जापान जैसे रुढ़िवादी देश में पत्रकार शिओरी इटो ने बलात्कार के बाद हुए नुकसान का केस जीत लिया है. यह केस इटो ने जापान के मशहूर टीवी होस्ट के खिलाफ जीता है.
विज्ञापन
हाथों में बैनर लिए शिओरी इटो ने कोर्ट रुम के बाहर पत्रकारों से कहा, "हम जीत गए. कोर्ट ने जवाबी मानहानि के मुकदमे को खारिज कर दिया."
शिओरी जापान में मीटू आंदोलन के दौरान प्रमुख चेहरा तब बनीं जब उन्होंने जापान के मशहूर रिपोर्टर और टीवी होस्ट रहे नोरीयूकी यामागुची पर बलात्कार का आरोप लगाया. शिओरी ने बलात्कार के बाद पहुंची मनोवैज्ञानिक क्षति के एवज में यामागुची पर 1.1 करोड़ येन करीब 71 लाख रुपये का मुकदमा दर्ज किया था. शियोरी के इस आरोप के बाद कोर्ट ने दोषी यामागुची को 33 लाख येन यानी करीब 21 लाख रूपए 30 साल की पत्रकार शिओरी को मुआवजे के तौर पर देने को कहा है. अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए यामागुची ने बलात्कार पीड़िता शिओरी पर ही 13 करोड़ येन करीब 8.4 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज कराया था. हालांकि कोर्ट ने यामागुची के आरोपों को खारिज कर दिया.
जापान में मीटू आंदोलन की शुरूआत
2017 में जापान जैसे रूढ़िवादी देश में तब सनसनी फैल गई जब पत्रकार शिओरी इटो ने जनता के सामने जापान के मशहूर पत्रकार पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इटो देखते ही देखते जापान में मीटू आंदोलन का प्रमुख चेहरा बन गईं. इसके बावजूद बलात्कार और यौन उत्पीड़न के खिलाफ जापान में अभियान दुनिया के बाकि देशों के मुकाबले धीमा ही रहा. जापान की सरकार के आंकड़ो के मुताबिक 2017 में बलात्कार पीड़ित महिलाओं में केवल 4 प्रतिशत ने ही पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.
मामला आखिर था क्या
शिओरी इटो की जापान के मशहूर पत्रकार यामागुची से मुलाकात 2015 में हुई थी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ यामागुची के करीबी रिश्ते भी बताए जाते हैं. उस दौरान पीड़िता इटो जापान में रॉयटर समाचार एजेंसी के साथ इंटर्नशिप कर रही थीं. इस मुलाकात के दौरान यामागुची ने इटो को नौकरी तलाशने में मदद करने का भरोसा दिया था.
इटो ने यामागुची पर इसी मुलाकात के दौरान शराब में नशीली दवा डालकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इटो के मुताबिक वो ड्रिंक पीने के बाद बेहोश हो गई. अपनी आपबीती सुनाते हुए वो कहती है "जब मुझे होश आया, तो मै दर्द में थी, मैं एक होटल में थी और वह मेरे ऊपर था. मुझे पता चल गया था कि मेरे साथ क्या हो गया है, लेकिन मै कुछ भी कर सकने में असमर्थ थी."
शिओरी का आरोप है कि पुलिस के पास जब इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई भी गई तो जांच बहुत धीमी गति से आगे बढ़ी. शिओरी को कारण बताए बगैर पुलिस ने यामागुची को गिरफ्तार करने से मना कर दिया. 2017 में इटो ने चुप्पी तोड़ते हुए किताब के जरिए अपनी कहानी लोगों के सामने रखी. किताब का नाम था "ब्लैक बॉक्स."
जापान में कानून बदले गए
उसी साल जापान ने अपने 100 साल पूराने कानून को बदल दिया. बलात्कार के दोषी की सजा तीन साल से पांच साल कर दी गई. पहली बार यौन उत्पीड़न की परिभाषा को बदलते हुए उत्पीड़न के पीड़ितो में पुरुषों को भी शामिल किया गया.
हालांकि यौन उत्पीड़न के इस कानून में कई खामियां हैं जिसमें अभियोजन पक्ष को अभी भी यह साबित करना पड़ता है कि पीड़ित ने बलात्कार के दौरान विरोध किया था.
डॉनल्ड ट्रंप, शरणार्थी संकट, परमाणु हथियारों का खतरा और मी टू आंदोलन. पूरे साल की हलचल हम लाए हैं आपके लिए कुछ जबरदस्त तस्वीरों के साथ. कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं जो आपने पहले ना देखी हों.
तस्वीर: Reuters/P. Noble
बेघर
म्यांमार में हिंसा से बचकर छह लाख से ज्यादा लोग बांग्लादेश पहुंचे. अपना घर संसार छोड़ कर खतरनाक सफर पर निकले इन लोगों की मंजिल खुद उन्हें ही नहीं पता. अभी बांग्लादेश में आसरा लिए हुए हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui
आतंक
इराकी शहर मोसुल में आतंक और हिंसा के बीच अपनी बेटी को लेकर भागते पिता की यह एक त्रासदी को बयान करती है. तीन साल तथाकथित इस्लामिक स्टेट के कब्जे में रहना वाले मोसुल पर जुलाई 2017 में इराक के सरकारी बलों का नियंत्रण हो गया.
तस्वीर: Reuters/G. Tomasevic
खतरनाक
कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने 2017 में अपने मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को जोर शो से आगे बढ़ाया. उत्तर कोरिया ने अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल टेस्ट करने का भी दावा किया.
तस्वीर: Reuters/KCNA
राहत
जिम्बाब्वे में एक युग का अंत हुआ जब 93 वर्षीय रॉबर्ट मुगाबे को सेना और अपनी पार्टी के दबाव में राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा. बहुत से सांसदों ने उनके जाने पर खुशी मनाई. मुगाबे के 37 साल के शासन में देश की पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Njikizana
दोषी करार
अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने स्रब्रेनित्सा में आठ हजार बोस्नियाई लोगों के नरसंहार के मामले में रात्को म्लादिच को दोषी करार दिया. पीड़ित परिजनों ने इस फैसले पर खुशी का इजहार किया. नरसंहार में इन महिलाओं के पति और बेटे मारे गए.
तस्वीर: Reuters/D. Ruvic
बगावत
वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट झेल रहे वेनेजुएला में राष्ट्रपति ने अपने विरोधियों को दबाने की कोशिश की. उन्होंने विपक्ष के प्रभुत्व वाली राष्ट्रीय एसेंबली के समांतर एक अलग असेंबली तक बना डाली.
तस्वीर: Reuters/C. Barria
सत्ता से विदाई
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में अयोग्य कर दिए जाने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा. हालांकि उनकी पार्टी सत्ता में बनी हुई है लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर रस्साकशी जारी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi
रिकॉर्ड
भारत से एक रॉकेट से 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. हालांकि ज्यादातर उपग्रह नैनो उपग्रह थे. सबसे छोटे उपग्रह का वजन 1 किलोग्राम था. राजनीति में जहां राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने, वहीं बीजेपी ने कई और राज्यों में जीत का परचम फहराया.
तस्वीर: picture alliance/Indian Space Research Organisati/ISRO
नेपाल हुआ लाल
नेपाल में 2015 में नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार चुनाव हुए जिसमें वामपंथी पार्टियों के गठबंधन को जीत मिली. नेपाल में बनने वाली नई सरकार पर भारत और चीन समेत इलाके के सभी देशों की नजरें टिकी हैं.
तस्वीर: Reuters/N. Chitrakar
रूस में गुस्सा
रूस में 2018 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले फिर लोग सड़कों पर उतरे. हजारों विपक्षी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई लोगों को बलपूर्वक प्रदर्शनस्थल से हटाया.
तस्वीर: Reuters/M. Shemetov
बहादुर
अभिनेत्री रोज मैकगोवन उन चंद पहली महिलाओं में शामिल थीं जिन्होंने हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद दुनिया भर में महिलाओँ #MeToo के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Laverty
नस्लवाद के खिलाफ
अमेरिका में फुटबॉल खिलाड़ियों ने पुलिस बर्बरता और काले लोगों के साथ होने वाले नस्लवाद का अनोखे तरीके से विरोध किया. अमेरिकी राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने की बजाय घुटनों पर बैठने के उनके कदम की अमेरिकी राष्ट्रपति ने कड़ी निंदा की.
तस्वीर: Getty Images/J. Rogash
आजादी?
1 अक्टूबर को स्पेन के कैटेलोनिया इलाके में हुए जनमत संग्रह में लोगों ने आजादी के हक में अपना वोट दिया. सड़कों पर आजादी समर्थकों ने जश्न मनाया लेकिन स्पेन की सरकार ने इसे खारिज किया. मामला अब भी अधर में लटका है.
तस्वीर: Getty Images/J. J. Mitchell
सरकार पर कशमकश
जर्मनी में सितंबर 2017 में हुए आम चुनावों में चांसलर मैर्केल की सीडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनने में तो कामयाब रही लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. ग्रीन और एफडीपी के गठबंधन की कोशिशें नाकाम होने के बाद अब वह एसपीडी का रुख करने को मजबूर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kembowski
खतरा
कनाडा का 'आइसबर्ग आले' तैरती बर्फीली चट्टानों के लिए मशहूर है. बहुत से सैलानियों के लिए यह नजारा आकर्षण का केंद्र है. लेकिन इससे जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे का संकेत मिलता है. यूं तो वहां हर साल ऐसे दृश्य दिखते हैं लेकिन चट्टानों का आकार बढ़ता ही जा रहा है.
तस्वीर: Reuters/J. Martin
सबसे महंगी पेंटिंग
यह अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग है. लियोनार्दो दा विंची की 'सल्वाटोर मुंडी' को न्यूयॉर्क में 45 करोड़ डॉलर में नीलाम किया गया. इस पेंटिंग को अबु धाबी के सांस्कृतिक मंत्रालय ने खरीदा है और इसे अबु धाबी के नए लुव्रे म्यूजियम में रखा जाएगा.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Akmen
आपको सलाम
लंदन में आईएएएफ चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस जीतने के बाद जस्टिन गाल्टिन जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट के सामने नतमस्तक हो गए. ओलंपिक में नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट ने 2017 में ट्रैक को अलविदा कर दिया. वह अकेले इंसान हैं जिन्होंने 9.6 सेकंड से भी कम में 100 मीटर की रेस पूरी की है.