1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिजापान

खुले बाजार से ज्यादा ताकतवर हुए तानाशाहः जापान

६ जनवरी २०२३

जापान ने कहा है कि शीत युद्ध के बाद व्यापार और अर्थव्यवस्थाओं को खोलने और विभिन्न देशों की एक दूसरे पर निर्भरता बढ़ने से तानाशाहों को अकूत ताकत मिली है, इसलिए एक नई विश्व व्यवस्था बनाने की जरूरत है.

अपनी रणनीति बदल रहा है जापान
अपनी रणनीति बदल रहा है जापानतस्वीर: Kim Kyung-Hoon/Pool via REUTERS

जापान के व्यापार और उद्योग मंत्री यासुतोषी निशिमूरा ने कहा है कि अमेरिका और उसके जैसी सोच रखने वाले दुनिया के लोकतांत्रिक देशों को एक नई वैश्विक व्यवस्था बनाने के प्रयास करने चाहिए. वॉशिंगटन के सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्ट्डीज में एक भाषण में निशिमूरा ने कहा कि मुक्त व्यापार और अर्थव्यवस्थाओं से तानाशाही ताकतें और ज्यादा मजबूत हुई हैं.

निशिमूरा ने कहा, "तानाशाही देशों ने अकूत आर्थिक और सैन्य ताकत जमा कर ली है. हमें एक नई वैश्विक व्यवस्था बनानी चाहिए जो स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार और कानून के राज जैसे मूलभूत मूल्यों पर आधारित हो.”

बदल रहा है जापान

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा अगले हफ्ते अमेरिका का दौरा करने वाले हैं, जिससे पहले निशिमूरा वहां पहुंचे हुए हैं. किशिदा अमेरिकी नेताओं से यूक्रेन युद्ध के अलावा उत्तर कोरिया और चीन के साथ जापान के तनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. चीन-ताइवान तनाव भी चर्चा का विषय हो सकता है क्योंकि इस तनाव का जापान पर असर पड़ता है.

अगर यूक्रेन पर परमाणु बम गिरा दिया गया तो क्या होगा?

किशिदा ने इसी हफ्ते कहा था कि वह अमेरिका में देश की नई रक्षा नीति पर बात करना चाहेंगे जिसका मकसद चीन की रणनीति का मुकाबला करना है.जापान ने पिछले महीने ही नई और ऐतिहासिक रक्षा नीति का ऐलान किया जिसके तहत दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार होगा कि यह एशियाई देश सैन्य ताकत को बढ़ाने पर काम करेगा.

निशिमूरा की एकजुट होने की मांग उन चिंताओं की प्रतिध्वनि है जो अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी चीन और रूस को लेकर जाहिर करते रहे हैं. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश कहते रहे हैं कि रूस ऊर्जा स्रोतों और सप्लाई के रास्तों पर अपने कब्जे का इस्तेमाल अमेरिका, जापान, यूरोप और अन्य ऐसे देशों के खिलाफ कर सकता है जो उसकी सैन्य महत्वाकांक्षाओं को विरोध करते हैं.

नई रणनीति पर चर्चा की जरूरत

निशिमूरा ने कहा है कि जी-7 देशों के नेता मई में हिरोशिमा में मिल सकते हैं, जहां इस रणनीति का मुकाबला करने पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा, "हमें ऐसे दबंग देशों की कमजोर नब्ज पहचाननी होगी जो धमकियों के जरिए काम करते हैं और फिर जरूरत पड़ी तो उनका मुकाबला करने के उपाय खोजने होंगे.”

निशिमूरा ने चेतावनी दी कि लोकतांत्रिक देशों को अपनी औद्योगिक ताकत की सुरक्षा करनी है और तकनीकों को खत्म होने से बचाना है, खासकर उन तकनीकों को जिनका सैन्य इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने आग्रह किया अमेरिक-जापान सहयोग सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी से आगे बढ़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वॉन्टम साइंस तक जाए.

जापान: काम इतना ज्यादा है कि सुसाइड कर रहे टीचर

02:19

This browser does not support the video element.

उन्होंने यह भी वादा किया कि उनका देश निर्यात नियंत्रण के लिए मिलकर काम करेगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि जापान भी अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों को हूबहू लगाएगा या नहीं. अमेरिका ने अक्टूबर में ही चिप निर्माण की मशीनरी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए हैं.

निशिमूरा ने कहा, "यह अत्याधिक महत्वपूर्ण है कि निर्यात नियंत्रण के क्षेत्र में हम मिलकर काम करें. हम अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर आधारित कठोर निर्यात प्रतिबंध लगाएंगे.”

वीके/एए (एएफपी, रॉयटर्स)

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें