1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानसंयुक्त राज्य अमेरिका

नासा ने जारी की जेम्स वेब की पहली तस्वीर

१२ जुलाई २०२२

यह ब्रह्मांड की पहली सबसे साफ रंगीन तस्वीर है जिसे जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने लिया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को यह तस्वीर जारी की.

जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा ली गई तस्वीर
जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा ली गई तस्वीरतस्वीर: NASA, ESA, CSA, STScI, Webb ERO Production Team

नासा का कहना है कि यह ब्रह्मांड की अब तक की सबसे दूरस्थ, सबसे विस्तृत तस्वीर है जिसमें ऐसी गैलक्सी भी नजर आ रही हैं जिनके प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में अरबों बरस लगते हैं. नासा ने मंगलवार को यह तस्वीर जारी की. 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी यह तस्वीर दिखाई गई. बाइडेन ने तस्वीर के बारे में कहा, “ये तस्वीरें दुनिया को याद दिलाएंगी कि अमेरिका बड़े-बड़े काम कर सकता है. और अमेरीकियों, खासकर बच्चों को यह अहसास दिलाएंगी कि कुछ भी हमारी क्षमताओं के बाहर नहीं है.”

9 अरब डॉलर से बना जेम्स वेब टेलीस्कोप अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में भेजा गया है. इस टेलीस्कोप को बनाया ही हमारी आकाशगंगा के बाहर फैले असीमित ब्रह्मांड में झांकने के मकसद से गया है. 

तस्वीर जारी करते वक्त बाइडेन के साथ नासा प्रमुख बिल नेल्सन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह 4.6 अरब साल पुराने तारा समूह SMACS0723 की है. तारों के इस समूह का कुल भार गुरुत्वाकर्षण लेंस की तरह काम करता है और इसके पीछे मौजूद आकाशगंगाओं से आ रहे प्रकाश को फैला देता है.

नेल्सन ने कहा कि तस्वीर में जो रोशनियां दिखाई दे रही हैं उनमें से कम से कम एक 13 अरब साल पहले की है, यानी बिग बैंग से सिर्फ 80 करोड़ साल बाद की. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ब्रह्मांड की शुरुआत एक विशाल धमाके यानी बिग-बैंग से 13.8 अरब साल पहले हुई थी.

बाइडेन ने कहा, “यह हमारे ब्रह्मांड के इतिहास में एक नई झांकी है. मेरे लिए यह विस्मयकारक है.” नेल्सन ने कहा कि जेम्स वेब ने जो तस्वीरें ली हैं उनमें नजर आ रहा रोशनियों का हर बिंदु हजारों आकाशगंगाओं का समूह है और यह वैसा ही है जैसे चावल के एक दाने को हम एक बांह की दूरी से देख रहे हों.

सबसे ताकतवर जेम्स वेब

जेम्स वेब को नॉर्थरोब ग्रूमैन कॉर्प नाम की कंपनी ने बनाया है जो एयरोस्पेस उपकरण बनाने वाली विशालतम कंपनियों में से एक है. नासा ने इस टेलीस्कोप को यूरोपीय और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ मिलकर 25 दिसंबर 2021 को दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर स्थित फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया था.

टेलीस्कोप को काम शुरू करने से पहले की तैयारियों में छह महीने का वक्त लगा. उसने अपने शीशों को सही स्थिति में पहुंचाया और लेंस को आगे पीछे किया ताकि सबसे साफ तस्वीरें ली जा सकें. वैज्ञानिकों का कहना है कि वेब अब पूरी तरह तैयार है और इसके जरिए विभिन्न अभियान शुरू किए जाएंगे जिनमें अलग-अलग आकाशगंगाओं के आकलन से लेकर तारों के जीवन चक्र और दूरस्थ ग्रहों का अध्ययन तक शामिल होगा.

जेम्स वेब ने 30 साल पुराने हबल टेलीस्कोप की जगह ली है और अपने पूर्ववर्ती से यह लगभग 100 गुना ज्यादा ताकतवर है. इसका प्रकाश सोखने वाला तल्ला कहीं ज्यादा बड़ा है जिस कारण यह ज्यादा दूर स्थित चीजों को भी देख पाता है. वेब ने शुरुआत में जिन पांच जगहों की तस्वीरें ली हैं उनके बारे में वैज्ञानिकों को पहले से जानकारी थी. इनमें दो गैसों के विशाल बादल हैं जो नए तारों के निर्माण के दौरान हुए विस्फोटों से बने थे. तस्वीरों में आकाशगंगाओं का एक समूह ‘स्टेफान क्विन्टेट’ भी है जिसे 1877 में खोजा गया था. 

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें