1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इराक के लोगों का दिल सबसे बड़ा है: सर्वे

२५ अक्टूबर २०१६

अनजान लोगों की मदद करने के मामले में सबसे आगे उस इराक के लोग हैं जो एक दशक से युद्ध झेल रहा है.

Irak, Ashura-Fest in Bagdad
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Abbas

जिस देश में एक दशक से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा हो, लोग मारे जा रहे हों और जिंदगी का भरोसा सबसे कम हो, वहां के लोगों से आप मेहमाननवाजी की कितनी उम्मीद कर सकते हैं? इराक के लोगों से जितनी चाहे उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि एक सर्वे के मुताबिक वे आज भी अनजान लोगों की मदद करने में सबसे आगे हैं.

चैरिटीज एड फाउंडेशन ने एक सर्वे में पता लगाया कि अनजान लोगों की मदद के लिए कौन लोग कितना बड़ा दिल रखते हैं. और पता चला कि युद्ध पीड़ित मौत के मुंह में बैठे इराकी लोगों का दिल सबसे बड़ा है. पिछले एक महीने में यहां के 81 फीसदी लोगों ने ऐसे लोगों की मदद की जिन्हें वे जानते तक नहीं थे.

तस्वीरों में देखिए, ये हैं सबसे इज्ज्तदार देश

फाउंडेशन यह सर्वे 2010 से कर रही है. इस बार 140 देशों के लोगों के बीच यह सर्वेक्षण हुआ है. और दूसरों की मदद करने वाले ज्यादातर लोग उन देशों के थे जो किसी विपदा या युद्ध की वजह से परेशान और बेहाल हैं. इराक इस सर्वे में दो बार टॉप पर आ चुका है. गृह युद्ध झेल रहा लीबिया इस साल दूसरे नंबर पर है जबकि कई साल से हिंसा से जल रहा सोमालिया चौथे नंबर पर.

फाउंडेशन के इंटरनेशनल पॉलिसी मैनेजर एडम पिकरिंग कहते हैं, "इसका संदेश यही है कि समाजों में अविश्वसनीय लचीलापन है और जब बड़े पैमाने पर कोई विपदा आती है तो वह मानवता को और ज्यादा ऊंचाई पर ले जाती है." उदारता के पूरे पैमानों को देखा जाए तो अमेरिका दूसरे नंबर पर रहा है जबकि एशियाई देश म्यांमार पहले नंबर पर.

तस्वीरों में: कहां के लोग हैं सबसे दानी

वीके/एके (रायटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें