1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिइस्राएल

न्यायिक सुधार बिल को पास कराने में तेजी दिखाती सरकार

१८ जुलाई २०२३

नेतन्याहू सरकार विपक्ष और जनता की आपत्तियों के बीच इस बिल को पास कराने के लिए तेजी दिख रही है. एक बार फिर देश भर में विरोध की झड़ी लग गई है.

विरोधियों का कहना भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू खुद को बचाने के लिए यह सुधार करना चाहते हैं
विरोधियों का कहना भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू खुद को बचाने के लिए यह सुधार करना चाहते हैंतस्वीर: Ohad Zwigenberg/AP/picture alliance

इस्राएल में न्यायपालिका की ताकत छीनने वाले बिल को पास कराने की सरकारी मुहिम को देखते हुए लग रहा है कि इस्राएल में हड़ताल और प्रदर्शन का एक और दौर देखने को मिलेगा. सोमवार को संविधान, न्याय और कानून मामलों की संसदीय कमेटी ने न्यायिक सुधार बिल को दूसरी रीडिंग के लिए भेजने पर विचार-विमर्श किया और मंगलवार को एक बार फिर लोग विरोध में सड़क पर उतरे.

राजधानी तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने स्टॉक एक्सचेंज और सेना के मुख्यालय को घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने स्टॉक एक्सचेंज के बाहर धुएं वाले बमों को इस्तेमाल किया और विरोध में गीत गाए. लोगों के हाथों में नारों वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था- "तानाशाही हमारी अर्थव्यवस्था को मार देगी" और "हमारे स्टार्ट अप नेशन को बचाओ."

सरकार यह कानून बनाकर न्यायपालिका की ताकत में कटौती करना चाहती हैतस्वीर: Ohad Zwigenberg, Pool/AP/picture alliance

इस्राएल में सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन

इस बिल को संसदीय समिति से पास कराने की कोशिशें तेज होने की वजह से मंगलवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के नाम रहा. इस मसौदे पर अगले हफ्ते संसद में वोटिंग की संभावना है. विपक्ष ने इस बिल के खिलाफ हजारों की संख्या में आपत्तियां दर्ज कराईं थीं ताकि इसका रास्ता रोका जा सके लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा है.

प्रस्तावित कानून

अगर यह बिल कानून बनता है तो जजों की नियुक्ति में सांसदों का ज्यादा नियंत्रण होगा. यही नहीं संसद के पास उच्च न्यायालय के फैसलों को उलटने की ताकत होगी और ऐसे कानून बनाए जा सकेंगे जो न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर हों. इसका मतलब यह है कि यह कानून, अनुचित या तर्कसंगत नहीं माने जाने वाले सरकारी फैसलों को रोकने की सुप्रीम कोर्ट की ताकत छीनता है. 

भारी विरोध के बावजूद संसदीय समिति ने इस बिल को दूसरी रीडिंग के लिए भेजने पर विचार किया तस्वीर: Tania Kraemer/DW

75वीं सालगिरह मना रहा इस्राएल इतना विभाजित कभी नहीं था

तर्कसंगत नहीं कह कर ही सुप्रीम कोर्ट ने 2021 आंतरिक मामलों के मंत्री पद पर नेतन्याहू के एक करीबी की नियुक्ति को अवैध घोषित किया था. बिल के समर्थकों का कहना है कि बिना चुन कर आए जजों से बने उच्चतम न्यायालय की ताकत पर नियंत्रण लगाना जरुरी है. आलोचक मानते हैं कि यह कानून नेतन्याहू के हाथों में सत्ता केन्द्रित करने का जरिया है और देश में सरकार की ताकत बेकाबू हो जाएगी.

नेतन्याहू सरकार

इस्राएल के 75 सालों के इतिहास में नेतन्याहू एक ऐसी सरकार के मुखिया हैं जो अतिराष्ट्रवादी और धार्मिक तौर पर रूढ़िवादी है. दिसंबर में सत्ता संभालने के तुरंत बाद नेतन्याहू ने न्यायपालिका में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा. चार सालों में पांच चुनावों के बाद सरकार बनाने वाले नेतन्याहू के नेतृत्व पर सवालिया निशान लगा हुआ है. मार्च में विरोध-प्रदर्शनों के चलते यह सुधार लागू नहीं किए जा सके. जून में विपक्षी दल के साथ बातचीत विफल रहने के बाद एक बार फिर इन्हें लागू करने के लिए तेजी दिखी.

एसबी/एनआर (एपी)

अरब वसंत जैसे सैलाब में घिरते नेतन्याहू

03:58

This browser does not support the video element.

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें