रूसी नेताओं पर कार्रवाई में मदद करेगा अंतरराष्ट्रीय केंद्र
३ जुलाई २०२३
नीदरलैंड्स के द हेग में सोमवार को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के अपराध में वरिष्ठ रूसी नेताओं के खिलाफ जांच और कार्रवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय सेंटर खुला.
विज्ञापन
यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के अपराध में मुकदमे के लिए अंतरराष्ट्रीय सेंटर के जरिये रूसी नेतृत्व पर कार्रवाई की दिशा में इसे अहम कदम कहा जा रहा है. इसका मुख्य केंद्र यूरोपीय संघ की न्यायिक सहयोग एजेंसी, यूरोजस्ट के मुख्यालय में है.
यूक्रेनी अभियोजक जनरल एंड्री कोस्टिन ने एक बयान में कहा कि यह एक स्पष्ट संकेत है कि दुनिया रूसी शासन को उसके सभी अपराधों के लिए जवाबदेह ठहरानेके रास्ते पर एकजुट और अटल है. उनका यह भी कहना है "दुर्भाग्य से अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय संरचना में आक्रामकता के अपराध के लिए जवाबदेही में एक बड़ी कमी है... युद्ध शुरू करने की एक अहम वजह युद्ध अपराध है, जिसके खिलाफ आईसीसी के नियम उसे मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देते हैं."
पुतिन के आलोचक जिन्हें हुई जेल
पुतिन के आलोचक के रूप में जाने जाने वाले व्लादिमीर कारा-मुर्जा को 25 साल कारावास की सजा दी गई है. यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. लंबी अवधि के लिए जेल की सजा पाने वाले पुतिन के आलोचकों की सूची काफी लंबी है.
तस्वीर: Sergei Bobylev/TASS/picture alliance/dpa
व्लादिमीर कारा-मुर्जा
41 साल के कारा-मुर्जा को उनके कई भाषणों और लेखों में रूस के नेतृत्व और यूक्रेन युद्ध की निंदा करने के लिए मॉस्को की एक अदालत ने 25 साल कारावास की सजा दी. यह यूक्रेन युद्ध के बाद सामने आए इस तरह के मामलों में सबसे कड़ी सजा है.
तस्वीर: Dmitry Serebryakov/AP/picture alliance
ऐलेक्सी नावाल्नी
रूस में विपक्ष के सबसे जाने माने नेता ऐलेक्सी नावाल्नी मॉस्को से 235 किलोमीटर पूर्व स्थित मेलेखोवो में कुल मिला कर 11.5 साल कारावास की सजा काट रहे हैं. उन्हें धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना का दोषी पाया था लेकिन उनके समर्थकों और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं जो उनकी आवाज दबाने के लिए लगाए गए हैं.
तस्वीर: Warner Bros. Pictures via AP/picture alliance
इल्या यशिन
विपक्ष के राजनेता यशिन को दिसंबर 2022 में सेना के खिलाफ "झूठी जानकारी" फैलाने के आरोपों में साढ़े आठ साल कारावास की सजा हुई थी. उन्हें एक यूट्यूब वीडियो की वजह से सजा दी गई थी जिसमें उन्होंने यूक्रेन के बूचा में कथित रूसी नृशंसता के बारे में पश्चिमी पत्रकारों द्वारा खोज कर निकाले गए सबूतों की चर्चा की थी. उन्होंने मॉस्को द्वारा दिए गए आधिकारिक विवरण पर शंका भी जाहिर की थी.
तस्वीर: Yury Kochetkov/Pool/AP/picture alliance
ऐलेक्सी गोरिनोव
ऐलेक्सी गोरिनोव मॉस्को जिले के काउंसिलर थे. उन्हें जुलाई 2022 में सेना के खिलाफ झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में सात साल कारावास की सजा सुनाई गई थी. उन्होंने मार्च में काउंसिल की एक बैठक में कहा था कि यूक्रेन में "रोज" बच्चे "मर रहे हैं." गोरिनोव उन नए सेंसरशिप कानूनों के तहत सजा पाने वाले पहले व्यक्ति थे जिन्हें युद्ध शुरू होने के आठ दिनों बाद ही पारित किया गया था.
तस्वीर: Alexander Zemlianichenko/AP/picture alliance
आंद्रे पीवोवरोव
आंद्रे पीवोवारोव "ओपन रशिया" नाम की ऐक्टिविस्ट संस्था का नेतृत्व कर रहे थे जो अब बंद हो चुकी है. उन्हें जुलाई 2022 में एक "अवांछनीय संगठन" का नेतृत्व करने के आरोपों में चार साल कारावास की सजा हुई थी.
तस्वीर: Denis Kaminev/AP Photo/picture alliance
ऐलेक्सी मोस्काल्योव
2022 में ऐलेक्सी मोस्काल्योव की बेटी ने अपने स्कूल में एक युद्ध-विरोधी तस्वीर बनाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मोस्काल्योव की जांच की. उन पर उनकी अपनी सोशल मीडिया पोस्टों में सेना को बदनाम करने के आरोप लगाए गए और मार्च 2023 में दो साल कारावास की सजा सुनाई गई. सजा सुनाए जाने से पहले वो नजरबंदी से भाग निकले लेकिन बेलारूस में पकड़े गए और प्रत्यर्पण कर रूस वापस लाए गए.
तस्वीर: AP/picture alliance
इवान साफ्रोनोव
इवान साफ्रोनोव रक्षा मामलों के पत्रकार थे जो बाद में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख के सलाहकार भी बने. लेकिन 2020 में उन्हें सरकार की खुफिया जानकारी का भेद खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया और यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही सितंबर 2022 में देशद्रोह के आरोपों में 22 साल कारावास की सजा सुनाई गई. (रॉयटर्स)
तस्वीर: Valery Sharifulin/ITAR-TASS/Imago Images
7 तस्वीरें1 | 7
इस केंद्र के लिए धन यूरोपीय संघ का कार्यकारी आयोग दे रहा है. सोमवार को शुरुआती 8.3 मिलियन यूरो की वित्तीय मदद पर सहमति दे दी गई. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय, आईसीसी यूक्रेन में युद्ध अपराधों की जांच कर रहा है. अदालत ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन से बच्चों के अपहरण का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है. हालांकि आईसीसी के पास यूक्रेन में आक्रामकता पर मुकदमा चलाने का अधिकार नहीं है.
इस पहल पर यूक्रेन ने सोमवार को कहा कि यह आक्रामकता के युद्ध अपराध के लिए रूस के नेतृत्व को जवाबदेह ठहराएगा. यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के अपराध के अभियोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र (आईसीपीए) में कीव, यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के अभियोजक शामिल हैं.
यूक्रेन युद्ध: जो पुतिन ने सोचा, उसका उल्टा हुआ
03:19
यूरोपीय संघ के न्याय आयुक्त डिडियर रेंडर्स ने कहा कि इससे पता चलता है कि "जब तक आवश्यक होगा यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे." उन्होंने यूरोपीय संघ के न्यायिक कार्यालय यूरोजस्ट के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम बल प्रयोग की मनाही के घोर उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं कर सकते."