कर्ज पर बंटे हुए हैं इटली के लोग
२१ नवम्बर २०१८Italians divided over debt
इटली में गलती से भी ना करना ऐसी गलती
इटली में गलती से भी ना करना ऐसी गलती
हर देश के अपने कुछ नियम कायदे होते हैं. सिंगापुर में आप च्युइंग गम चबा कर सड़क पर नहीं फेंक सकते. इटली में भी इस तरह के कई नियम हैं, जिनके सबसे बड़े शिकार सैलानी बनते हैं क्योंकि उन्हें इल्म ही नहीं होता.
पानी से दूर
इटली के शहरों में कई खूबसूरत फव्वारे हैं लेकिन इनके पानी में भीगना महंगा पड़ सकता है. यहां तक कि आप पानी में पैर रख कर भी नहीं बैठ सकते, नहीं तो 900 यूरो तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.
झूठे ब्रैंड्स
वेनिस के बीच पर कई बार आपको ब्रैंडेड सामान की नकल वाला सामान बेचते लोग मिल जाएंगे. अगर आपने इनसे सामान खरीदा, तो आपको 1,000 यूरो तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
कार में नहीं
आपको अपने साथी से प्यार करना है तो घर जाइए, कार इस काम के लिए नहीं है. इटली के शहर एबोली में 2008 में यह कानून लागू किया गया. उल्लंघन करने पर 500 यूरो का जुर्माना हो सकता है.
कुत्तों का ध्यान
इटली में कहीं भी कुत्तों के बाल काटने की इजाजत नहीं है. इसे जानवरों पर अत्याचार माना जाता है. तुरीन में तो कुत्तों को दिन में तीन बार सैर करने के लिए भी ले जाना पड़ता है.
गोल्डफिश नहीं
राजधानी रोम में घर में गोल्डफिश रखने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा 2005 से पूरे देश में ही फिशबोल रखने पर प्रतिबंध है क्योंकि इसमें मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती.
हवाई किले बनाओ
इराकलेआ शहर में समुद्र किनारे रेत के किले बनाना मना है. 2008 में यह कानून लागू किया गया. तब से यहां के लोग सिर्फ हवाई किले ही बना पा रहे हैं. नगरपालिका का कहना है कि रेत के किले से लोगों को चोट लग सकती है.
चप्पलों की आवाज
कापरी शहर में चलते वक्त चप्पल की आवाज नहीं आनी चाहिए. यहां के लोगों को शांति बहुत पसंद है. इसलिए यहां आने वालों को हिदायत दी जाती है कि सस्ती चप्पल खरीदने की जगह अच्छे जूते खरीदें.
भीड़ भी नहीं
फिल्मों में आपने हीरो-हीरोइन को पूरी पलटन के साथ इटली की सड़कों पर नाचते देखा होगा लेकिन कानून ये है कि अगर आप झुंड बना कर गाते नाचते मिल गए, तो 500 यूरो की चपत लगेगी.
तन ढंक कर
यूरोप के चर्च अकसर सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं. लेकिन इटली में किसी भी चर्च में जाने से पहले अपने कपड़ों का ध्यान रखना जरूरी है. पुरुष हो या महिला, घुटने और कंधे ढंके होने चाहिए.
मुस्कुराते रहो
यह शायद दुनिया का सबसे अजीब कानून है. इटली के शहर मिलान की सड़कों पर आपके चेहरे पर मुस्कराहट होना जरूरी है. यह कानून ऑस्ट्रो हंगरी साम्राज्य के काल में बनाया गया था और आज इसे संजीदगी से नहीं लिया जाता.