1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादइस्राएल

इस्राएल ने आधिकारिक रूप से युद्ध का एलान किया

८ अक्टूबर २०२३

इस्राएल की सुरक्षा कैबिनेट ने आधिकारिक रूप से युद्ध का एलान कर दिया है. हमास के आतंकी हमले की वीभत्स तस्वीरें अब सामने आ रही हैं.

इस्राएल टैंक
तस्वीर: Ronen Zvulun/REUTERS

इस्राएल की सुरक्षा कैबिनेट ने हमास के भीषण हमले के अगले दिन, रविवार को आधिकारिक रूप से युद्ध का एलान कर दिया. इस एलान के बाद इस्राएली सेना बड़े कदम उठा सकती है.

50 साल पहले चौथा इस्राएल-अरब युद्ध लड़ चुके इस्राएली पूर्व सैनिकों के मुताबिक, सात अक्टूबर 2023 को हुआ हमला, 1973 के हमले से भी ज्यादा ताकतवर था.

मृतकों की संख्या 900 पर

इस्राएली मीडिया संस्थानों के मुताबिक हमास के हमलों में अब तक इस्राएल में 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. इस्राएली सुरक्षाबल कई जगहों पर हमास से लड़ रहे हैं. हमास आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक भी बनाया है.

इस्राएल पर हमला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया

फलीस्तीनी प्रशासन के मुताबिक इस्राएल के हमलों में अब तक 313 फलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. वहां घायलों की संख्या दो हजार के करीब है.

इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहूतस्वीर: AFP

गजावासियों को इस्राएल की चेतावनी

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गजा के आम लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे हमास से दूर हो जाएं. नेतन्याहू ने हमास के हर ठिकाने और उसके हर इलाके को पूरी तरह मिटाने का एलान किया है.

पत्रकारों का कहना है कि गजा में आतंकियों और आम नागरिकों के बीच भेद कर पाना बहुत मुश्किल है. स्थानीय पत्रकार हाजेम बालौशा ने डीडब्ल्यू से कहा, "हम गजा पट्टी की करीब 22 लाख की आबादी की बात कर रहे हैं. यह इस तरह से नहीं बंटी है कि ये हमास का इलाका है और ये उसका नहीं है."

गजा पट्टी में इस्राएल के हवाई हमले के बाद जमींदोज हुई इमारततस्वीर: Fatima Shbair/AP/picture alliance

बंधक संकट की सामने आती तस्वीरें

रविवार को ऐसे बंधकों के कुछ वीडियो सामने आए जो हमास के कब्जे में हैं. इनमें बंधकों की हत्या और उनके साथ बर्बर सलूक देखा जा सकता है. बंधकों में अमेरिका और जर्मनी समेत कई देशों के नागरिक शामिल हैं.

यहूदी त्योहार और उस दौरान होने वाले म्यूजिक फेस्टिवलों के कारण काफी विदेशी पर्यटक दक्षिणी इस्राएल में थे. हमास ने इन्हें भी निशाना बनाया है.

ओएसजे/ आरएस (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

हम हमास का नामोनिशान मिटा देंगे: इस्राएल

04:31

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें