बाइडेन: बंदूक हिंसा अमेरिका के लिए "अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी"
९ अप्रैल २०२१
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंदूक हिंसा को "सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट" बताया है, जिसकी कीमत देश को हर साल अरबों डॉलर के रूप में चुकानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन "बदलाव के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को छह कार्यकारी कदमों की घोषणा की, जो उनका प्रशासन देश में दशकों से चली आ रही बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ने के लिए अपनाएगा. बाइडेन ने बंदूक से होने वाली हिंसा को एक "राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट" बताया, जिसकी कीमत अमेरिका को न केवल अपने नागरिकों की जान की कीमत चुकाकर अदा करनी पड़ती है बल्कि हर साल अनुमानित 280 अरब डॉलर का नुकसान भी उठाना पड़ता है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडेन ने कहा, "यह एक महामारी है, ईश्वर की खातिर इसे रोकना होगा." व्हाइट हाउस के रोज गार्डन कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अटॉर्नी जनरल मेरिका गारलैंड भी मौजूद थे.
बंदूकों नियंत्रण को लेकर बाइडेन की घोषणाएं
बाइडेन ने बंदूक से होने वाली हिंसा के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों को उनके साहस के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने लोगों से समस्या से निपटने का वादा किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उनकी जिम्मेदारी है कि वे कार्यवाई करे और वह इस समस्या से निपटने के लिए अपनी शक्ति का भरपूर इस्तेमाल करेंगे, चाहे कांग्रेस ना भी करे तो.
राष्ट्रपति ने छह कार्यकारी आदेशों की एक सूची पेश की जिसपर वह तुरंत हस्ताक्षर करेंगे. उनके मुताबिक कार्यकारी आदेश जिन मुद्दों को संबोधित करेंगे वे हैं- 'घोस्ट गन्स', बाइडेन ने कहा कि घर पर असेंबली गन किट खरीदने वाले व्यक्तियों को पृष्ठभूमि की जांच से गुजरना होगा और साथ ही निर्माताओं को सीरियल नंबरों के साथ प्रमुख घटकों को चिह्नित करने की जरूरत होगी ताकि इनका पता लगाया जा सके. फिलहाल इसके लिए देश में कोई कानून नहीं था.
वार्षिक आपराधिक बंदूक तस्करी की रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी, पिछली बार यह रिपोर्ट 20 साल पहले बनाई गई थी. बंदूक में बदलाव के लिए आवेदन करना होगा. कई लोग बंदूक को और अधिक घातक बनाते हैं, अब इसके लिए बंदूक मालिक को अधिकारियों को आवेदन देना होगा. बाइडेन ने सख्ती दिखाते हुए अमेरिकी न्याय विभाग को बंदूक संस्कृति पर नियंत्रण के लिए रेड फ्लैग कानून लागू करने के लिए 60 दिन की समयसीमा दी है.
इस मौके पर कमला हैरिस ने कहा, "हम जितना सहन कर सकते हैं उससे अधिक त्रासदी हमने झेली है. लोग कार्रवाई चाहते हैं... इसलिए जो कुछ बचा है वह कार्य करने की इच्छा और साहस है."
इस बीच बाइडेन की तरफ से नए कदमों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को टेक्सास राज्य के ब्रायन इलाके में एक कंपनी पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. तलाशी के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. इसके बाद संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया. अमेरिका में हर साल करीब 40,000 लोग गोलीबारी में मारे जाते हैं. कई बार लोग अपनी जान अपनी ही बंदूक से लेते हैं.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
आम आदमी को अमेरिका में ऐसे मिलती है बंदूक
गन कंट्रोल, अमेरिकी राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. हालांकि देश के हर राज्य में बंदूकों पर कानून हैं और इससे जुड़े संघीय कानून भी हैं, लेकिन फिर भी यहां बंदूक रखना अन्य मुल्कों के मुकाबले आसान माना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Sladky
क्या हो न्यूनतम उम्र
गन कंट्रोल एक्ट 1968 के मुताबिक संघीय स्तर पर यहां रहने वाले नागरिकों और कानूनी तौर पर रह रहे 18 साल के लोग शॉटगन, राइफल और गोला-बारूद खरीद सकते हैं. अन्य बंदूकों (फायरआर्म्स) मसलन हैंडगन सिर्फ 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र वालों को ही बेची जा सकती है. राज्य या स्थानीय अधिकारी उच्च आयु प्रतिबंधों को लागू कर सकते हैं लेकिन संघीय कानूनों में शामिल न्यूनतम उम्र को कम करने की अनुमति नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Sladky
कौन खरीद-बेच नहीं सकता
फेडरल कानून के तहत मानसिक रूप से बीमार और ऐसे भगोड़े लोग जो समाज के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, सजा पा चुके अपराधी, गैरकानूनी पदार्थों को रखने में दोषी पाये गये लोग, नागरिकता छोड़ चुके लोग, सेना से निकाले गये पूर्व अधिकारी या अन्य सैन्यकर्मी, अवैध अप्रवासी और अस्थायी रूप से वीजा पर रहे लोग फायरआर्म्स की खरीदी नहीं कर सकते.
दूसरा संशोधन लोगों के हथियार रखने के अधिकार को कानूनी मान्यता देता है. राज्य और स्थानीय स्तर पर यह तय किया जा सकता है कि नागरिक सार्वजनिक रूप से बंदूक लेकर चल सकते हैं या नहीं, लेकिन कौन ये बंदूके रख सकता है और कौन नहीं रख सकता वह संघीय स्तर पर ही निर्धारित होता है. शॉटगन, राइफल, मशीनगन, फायरआर्म का प्रबंधन नेशनल फायरआर्म्स एक्ट 1934 के तहत किया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Krzaczynski
कौन बेच सकते हैं फायरआर्म्स
हैंडगन मालिकों की ही तरह, फेडरल फायरआर्म लाइसेंस प्राप्त करने में दिलचस्पी रखने वाले डीलरों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. उनके पास कारोबार के लिए जगह होनी चाहिए. हैंडगन मालिकों की भी मानसिक और कानूनी स्थिति ठीक होनी चाहिए. फायरआर्म्स को ऑनलाइन बेचना इसी नियमन के तहत आता है. लेकिन ये बंदूकें लाभ के लिए बेची जा सकती है या नहीं इस पर कानून स्पष्ट नहीं है.
तस्वीर: DW/I. Pohl
बैकग्राउंड चेक और बंदूक खरीद
गन कंट्रोल एक्ट 1968 के तहत यहां बैकग्राउंड चेक आवश्यक है. जो भी फायरआर्म खरीदना चाहते हैं उन्हें एक फेडरल फॉर्म भरना होता है और जो व्यक्ति के अतीत से जुड़ा होता है. इसके बाद बैकग्राउंड चेक के लिए उस जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. राज्य यह तय करता है कि बैकग्राउंड चेक में कौन सी एजेंसियां शामिल होंगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/R. Barrera
राज्यों को खरीद के लिए परिमट की आवश्यकता?
अमेरिका के 50 राज्यों में से महज एक दर्जन राज्यों में ही हैंडगन खरीदने के लिए परमिट आवश्यक है. तीन राज्यों मसलन, कैलोफोर्निया, हवाई, क्नॉटिकट में राइफल और शॉटगन खरीद के लिए परमिट की आवश्यकता है. मसलन कैलोफोर्निया में खरीद का परमिट हासिल करने के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा और गन सेफ्टी क्लास में दाखिला लेना आवश्यक है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Breed
राज्यों के पास फायरआर्म्स के लिए परमिट
अधिकतर राज्यों को परमिट की आवश्यकता होती है. फायरआर्म्स रखने को लेकर हर राज्य के अपने कानून है. कुछ राज्यों में लोग बिना परमिट के हैंडगन लेकर घूम सकते हैं. वहीं किसी राज्य पर राइफिल और शार्टगन को लेकर कोई कानून नहीं है.
तस्वीर: Reuters/J.Urquhart
गन-शो का मसला?
फायरआर्म को बेचने, प्राप्त करने और रखने का कानून स्पष्ट है. हालांकि, प्रत्येक व्यक्ति को बंदूक हस्तांतरण में एफएफएल (फेडरल फायरआर्म लाइसेंस) की आवश्यकता नहीं है, जिसका मतलब है कि प्रत्येक खरीदार कानूनी तौर पर पृष्ठभूमि की जांच के अधीन नहीं है. ऐसे में संभावित रूप से बंदूकों का उन लोगों के हाथों में जाने का खतरा रहता है, जिन्हें बंदूक रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती. (काथलीन शुस्टर/एए)