1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

गजा में लड़ाई की आंच में शांति प्रयास स्वाहा

१७ मई २०२१

इस्राएल और हमास के बीच लड़ाई थमने के कोई इमकान नजर नहीं आ रहे हैं. रविवार रात को दोनों तरफ से तेज हमले हुए और शांति के सारे प्रयास स्वाहा हो गए.

तस्वीर: Mustafa Hasson/AA/picture alliance

और गजा स्थित उग्रवादी संगठन हमास के बीच जारी संघर्ष दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम की अपील की है लेकिन फिलहाल लड़ाई का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. रविवार, 16 मई  को भी गजा पर इस्राएली हमले जारी रहे और फलस्तीन में 42 लोग मारे गए. इनमें दस बच्चे भी हैं. उधर गजा की ओर से भी इस्राएल पर रॉकेट हमले जारी हैं. इस्राएली सेना के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में हमास की ओर से 2,800 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं.

200 से ज्यादा मौतें 

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गजा में उनकी सेनाओं का अभियान पूरी ताकत से जारी है. नेतन्याहू ने रविवार को अपने मंत्रीमंडल की बैठक के बाद एक टीवी संबोधन में इस्राएली नागरिकों से कहा, "हम अब कार्रवाई कर रहे हैं, आपके लिए शांति स्थापित हो. इसमें कुछ समय लगेगा."

रविवार आधी रात के बाद उग्रवादियों ने इस्राएल के दक्षिणी शहरों बीरशीबा और अशकेलों पर रॉकेट दागे. चश्मदीदों ने बताया कि इस्राएली विमानों ने दर्जनों हमले किए. इस्राएली सेना का कहना है कि उसके निशानों में हमास का जासूसी केंद्र भी शामिल है. गजा में अब तक 197 लोग मारे गए हैं, जिनमें 58 बच्चे और 34 महिलाएं शामिल हैं. इस्राएली अधिकारियों ने अपने दस नागिरकों के मरने की बात कही है जिनमें दो बच्चे हैं. 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने शांति की अपील की है. तस्वीर: Amir Cohen/REUTERS

अंतरराष्ट्रीय प्रयास जारी

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिशें तेज की हैं, जिनका फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री ऐंटनी ब्लिंकन ने मिस्र के विदेश मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत के बाद ट्विटर पर लिखा, "सभी पक्षों को तनाव कम करना चाहिए. हिंसा फौरन बंद होनी चाहिए."

रविवार को यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें अमेरिका ने कहा कि उसने सभी पार्टियों को बता दिया है कि युद्ध विराम के लिए राजी हों तो वह मदद करने को तैयार है. हालांकि इसका असर होता नहीं दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनकी सरकार सभी पक्षों के साथ काम कर रही है. ईद के उपलक्ष्य में टीवी पर जारी किए गए एक रिकॉर्डेड संदेश में बाइडेन ने कहा, "हम भी मानते हैं कि इस्राएली और फलीस्तीनी दोनों को लोकतांत्रिक माहौल में सुरक्षित और स्वतंत्र जिंदगी जीने का समान अधिकार है."

न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने सुरक्षा परिषद से कहा कि इस्राएल और गजा में आक्रामकता बेहद आपत्तिजनक है और लड़ाई को एकदम बंद करने की मांग होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "यूएन सभी पक्षों से सक्रिय तौर पर संवाद कर रहा है ताकि तुरंत युद्धविराम हो सके." इस्राएल और हमास के बीच शांति स्थापना में पहले भी संयुक्त राष्ट्र के दूत अहम भूमिका निभा चुके हैं.

जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका राज्य कूटनीति के जरिए इस्राएली सेना की चढ़ाई रोकने की कोशिश कर रहा है. किंग अब्दुल्ला का परिवार येरुशलम में मुस्लिम और ईसाई स्मारकों का संरक्षक है. 1994 में इस्राएल और जॉर्डन के बीच शांति समझौता हुआ था.

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी, एएफपी, डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें