जर्मन कोई बहुत सुंदर खनकने वाली भाषा नहीं है, लेकिन उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. सालों तक वह अपनी आर्थिक प्रगति के कारण आकर्षक थी लेकिन अब शरणार्थियों की वजह से भाषा की अपील बढ़ रही है.
विज्ञापन
Is learning German now all the rage?
05:07
मजेदार जर्मन मुहावरे
भारत की ही तरह जर्मनी में भी प्रचलित कई ऐसे मुहावरे हैं जिन्हें सुनने पर अलग ही मतलब निकलता है, लेकिन उनका असल अर्थ कुछ और ही होता है.
मजेदार जर्मन मुहावरे
भारत की ही तरह जर्मनी में भी प्रचलित कई ऐसे मुहावरे हैं जिन्हें सुनने पर अलग ही मतलब निकलता है, लेकिन उनका असल अर्थ कुछ और ही होता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जिंदगी कोई अस्तबल नहीं
जब जिंदगी की कठिनाइयों को आप हल्के में उड़ाते हैं तो जर्मनी में याद दिलाने वाला आपसे यह मुहावरा कह सकता है कि जिंदगी कोई अस्तबल भी नहीं यानी जिंदगी सिर्फ खूबसूरत नहीं है.
तस्वीर: Fotolia/Noo
सारे कप अल्मारी में नहीं
यहां कप और अल्मारी के चक्कर में मत पड़िए. यही बात अगर हिन्दी में कही जाएगा तो कुछ यूं, 'दिमाग ठिकाने पर नहीं है' या फिर स्क्रू ढीला हो गया है.
तस्वीर: picture-alliance/Maximilian Schönherr
मुझे सिर्फ स्टेशन समझ आता है
इस जर्मन कहावत को सुनकर लग सकता है कि कहने वाले को सिर्फ रेल्वे स्टेशन वाली भाषा बोलता है लेकिन असल में इसका मतलब दुविधा से है. यानि सुनने वाले को कही गई बात समझ नहीं आ रही.
तस्वीर: AFP/Getty Images
मेरी नाक भरी हुई है
इस मुहावरे को कहने वाला जुकाम का मरीज नहीं. उसका मतलब है कि अब बस बहुत हुआ. अब मेरे सब्र की और परीक्षा न लो.
तस्वीर: Fotolia/schankz
जश्न की रात
दफ्तर में लंबे, थकान भरे दिन के बाद जर्मनी में साथी अक्सर जश्न भरी रात की शुभकामनाएं देते हैं. ये शुभकामनाएं आपको अच्छी शाम के लिए दी जाती हैं, काम खत्म होने के बाद.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मेरी नजर में यह सॉसेज है
काम खत्म करने के बाद दोस्तों के साथ शाम को बैठे आप अगर यह जुमला कहेंगे तो वे समझ जाएंगे कि आप सॉसेज की बात नहीं कर रहे, बल्कि मतलब है कि आपकी इस मुद्दे पर कोई राय नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अंगूठे दबाकर
जर्मनी में जब दोस्त गुड लक कहते हैं तो वे इस तरह कहते है.
तस्वीर: mago/Camera4
झूठ के पांव छोटे होते हैं
झूठ के सहारे कुछ दूरी तो तय की जा सकती है लेकिन यह बहुत देर तक छुपता नहीं. जाहिर है इस मुहावरे के जरिए भी यही कहने की कोशिश हो रही है.