1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

चीन ने अरुणाचल की जगहों के रखे नए नाम, भारत ने बताया मनगढ़ंत

३१ दिसम्बर २०२१

भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नए नाम रखे जाने को खारिज करते हुए कहा कि ये मनगढ़ंत नाम हैं. भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से उसका अभिन्न अंग है और रहेगा.

तस्वीर: MONEY SHARMA/AFP/Getty Images

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 और जगहों के चीनी भाषी नाम रखने का ऐलान किया है. भारत के पड़ोसी देश चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का एक हिस्सा है और उसका अंग है. भारत इस दावे को गलत बताता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने यह पहले भी देखा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के नाम रखने की कोशिश की है. अप्रैल 2017 में भी चीन ने ऐसी ही कोशिश की थी.”

तस्वीरेंः इन देशों के बीच है सीमा विवाद