1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वियना: इस्लामिक स्टेट ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी

४ नवम्बर २०२०

इस्लामिक स्टेट ने वियना में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी और 22 लोग घायल हुए थे. ऑस्ट्रियाई पुलिस ने मंगलवार को 18 जगहों पर छापे मारे और 14 लोगों को गिरफ्तार किया.

तस्वीर: Georges Schneider /photonews.at/imago images

सोमवार, 2 नवंबर को वियना में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. उसने अपने मुखपत्र अमाक में इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 20 वर्षीय इस हमलावर का नाम कुज्तिम फेजुलाई बताया जा रहा है और इसने राजधानी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस कार्रवाई में फेजुलाई भी मारा गया था. सोमवार रात को हमला ऐसे समय में हुआ था जब लोग आंशिक लॉकडाउन के पहले बार और रेस्तरां में भोजन के लिए निकले थे. 20 साल के हमलावर ने नौ मिनट की अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 22 लोगों को घायल कर दिया था.

इस्लामिक स्टेट के बयान के बाद समूह ने हमलावर का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में फेजुलाई को इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हशमी अल-कुरैशी के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा लेता दिखाया जा रहा है. आरोपी आतंकी वीडियो में काली रंग की टी शर्ट पहने हुए और उसके हाथों में हैंडगन, असॉल्ट राइफल और बड़ा चाकू है. फेजुलाई के पास ऑस्ट्रिया और उत्तरी मेसिडोनिया की नागरिकता थी. फेजुलाई आतंक के मामले में 2019 में दोषी पाया गया था. ऑस्ट्रिया के आंतरिक मंत्री कार्ल नेहमर ने पत्रकारों को बताया है कि उसने इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए सीरिया की यात्रा की कोशिश की थी. उसे इसके लिए 22 महीने की सजा हुई थी लेकिन काउंसलिंग के बाद उसे दिसंबर महीने में पेरोल पर रिहा कर दिया गया था. नेहमर ने कहा, "आतंकवादी कट्टरता उन्मूलन कार्यक्रम को विफल करने में कामयाब रहा था." उन्होंने फेजुलाई जैसे युवा अपराधियों को रोकने के लिए न्यायिक अधिकारियों से उपायों का पुनर्मूल्यांकन करने का आग्रह किया है.

आतंकी हमले के बाद ऑस्ट्रिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.तस्वीर: Leonhard Foeger/REUTERS

सदमे में यूरोप

वियना में सुरक्षा स्तर फिलहाल बढ़ा ही रहेगा और पुलिस ने हमले से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरों की जांच की है यह जानने के लिए क्या उसके साथ और भी लोग हमले में शामिल थे. जांचकर्ताओं का कहना है कि उनको अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं कि उसके साथ और भी लोग हमले में शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने आतंकी हमले के बाद 18 ठिकानों पर छापे मारे हैं और 14 लोगों को इस हमले में शामिल आतंकी के साथ मिले होने के शक में गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चांसलर सेबास्टियन कुर्त्स ने टीवी पर दिए अपने संबोधन में कहा, "हमारा दुश्मन-इस्लामी आतंकवाद ना सिर्फ दर्द और मौत देना चाहता है बल्कि हमारे समाज को विभाजित करना चाहता है. हम घृणा को इस तरह से बढ़ने नहीं देंगे. हमें यह मालूम होना चाहिए कि यह मुसलमानों और ईसाइयों के बीच संघर्ष नहीं है और ना ही ऑस्ट्रियाई और प्रवासियों के बीच." ऑस्ट्रिया ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. करीब 20 लाख की आबादी वाला वियना दुनिया की सबसे सुरक्षित राजधानियों में से एक मानी जाती है.

इस बीच स्विट्जरलैंड में पुलिस दो नागरिकों को हिरासत में लिया है. वियना आतंकी हमले के शक में जुड़े होने पर पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया है.

एए/सीके (डीपीए, एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें