1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बाइसेक्सुअल होगा नया सुपरमैन

१२ अक्टूबर २०२१

सुपरमैन बाइसेक्सुअल हो गया है. यानी अब वह महिलाओं और पुरुषों दोनों की ओर आकर्षित है और दोनों से प्यार कर सकता है. वह समकालीन समस्याओं के प्रति ज्यादा जागरूक है.

तस्वीर: 2021 DC Comics

सुपरमैन किरदार पर कॉमिक्स प्रकाशित करने वाली कंपनी डीसी कॉमिक्स ने बताया है कि सुपरमैन अब महिलाओं ही नहीं पुरुषों की ओर भी आकर्षित होता है.

डीसी कॉमिक्स के नए संस्करण में मूल सुपरमैन क्लार्क केंट और पत्रकार लुईस लेन का बेटा जोन केंट एक बाईसेक्सुअल सुपरहीरो है. 9 नवंबर को बाजार में आने वाली नई कॉमिक्स ‘सुपरमैनः सन ऑफ काल-एल' में युवा जोन केंट एक पत्रकार जे नाकामूरा को चूमता दिखाई देगा.

लेखक टॉम टेलर का कहना है कि यह कोई तिकड़म नहीं है. मेलबर्न में 11 अक्टूबर को टेलर ने यह इंटरव्यू दिया. 11 अक्टूबर ‘नैशनल कमिंग आउट डे' के तौर पर मनाया जाता है, यानी वह दिन जब लोग अपनी यौनिकता का इजहार कर सकें.

नये दौर का नायक

टेलर ने कहा, "जब मुझे यह काम मिला था, तब मैंने सोचा कि डीसी यूनिवर्स के लिए अगर हमें नया सुपरैमन खोजना है तो एक और स्ट्रेट रक्षक बनाकर हम मौका खो देंगे.”

उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि डीसी कॉमिक्स एक क्वीअर सुपरमैन का अवतरण करा दे. टेलर ने बताया, "हम चाहते हैं कि सुपरमैन खुद को खोजे, सुपरमैन बने और फिर इजहार करे. और मेरे ख्याल यह एक बहुत बड़ा फर्क है.”

उन्होंने कहा कि उनकी इस नई रचना को लेकर आमतौर पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. टेलर ने बताया, "मैंने ऐसे ट्वीट देखे हैं जिनमें लोगों ने बताया कि जब उन्होंने यह खबर पढ़ी तो वे रोने लगे. उन्होंने कहा कि काश तब सुपरमैन ऐसा होता जब वे बड़े हो रहे थे, तब वे उसमें खुद को देख पाते.”

टेलर के मुताबिक लोग पहली बार सुपरमैन में खुद को देख पा रहे हैं, जो पहले कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था.

जागरूक है सुपरमैन

नया सुपरमैन सिर्फ यौन को लेकर ही नहीं, और भी बहुत सी मौजूदा समस्याओं को लेकर जागरूक है. वह जलवायु परिवर्तन और शरणार्थियों के बारे में भी सोचता है. टेलर कहते हैं, "वह उतना ही ताकतवर है, जितनी उम्मीद होती है. वह भाग्य से तेज है हम सबको उठा सकने में सक्षम है. वह एक बहुत नया नायक है, जो अपना रास्ता खोज रहा है और उन चीजों से लड़ रहा है जिनसे उसके पिता नहीं लड़े.”

टेलर उम्मीद करते हैं कि कुछ साल बाद यह कोई बड़ी बात नहीं होगी. वह कहते हैं, "उम्मीद है कि कुछ साल में यह ट्विटर पर ट्रेंड नहीं हो रहा होगा. उम्मीद है कि यह सिर्फ हम सबके भीतर की अच्छाइयों का प्रतिनिधि होगा.”

जोन केंट की यह पांचवीं कॉमिक्स होगी. जुलाई में उसकी पहली कॉमिक्स आई थी जिसमें वह पर्यावरण परिवर्तन के कारण लगी जंगल की आग से लड़ा था. उसके बाद वह हाई स्कूल में होने वाली गोलीबारी से लोगों को बचा चुका है और शरणार्थियों के विस्थापन के खिलाफ भी अपनी आवाज उठा चुका है.

रिपोर्टः विवेक कुमार (रॉयटर्स)

आयरलैंड का बैटमैन

02:40

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें