अमेरिकी बुलफ्रॉग और ब्राउन ट्रीस्नेक कर चुके अरबों का नुकसान
२९ जुलाई २०२२
ताजा अध्ययन के मुताबिक अमेरिकी बुलफ्रॉग और ब्राउन ट्री स्नेक ने फसलों को नुकसान पहुंचाने से लेकर बिजली कटौती तक में समस्या पैदा की, जिससे 1986 से लेकर 2020 तक 16 अरब डॉलर का नुकसान दुनिया को उठाना पड़ चुका है.
विज्ञापन
भूरा और हरा मेंढक, जिसे लिथोबेट्स केटेस्बियनस के नाम से जाना जाता है, इसका वजन करीब 900 ग्राम से थोड़ा अधिक होता है. साइंटिफिक रिपोर्ट में प्रकाशित शोध के मुताबिक अमेरिकी बुलफ्रॉग से सबसे ज्यादा यूरोप प्रभावित है.
शोधकर्ता इस्माइल सोटो कहते हैं कि ब्राउन ट्री स्नेक या बोइगा प्रशांत द्वीपों समेत गुआम और मारियाना द्वीप पर अनियंत्रित रूप से कई गुणा हो गए हैं. सांप की इस प्रजाति को द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी सैनिकों द्वारा पेश किया गया था. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सांप इतनी भारी संख्या में होते हैं कि उनके बिजली के उपकरणों पर रेंगने से बिजली की सप्लाई ठप हो जाती है.
चेक गणराज्य में दक्षिण बोहेमिया विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र और शोध के मुख्य शोधकर्ता सोटो कहते हैं कि रिपोर्ट घुसपैठिया प्रजातियों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए निवेश की जरूरत का संकेत देती है.
सोटो कहते हैं, "आजकल, पालतू जानवरों का व्यापार इन प्रजातियां के लिए मुख्य मार्ग है, खासकर अब जबकि हर कोई सबसे अधिक विदेशी सांप चाहता है. हम लगातार प्रतिबंधित प्रजातियों के व्यापार के लिए ब्लैक लिस्ट को अपडेट करने का प्रस्ताव देते हैं."
शोध में जो नुकसान का अनुमानित आंकड़ा बताया गया है वह घुसपैठिए प्रजातियों से जुड़े शोध और पीयर रिव्यू लिट्रेचर से प्राप्त किया गया या फिर उच्च विश्वसनीयता वाले अध्ययन से हासिल किया गया है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि घुसपैठिए प्रजाति के जीव न सिर्फ नई-नई बीमारियां फैलाते हैं बल्कि वह समय के साथ खेत और जंगल को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
एए/सीके (रॉयटर्स)
दुनिया के 11 सबसे खतरनाक सरीसृप
सरीसृप या रेप्टाइल यानी ऐसे जीव जो जमीन पर भी रह लेते हैं और पानी में भी. ये कहीं भी बिना खतरे के रह सकें, इसलिए कुदरत ने इन्हें खतरनाक बनाया है. इनमें से कुछ को देख कर तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं.
कच हरे रंग का छोटा गिरगिट पत्ती पर एकदम से तो दिखाई भी नहीं देता. समय के साथ इसकी दोनों पलकें गायब हो गई हैं और सिर्फ एक पारदर्शी झिल्ली रह गई है. दिन में सक्रिय रहने वाला ये गिरगिट हिन्द महासागर के द्वीपों या मेडागास्कर में मिलता है.
तस्वीर: picture alliance/WILDLIFE
छूना मना है
इसका आकार नाम के एकदम अनुरूप है. इसे थॉर्न ड्रैगन कहा जाता है और यह ऑस्ट्रेलिया में मिलता है. सूखे में यह आराम से रह सकता है क्योंकि कांटों की झुर्रियों से होते हुए बारिश या ओस का पानी सीधे इसके मुंह में पहुंचता है.
तस्वीर: Fotolia/Daniel Seidel
पास नहीं आना
अपनी फ्रिल खोल के साथ यह छिपकली एक तरह से अपने दुश्मन को धमकी देती है कि पास नहीं आना. गले के पास की त्वचा फ्रिल की तरह होती है और करीब 30 सेंटीमीटर बड़ी हो सकती है. यह ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाई जाती हैं.
तस्वीर: picture alliance/Arco Images GmbH
सबसे छोटा
ब्रूकेसिया मिक्रा नाम का यह गिरगिट दुनिया का सबसे छोटा सरीसृप है. इसकी लंबाई सिर्फ 23 से 29 मिलीमीटर होती है. तस्वीर में यह इंसानी नाखून पर बैठा है. भूरे रंग के कारण उत्तरी मेडागास्कर के द्वीपों की जमीन पर यह देखे नहीं दिखता.
तस्वीर: picture alliance/dpa
रंगबिरंगा
मेडागास्कर के द्वीपों पर विविध तरह के जानवर देखने को मिलते हैं. इनमें से एक है ये पैंथर गिरगिट, जो एकदम रंग बिरंगा है. इसके शरीर पर ग्रे से हरे तक और लाल से गुलाबी तक हर रंग मिल जाएगा.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/C. Lundqvist
छोटा डायनोसोर
विशालकाय डायनासोरों के विपरीत जैक्सन्स कैमिलियन सिर्फ 38 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. इतना छोटा होने के बावजूद ये अपने बहुत से रिश्तेदारों से काफी बड़े हैं. ये पूर्वी अफ्रीका के जंगलों में पाए जाते हैं.
तस्वीर: picture alliance/Hippocampus Bildarchiv
अजीबोगरीब
गालापागोस द्वीप का यह सरीसृप 30 मिनट तक पानी के नीचे रह सकता है और खाना ढूंढ सकता है. इसका दिल हर मिनट में सिर्फ 10 बार धड़कता है. त्वचा अक्सर गहरे रंग की होती है ताकि ठंडे पानी से बाहर निकलने पर वह जल्दी गर्म हो जाए.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPHOTO
कमोडो ड्रैगन
इस छिपकली का वजन 70 किलोग्राम तक हो सकता है. कमोडो ड्रैगन के लिए हिरण या जंगली सूअर भी बड़ा शिकार नहीं हैं. इसका हथियार है जहरीला थूक. इसके जहर से बना खून का थक्का रुक जाता है, जो शॉक का कारण बनता है. कोमोडो ड्रैगन इंडोनेशिया के छोटे द्वीपों पर मिलती है.
तस्वीर: picture alliance / Eibner-Pressefoto
जहरीला हरा
यह हरा सांप पेड़ों पर 25 मीटर तक चढ़ सकता है. और पेड़ों में छिप कर अपने शिकार का इंतजार कर सकता है. ये सांप उत्तरी ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाते हैं.
तस्वीर: picture alliance/chromorange/I.Schulze
छोटा सिर
इस सांप के गर्दन की त्वचा तीन चार गुना बड़ी हो जाती है. इस कारण अंगूठे जितना पतला ये सांप एक मुर्गी भी निगल सकता है. अंडा खाने वाला डेसीपेल्टिस सांप किसानों के लिए खतरा हो सकता है क्योंकि ये खेत में शिकार करता है. ये सांप अफ्रीका में पाया जाता है.
तस्वीर: public domain
ये क्या है
पहली नजर में समझ ही नहीं आता कि इसका सिर कहां हैं. माटा माटा नाम का ये कछुआ दक्षिण अमेरिका के मीठे पानी में मिलता है. पानी के नीचे इसे देखा ही नहीं जा सकता. हर गिरगिट इससे जल सकता है.