत्री का कहना है, "हम जितने ज्यादा हाई-टेक होंगे, हमारी जिंदगी में उतनी ही समस्याएं भी आएंगी." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रिश्तों में धोखा को उजागर करने के लिए ना तो तकनीक दोषी है ना ही जासूस, "ऐसे रिश्ते किसी भी हाल में ज्यादा नहीं चलने वाले. झूठ पर कोई रिश्ता नहीं टिकता."

एनआर/आरपी (एएफपी)

चीन में सरकार मिला रही है जोड़े

06:34

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें