हर छह में से एक व्यक्ति प्रजनन क्षमता में कमी से प्रभावित
५ अप्रैल २०२३
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि विश्व भर में औसतन हर छह में से एक व्यक्ति प्रजनन क्षमता में कमी से प्रभावित है. संगठन का कहना है कि बांझपन के इलाज में तत्काल वृद्धि की जरूरत है.
विज्ञापन
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में छह वयस्क पुरुषों और महिलाओं में से एक आंशिक बांझपन का अनुभव करते हैं. अंतरराष्ट्रीय संगठन ने मांग की है कि विश्व स्तर पर बांझपन के खिलाफ चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाई जानी चाहिए.
यूएन एजेंसी के मुताबिक दुनिया की आबादी का लगभग 17.5 प्रतिशत (पुरुष और महिला दोनों) अपने जीवन में किसी बिंदु पर आंशिक बांझपन का अनुभव करते हैं, और कई मामलों में बांझपन अल्पावधि की तुलना में लंबी अवधि का होता है. डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उच्च, मध्य और निम्न-आय वाले देशों के लिए ये दरें, लगभग एक जैसी ही हैं.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधनोम गेब्रयेसुस ने कहा, "दुनिया भर में छह में से एक वयस्क अपने जीवन में किसी न किसी मोड़ पर अनुभव करेगा कि वह बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं है."
उन्होंने कहा कि इस स्थिति का सामना करने वालों की दुर्दशा से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां रहते हैं या उनके पास रहने के लिए कितने संसाधन उपलब्ध हैं.
बांझपन की समस्या से प्रभावित वयस्क
डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उच्च आय वाले देशों में 17.8 प्रतिशत वयस्क पुरुष और महिलाएं और निम्न और मध्य आय वाले देशों में 16.5 प्रतिशत वयस्क अपने प्रजनन सक्रिय जीवन के दौरान किसी न किसी बिंदु पर बांझपन से प्रभावित हुए.
यह प्रजनन संबंधी एक ऐसी अवस्था है जिसमें 12 महीने या उससे अधिक समय तक नियमित रूप से असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बावजूद गर्भधारण नहीं हो पाता है.
गेब्रयेसुस ने कहा कि यह रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण सच को उजागर करती है कि बांझपन बिना किसी भेदभाव के सभी को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी समाजों में आम लोगों की पहुंच ऐसी चिकित्सा सुविधाओं तक बेहतर करने की जरूरत है, जो बांझपन और ऐसी अन्य चिकित्सा समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सके.
विज्ञापन
वैश्विक स्तर पर प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती
डब्ल्यूएचओ ने इस मुद्दे को "वैश्विक स्तर पर प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती" के रूप में बताया है, लेकिन कई देशों से डेटा की कमी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति की तुलना करने में कठिनाई पर जोर दिया. डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस ताजा रिपोर्ट के लिए साल 1990 से 2021 के दौरान बांझपन पर हुए सभी प्रासंगिक शोधकार्य का गहन अध्ययन किया.
डब्ल्यूएचओ में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य व शोध की निदेशक डॉक्टर पास्केल ऐलॉटी ने बताया कि लाखों-करोड़ों लोगों को प्रजनन क्षमता के उपचार के दौरान स्वास्थ्य देखभाल की विशाल कीमतों से जूझना पड़ता है, जिससे वो चिकित्सा निर्धनता के चक्र में फंस जाते हैं.
डब्ल्यूएचओ ने भी दुनिया भर की सरकारों से उन सभी लोगों को "सुरक्षित, प्रभावी और लागत प्रभावी विकल्प" देने का आह्वान किया है जो माता-पिता बनना चाहते हैं.
एए/सीके (एएफपी, एपी)
सरोगेसी से संतान पाने वाली हस्तियां
सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने पर नैतिक बहस आज भी जारी है. कुछ मामलों में सरोगेसी बड़ी राहत लगती है तो कुछ मामलों में पैसे के बलबूते कोख खरीदने की प्रवृत्ति. एक नजर सरोगेसी के सहारे संतान पाने वाली हस्तियों पर.
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सारा जेसिका पार्कर 2009 में सरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां बनी. पार्कर के मुताबिक उन्हें खुद मां बनने में दिक्कत आ रही थी, जिसके कारण उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया.
हॉलीवुड की एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने 2008 में पहली बार बॉयोलॉजिकल तरीके से मां बनने का एलान किया. इसके दो साल बाद किडमैन ने बताया कि सरोगेसी के सहारे उन्होंने और गायक कीथ अरबन ने एक बेटी को जन्म दिया है.
तस्वीर: AP
शाहरुख खान
बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने 2013 में सरोगेसी से जरिए माता पिता बनने का एलान किया. दो बच्चों के पिता शाहरुख खान ने बताया कि तीसरा बच्चा सरोगेसी के सहारे उनकी जिंदगी में आया है.
तस्वीर: STRDEL/AFP//Getty Images
करण जौहर
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर ने 2017 में सरोगेसी के सहारे दो बच्चों का पिता बनने का एलान किया. सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी.
तस्वीर: SUJIT JAISWAL/AFP/Getty Images
सनी लियोनी
बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने 2018 में सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चे पैदा होने का एलान किया. एक बच्ची को पहले ही गोद ले चुका ये जोड़ा इस तरह कुल तीन बच्चों का अभिभावक बना.
तस्वीर: Sujit Jaiswal/Getty Images
श्रेयस तलपड़े
हिंदी और मराठी सिनेमा के अदाकार श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी शादी के 14 साल बाद माता पिता बने. उनके घर आई बेटी सरोगेसी की ही देन है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Srivastava
एकता कपूर
हिंदी सीरियलों को कल्पना के परे ले जाने वाली एकता कपूर ने 2019 में सरोगेसी की चलते मां बनने का एलान किया. एकता के भाई और अभिनेता तुषार कपूर भी 2016 में ऐसा कर चुके हैं.
तस्वीर: Sujit Jaiswal/Getty Images
किम कार्दशियान
अमेरिकी रैपर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर किम कार्दशियान के मुताबिक तीसरी बार मां बनने में उन्हें समस्याएं आ रही थी. इसके बाद 2019 में सरोगेसी के जरिए किम कार्दशियान ने 2019 में एक बेटे को जन्म देने की जानकारी दी.
तस्वीर: Dennis Van Tine/STAR MAX/IPx/picture alliance
शिल्पा शेट्टी
2020 में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने सरोगेसी के सहारे एक बेटी होने का एलान किया. इस जोड़े ने बताया कि दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने सरोगेसी का रास्ता अपनाया.
तस्वीर: Sujit Jaiswal/Getty Images
प्रीति जिंटा
2021 में सोशल मीडिया के जरिए प्रीति जिंटा ने बताया कि सरोगेसी की मदद से वह और उनके पति जुड़वां बच्चों के मां बाप बने हैं. जुड़वा बच्चों में एक बेटी और एक बेटा है.
तस्वीर: Rapid Eye Movies/dpa/picture alliance
प्रियंका चोपड़ा
जनवरी 2022 में बॉलीवुड और हॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने माता पिता बनने का एलान किया. इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों ने सरोगेसी के सहारे हुए बच्चे की जानकारी दी.