1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेमोक्रैट राष्ट्रपति प्रत्याशी के पहले चुनाव में देरी

४ फ़रवरी २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी अपने उम्मीदवार के चुनाव में लगी है. हालांकि उम्मीदवार चुनने के लिए पहले राज्य आयोवा में हुए सम्मेलन में ही प्रक्रिया पूरी करने में देरी हुई है.

USA Iowa Bettendorf | Vorwahlen Demokratische Partei
तस्वीर: picture-alliance/Zuma Press/Quad-City Times/K.E. Schmidt

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. वर्तमान राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी में उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आयोवा राज्य में डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन के लिए शुरू हुए पहले चरण के मतदान के नतीजे जारी करने में देरी हुई है. डेमोक्रैटिक पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान प्रक्रिया में इस्तेमाल की जा रही ऐप में तकनीकी खामियों की वजह से प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है. राज्य में डेमोक्रैटिक पार्टी के प्रमुख ट्रॉय प्रिंस ने कहा कि अब मतों की गिनती हाथों से की जा रही है और इसका परिणाम 4 फरवरी को जारी किया जाएगा.

तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Yucel

रिपब्लिकन पार्टी भी अपनी पार्टी के सम्मेलन बुला रही है. उसके प्रत्याशी के चुनाव की प्रक्रिया भी आयोवा से शुरू हुई जहां मौजूदा राष्ट्रपति को 97 प्रतिशत मत मिले. तय है कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ट्रंप ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

कैसे होता है उम्मीदवार का चुनाव?

डेमोक्रैटिक पार्टी में फिलहाल 11 प्रत्याशी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में हैं. करीब 1600 पार्टी सम्मेलनों में यह बताया जाएगा कि उनका पसंदीदा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन है. आम नागरिकों के लिए इन पार्टी सम्मेलनों का मतलब सिर्फ अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोटिंग करना नहीं हैं. आयोवा में समर्थकों को अपने पक्ष के उम्मीदवार के पाले में कम से कम एक घंटे तक खड़े रहना था. इसके अलावा उन्हें वोट भी देना था.

इसके बाद दो चरणों में मतदान होता है. इसमें कम से कम 15 प्रतिशत वोट उम्मीदवार को मिलने चाहिए जिससे वो डेलिगेट चुन सकें जो जुलाई में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके लिए वोट कर सकें. राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश में हुए प्रारंभिक चरण के मतदान के बाद चुने गए डेलिगेट मतदान करते हैं और एक उम्मीदवार का चुनाव करते हैं. क्षेत्रीय सम्मेलनों में पार्टी के डेलिगेटों के अलावा पार्टी की अलग-अलग समतियों के सदस्य भी चुने जाते हैं.

तस्वीर: Reuters/C. Barria

इन सम्मेलनों का अमेरिकी राजनीति में बहुत महत्व है. अंग्रेजी में इन्हें कॉकस कहा जाता है. आयोवा के कॉकस को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है कि पिछले चुनावों में जिस उम्मीदवार ने आयोवा से बढ़त बनाई वही आगे चलकर डेमोक्रैट पार्टी का राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बन गया.  जो प्रत्याशी कॉकस में सबसे आगे रहता है उनके साथ जनसमर्थन भी दिखने लगता है. इसलिए हर उम्मीदवार कॉकस में बढ़त बनाना चाहता है.

राष्ट्रपति की दौड़ में आगे क्या होगा?

आयोवा सम्मेलन आगे होने वाले 50 से अधिक सम्मेलनों में सबसे पहला है. अगला सम्मेलन न्यू हैंपशर में होगा. सबसे ज्यादा प्रांतीय चुनाव 3 मार्च को होंगे. इन सम्मेलनों के बाद आगे होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी का राष्ट्रपति प्रत्याशी तय होगा.

आरएस/एमजे (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें