1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समानताइस्राएल

इस्राएल: होलोकॉस्ट में मारे गए 60 लाख यहूदियों की याद

२८ अप्रैल २०२२

दुनिया के अलग अलग हिस्सों से होलोकॉस्ट को झेलने वाले यहूदियों ने एकजुट होकर संदेश दिया है. होलोकॉस्ट को याद करने के दिन की अहमियत पर जोर देते हुए उन्होंने समुदाय के खिलाफ नफरत की उठती लहर के प्रति आगाह किया.

Israel | Bundestagspräsidentin Bärbel Bas in Jerusalem
होलोकॉस्ट मेमोरियल डे कार्यक्रम में शामिल होने जर्मन संसद की अध्यक्ष बेर्बेल बास पहुंचींतस्वीर: Menahem Kahana/AFP

इस्राएल में 28 अप्रैल का दिन होलोकॉस्ट की याद में समर्पित किया गया. मकसद था उन 60 लाख यहूदी महिला, पुरुष और बच्चों को याद करना जिनकी नाजियों और उनके सहयोगियों ने मिलकर हत्या की थी. इस्राएल के तेल अवीव में सुबह दो मिनट के लिए साइरन बजाए गए. उस समय सड़कों पर कारें थम गईं और लोग जहां थे वहीं ठहर गए और मरने वालों की याद किया.

इस्राएल के शीर्ष अधिकारियों के साथ होलोकॉस्ट मेमोरियल डे कार्यक्रम में शामिल होने जर्मन संसद की अध्यक्ष बेर्बेल बास पहुंचीं. कार्यक्रम याद वाशेम होलोकॉस्ट मेमोरियल में आयोजित हुआ. समारोह में जर्मन संसद की ओर से श्रद्धांजली दी गई. संसद के कार्यक्रम में होलोकॉस्ट के पीड़ितों के नाम पढ़े गए. इससे पहले वहां की संसद क्नेसेट में बेर्बेल बास ने इरमा नाथन  की याद में मोमबत्ती जलाई. नाथन एक यहूदी महिला थीं जिन्हें 80 साल पहले जर्मन शहर डुइसबुर्ग के अपने गृहनगर को छोड़ना पड़ा था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1942 में नाजी सेना ने उनकी हत्या कर दी थी. उनके पति और दो बच्चे भी नाजियों के हाथों मारे गए थे.

इस्राएली प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति याद वाशेम ने दी श्रद्धांजली तस्वीर: AMIR COHEN/REUTERS

याद वाशेम में होलोकॉस्ट के स्मृति दिवस का कार्यक्रम एक दिन पहले ही शुरु हो गया था. उसमें इस्राएली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने होलोकॉस्ट को याद रखने के महत्व के बारे में बताया. इस मौके पर नफ्ताली ने कहा, "आज कल की बुरी से बुरी जंग भी होलोकॉस्ट के जैसी नहीं है. किसी की भी तुलना होलोकॉस्ट से नहीं की जा सकती." उन्होंने कहा, "नाजी चाहते थे कि सारे यहूदियों का शिकार कर डालें और हर एक को खत्म कर दें."

जर्मनी की सरकारी रेल सेवा डॉयचे बान के प्रमुख रिचर्ड लुत्स ने भी याद वाशेम में हुए समारोह में हिस्सा लिया और श्रद्धांजली दी. वह खुद फ्रेंड्स ऑफ याद वाशेम नामक संस्था के सदस्य हैं और उसकी तरफ से उन्होंने एक लाल और सफेद पुष्पांजलि अर्पित की. इस साल मेमोरियल कार्यक्रम की थीम थी "ट्रेन राइड्स टू रूइन: डिपोर्टेशन ऑफ ज्यूज ड्यूरिंग होलोकॉस्ट." उस दौरान यहूदियों को दूर दराज की जगहों तक ले जाने में रेलवे का खूब इस्तेमाल हुआ था.

डॉयचे बान के प्रमुख रिसर्ड लुत्स ने दिया होलोकॉस्ट में रेलवे की भूमिका पर बयान तस्वीर: AMIR COHEN/REUTERS

समारोह में हिस्सा लेने के बाद लुत्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी पूर्ववर्ती संस्था यूरोप के यहूदियों, सिन्ती और रोमा समुदाय के लोगों को ले आने ले जाने और उनकी हत्या से गहराई तक जुड़े थे. लाखों लोगों को ट्रेनों से ही उनकी आखिरी मंजिल तक ले जाया गया था."

 इस्राएल के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 161,400 होलोकॉस्ट सर्वाइवर इस्राएल में रहते हैं. इनकी औसत उम्र इस समय 85.5 साल है. इनमें से 1000 से भी ज्यादा लोगों की उम्र आज 100 से भी ऊपर है. पूरी दुनिया में 2020 के अंत तक यहूदियों की तादाद 1.52 करोड़ थी. इनमें से सबसे ज्यादा करीब 70 लाख यहूदी केवल इस्राएल में ही रहते हैं.

आरपी/एनआर (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें