जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट, लैंडलाइन और मोबाइल सेवा 4 अगस्त 2019 को बंद कर दी गई थी.
विज्ञापन
भारत की केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने की घोषणा के बाद एसएमएस और इंटरनेट पर रोक लगा दी थी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की आधी रात से जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई है. हालांकि नागरिकों के ब्रॉडबैंड इस्तेमाल पर फिलहाल रोक जारी है.
जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा, "सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा और सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा आधी रात से बहाल हो रही है." एसएमएस सेवा और मोबाइल इंटरनेट पर रोक जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों का हिस्सा थी. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान को खत्म करने के पहले ही मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा बंद कर दी गई थी. बिना इंटरनेट के लोगों को अब भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.
विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद सैकड़ों नेता अब भी हिरासत में हैं. मोबाइल इंटरनेट सेवा और अस्पतालों के अलावा इंटरनेट सेवा कब बहाल करनी है इसका फैसला स्थानीय प्रशासन ले सकता है जब उसे राज्य में हालात ठीक लगेंगे. स्थानीय प्रशासन ने रोक लगाते समय कहा था कि इंटरनेट पर रोक जरूरी है नहीं तो अलगाववादी हिंसक प्रदर्शन को बढ़ावा देंगे.
घाटी को धीरे-धीरे राहत
27 दिसंबर को पहली बार करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी. करगिल के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अन्य जिलों और कश्मीर घाटी में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की गई हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सभी नेटवर्क और लैंडलाइन कनेक्शन को 5 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया था. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई पर फैसला स्थानीय प्रशासन को करना है. एक दिन पहले ही कश्मीर के 5 नेताओं को हिरासत से रिहा कर दिया गया था.
बीते अगस्त महीने से ये नेता हिरासत में थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला अब भी हिरासत में बने हुए हैं. कश्मीर में अभी मोबाइल पर इंटरनेट और प्री-पेड मोबाइल सेवा बहाल होना बाकी है. जम्मू में प्रतिबंध के कुछ दिनों बाद ही संचार सेवाएं बहाल कर दी गई थीं और अगस्त के मध्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी गई थीं. 18 अगस्त को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.
एए/आरपी (डीपीए)
भारतः 2019 की इन घटनाओं ने बटोरी सुर्खियां
साल 2019 में भारत में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिनके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. एक साल के भीतर राजनीति से लेकर कोर्ट और खेल से लेकर विज्ञान जगत की कौन सी अहम घटनाएं सुर्खियां बनीं, जानिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Nv
पुलवामा हमला
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया. अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस हमले की निंदा की थी.
तस्वीर: Reuters/Y. Khaliq
बालाकोट एयरस्ट्राइक
26 फरवरी 2019 को तड़के भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया. इस हमले में कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए और कई आतंकी भी मारे गए. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी कैंपों पर बम बरसाए थे. हालांकि पाकिस्तान ने अपनी सीमा में भारतीय विमानों के आने की बात तो मानी लेकिन भारत के अन्य दावों को खारिज किया.
तस्वीर: AFP/ISPR
मिशन शक्ति
मिशन शक्ति के तहत भारत ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण किया था. भारतीय मिसाइल ने प्रक्षेपण के तीन मिनट के भीतर ही लो अर्थ ऑर्बिट में एक सैटेलाइट को मार गिराया था. इस परीक्षण के साथ ही अंतरिक्ष में मार करने की क्षमता हासिल करने वाले देशों की सूची में भारत भी शामिल हो गया था.
तस्वीर: PIB, Govt. of India
मोदी सरकार 2.0
17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों के साथ दोबारा सरकार बनाई. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बने.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
तीन तलाक पर कानून
लोकसभा और राज्यसभा से तीन तलाक का बिल पास हो गया और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीन तलाक पर कानून बन गया. अब देश में तीन तलाक देना कानून जुर्म है. तीन तलाक देने पर कानून के मुताबिक सजा के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है.
तस्वीर: IANS
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा
5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. इसी के साथ सरकार ने 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रीय शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला किया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन गए.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/M. Mattoo
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला
दशकों पुराने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर देश की सर्वोच्च अदालत ने 9 नवंबर को फैसला सुनाया. पांच जजों की बेंच ने लगातार 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण का फैसला दिया और मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए देने का आदेश दिया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Walton
संशोधित नागरिकता कानून
लोकसभा और राज्यसभा से संशोधित नागरिकता विधेयक तीखी बहस के बाद पारित हो गया और 12 दिसंबर को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही इसने कानून का स्वरूप ले लिया. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्मों के प्रवासियों के लिए नागरिकता के नियम को आसान बनाया गया है. लेकिन इसके खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/J. Dar
कठोर मौसम
भारत ने साल 2019 में बेमौसम बारिश, गर्मी की लंबी अवधि और अधिक सर्दी का भी अनुभव किया. इसी के साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक साथ चक्रवात थे जो एक दुर्लभ मौसम घटनाक्रम है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. D´Souza
चिदंबरम की गिरफ्तारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी से पार्टी को बड़ा झटका लगा. चिदंबरम की गिरफ्तारी आईएनएक्स मीडिया केस में हुई थी, वह करीब 100 दिनों तक जेल में बंद रहे और कोर्ट से जमानत के मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ पाए.
तस्वीर: IANS
चंद्रयान 2
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान 2 को लॉन्च किया था. इसरो का लक्ष्य चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग कराना था, अगर ऐसा होता तो भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन जाता. विक्रम लैंडर की हार्ड लैंडिंग की वजह से यह मिशन अधूरा रह गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Indian Space Research Organization
सुंदर पिचाई बने अल्फाबेट इंक के सीईओ
भारतीय मूल के 47 वर्षीय अमेरिकी सुंदर पिचाई को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक का सीईओ चुना गया है. इसके साथ वह गूगल के सीईओ भी बने रहेंगे.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Risberg
करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन
भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से सिख श्रद्धालु के लिए पाकिस्तान में पड़ने वाले अपने सबसे पवित्र स्थलों में से एक गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा आसान हुई. करतारपुर गुरुद्वारे की स्थापना खुद सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने की थी.
तस्वीर: Tanvir Shehzad
चैंपियन पीवी सिंधु
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 में स्वर्ण पदक जीता. सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Kyodo
ट्रैफिक नियम कड़े हुए
केंद्र सरकार ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 को पारित कर नियम और कड़े कर दिए. सड़क पर गाड़ी चलाते समय मोटर वाहन कानून के उल्लंघन पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई.