इस्राएल और हमास के बीच लड़ाई थमने के कोई इमकान नजर नहीं आ रहे हैं. रविवार रात को दोनों तरफ से तेज हमले हुए और शांति के सारे प्रयास स्वाहा हो गए.
विज्ञापन
और गजा स्थित उग्रवादी संगठन हमास के बीच जारी संघर्ष दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम की अपील की है लेकिन फिलहाल लड़ाई का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. रविवार, 16 मई को भी गजा पर इस्राएली हमले जारी रहे और फलस्तीन में 42 लोग मारे गए. इनमें दस बच्चे भी हैं. उधर गजा की ओर से भी इस्राएल पर रॉकेट हमले जारी हैं. इस्राएली सेना के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में हमास की ओर से 2,800 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं.
200 से ज्यादा मौतें
इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गजा में उनकी सेनाओं का अभियान पूरी ताकत से जारी है. नेतन्याहू ने रविवार को अपने मंत्रीमंडल की बैठक के बाद एक टीवी संबोधन में इस्राएली नागरिकों से कहा, "हम अब कार्रवाई कर रहे हैं, आपके लिए शांति स्थापित हो. इसमें कुछ समय लगेगा."
रविवार आधी रात के बाद उग्रवादियों ने इस्राएल के दक्षिणी शहरों बीरशीबा और अशकेलों पर रॉकेट दागे. चश्मदीदों ने बताया कि इस्राएली विमानों ने दर्जनों हमले किए. इस्राएली सेना का कहना है कि उसके निशानों में हमास का जासूसी केंद्र भी शामिल है. गजा में अब तक 197 लोग मारे गए हैं, जिनमें 58 बच्चे और 34 महिलाएं शामिल हैं. इस्राएली अधिकारियों ने अपने दस नागिरकों के मरने की बात कही है जिनमें दो बच्चे हैं.
अंतरराष्ट्रीय प्रयास जारी
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिशें तेज की हैं, जिनका फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री ऐंटनी ब्लिंकन ने मिस्र के विदेश मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत के बाद ट्विटर पर लिखा, "सभी पक्षों को तनाव कम करना चाहिए. हिंसा फौरन बंद होनी चाहिए."
रविवार को यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें अमेरिका ने कहा कि उसने सभी पार्टियों को बता दिया है कि युद्ध विराम के लिए राजी हों तो वह मदद करने को तैयार है. हालांकि इसका असर होता नहीं दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनकी सरकार सभी पक्षों के साथ काम कर रही है. ईद के उपलक्ष्य में टीवी पर जारी किए गए एक रिकॉर्डेड संदेश में बाइडेन ने कहा, "हम भी मानते हैं कि इस्राएली और फलीस्तीनी दोनों को लोकतांत्रिक माहौल में सुरक्षित और स्वतंत्र जिंदगी जीने का समान अधिकार है."
न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने सुरक्षा परिषद से कहा कि इस्राएल और गजा में आक्रामकता बेहद आपत्तिजनक है और लड़ाई को एकदम बंद करने की मांग होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "यूएन सभी पक्षों से सक्रिय तौर पर संवाद कर रहा है ताकि तुरंत युद्धविराम हो सके." इस्राएल और हमास के बीच शांति स्थापना में पहले भी संयुक्त राष्ट्र के दूत अहम भूमिका निभा चुके हैं.
जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका राज्य कूटनीति के जरिए इस्राएली सेना की चढ़ाई रोकने की कोशिश कर रहा है. किंग अब्दुल्ला का परिवार येरुशलम में मुस्लिम और ईसाई स्मारकों का संरक्षक है. 1994 में इस्राएल और जॉर्डन के बीच शांति समझौता हुआ था.
वीके/एए (रॉयटर्स, एपी, एएफपी, डीपीए)
रॉकेटों की बारिश में फंसे इस्राएल और फलस्तीन के लोग
इस्राएल और फलस्तीन के बीच जारी बमबारी में अब तक कम से कम 43 लोगों की जान जा चुकी है. इसे 2014 के गजा युद्ध के बाद अभी तक की सबसे भयंकर लड़ाई बताया जा रहा है.
तस्वीर: Jack Guez/AFP/Getty Images
खान यूनिस, गजा पट्टी
12 मई की सुबह गजा पट्टी के खान यूनिस इलाके में इस्राएली हवाई हमलों के बाद लगी आग. इस्राएल के हमलों में गजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीन के हमास सैन्य समूह के शीर्ष सदस्यों के घरों को निशाना बनाया गया है.
तस्वीर: Youssef Massoud/AFP/Getty Images
अशकेलों, इस्राएल
ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में इस्राएल के अशकेलों शहर के पास एक ऊर्जा पाइपलाइन के पास भीषण आग देखी जा सकती है. अधिकारियों ने बताया कि यह आग पाइपलाइन पर गजा से हुए एक रॉकेट हमले का नतीजा थी.
तस्वीर: Ilan Rosenberg/REUTERS
यहूद, इस्राएल
12 मई की ही सुबह इस्राएल के यहूद शहर में एक इस्राएली सुरक्षा अफसर रॉकेट हमले में नष्ट हुए एक घर के मलबे का निरीक्षण कर रहा है. हमास ने दावा किया है कि गजा में इस्राएल के हमले का बदला लेने के लिए उसने इस्राएल पर 200 से भी ज्यादा रॉकेट दागे.
तस्वीर: Gil Cohen-Magen/AFP/Getty Images
तेल अवीव, इस्राएल
इस्राएल के तेल अवीव शहर में 12 मई को सुबह तीन बजे लोग रॉकेट हमलों से बचने के लिए सायरन बजने के बाद एक इमारत के बेसमेंट में छिपे हुए हैं. इस्राएली सेना और हमास के बीच रात भर गोलीबारी हुई.
तस्वीर: Gideon Marcowicz/AFP/Getty Images
गजा शहर
हमास के नियंत्रण वाले गजा शहर में हुए इस्राएली हमलों के बाद फिलिस्तीनी परिवार संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों की तरफ शरण लेने जा रहे हैं.
तस्वीर: Mahmud Hams/AFP/Getty Images
संयुक्त राष्ट्र की शरण
गजा शहर में इस्राएली हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में शरण लिए हुए फलस्तीनी परिवार.
तस्वीर: Mahmud Hams/AFP/Getty Images
बर्बादी का मंजर
गजा शहर में इस्राएली हमले में ध्वस्त हो गई एक इमारत के मलबे के पास खड़ा एक फलस्तीनी व्यक्ति मलबे को देख रहा है.
तस्वीर: Suhaib Salem/REUTERS
हेब्रोन, फलस्तीन
वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर में फलस्तीनी प्रदर्शनकारी और इस्राएली सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प. सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने के बीच प्रदर्शनकारी पत्थर फेंक रहे हैं.
तस्वीर: Hazem Bader/AFP/Getty Images
गजा शहर
11 मई की इस तस्वीर में गजा शहर से इस्राएल के तेल अवीव शहर की तरफ छोड़े गए रॉकेट देखे जा सकते हैं. इसके पहले एक इस्राएली हवाई हमले में गजा शहर में एक 12-मंजिली इमारत ध्वस्त हो गई थी.
तस्वीर: AnAs Baba/AFP/Getty Images
गजा पट्टी
दक्षिणी गजा पट्टी में इस्राएली हवाई हमलों के बीच उठता धुंआ और लपटें.
तस्वीर: Ibraheem Abu Mustafa/REUTERS
गजा शहर
11 मई को गजा शहर में इस्राएली हमलों का शिकार हुई एक इमारत से आम लोगों को निकाले जाने के बीच एक फलस्तीनी महिला अपने बच्चों के साथ.
तस्वीर: Mahmud Hams/AFP/Getty Images
अशकेलों, इस्राएल
11 मई की तस्वीर में रॉकेट हमलों के बीच इस्राएल के अशकेलों शहर में लोग छिप रहे हैं. इस्राएल के 'आयरन डोम' हवाई रक्षा सिस्टम ने गजा पट्टी से छोड़े गए एक रॉकेट को बीच में ही नाकाम कर दिया.
तस्वीर: Jack Guez/AFP/Getty Images
मिसाइल विरोधी सिस्टम
11 मई की इस तस्वीर में इस्राएल का मिसाइल-विरोधी सिस्टम गजा पट्टी से छोड़े गए रॉकेट को रास्ते में रोकने के लिए अपने रॉकेट छोड़ रहा है.
तस्वीर: Nir Elias/REUTERS
अशकेलों, इस्राएल
गजा पट्टी से छोड़े गए रॉकेटों को जैसे ही इस्राएल के "आयरन डोम' मिसाइल-विरोधी सिस्टम ने रास्ते में रोका, तो आसमान में रोशनी की एक लकीर दिखाई दी.
तस्वीर: Amir Cohen/REUTERS
होलोन, इस्राएल
11 मई की इस तस्वीर में तेल अवीव के करीब इस्राएल के होलोन शहर में दमकलकर्मी एक जलती हुई गाड़ी पर लगी आग बुझा रहे हैं. आग हमास द्वारा छोड़े गए रॉकेटों से लगी थी.