फोर्ड मोटर्स ने ब्रिटेन में बंद किया कारखाना
७ जून २०१९
ये हैं 2019 की सबसे सुरक्षित कारें
एनकैप ने बताया, ये हैं 2019 की सबसे सुरक्षित कारें
न्यू यूरोपियन व्हीकल असेसमेंट प्रोग्राम ने 2019 के सबसे सुरक्षित कार मॉडलों की सूची जारी की है. देखिए एनकैप की रेटिंग में कौन सी कारें सफल साबित हुईं?
1. मर्सिडीज बेंज ए क्लास
स्मॉल फैमिली कार श्रेणी में सबसे सुरक्षित कार. 96 फीसदी एडल्ट सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम लगा है.
2. फोर्ड फोकस
स्मॉल फैमिली कार श्रेणी में दूसरी सुरक्षित कार. इसमें 2 कैमरे, 3 रडार सिस्टम और 12 सेंसर लगे हैं.
3. निसान लीफ
स्मॉल फैमिली कार श्रेणी में तीसरी सुरक्षित कार. 12 सेंसरों वाली इस कार में ऑटो ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम भी है.
4. आउडी ए-5
बिग फैमिली कार श्रेणी में सबसे सुरक्षित कार. ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम वाली इस कार में ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन तकनीक भी है.
5. माजदा 6
बिग फैमिली कार श्रेणी में दूसरे नंबर की सुरक्षित कार. ये गाड़ी भी ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम से लैस है.
6. वोल्वो वी60
बिग फैमिली कार श्रेणी में तीसरे नंबर की सुरक्षित कार. मॉर्डन ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम वाली यह कार टक्कर टालने के लिए खुद ही ब्रेक लगाती है. यह दूसरी गाड़ियों, पैदल यात्रियों और साइकिलों को भी पता लगा लेती है. गलत साइड में चलने पर चेतावनी देने वाला सिस्टम भी इस गाड़ी में है.
7. बीएमडब्ल्यू एक्स 5
इसे सबसे सेफ क्रॉसओवर कार माना गया है. इसमें ऑटोमैटिक स्पीड एडजस्टमेंट, क्रैश प्रिवेंशन, बैरियर डिटेक्शन सिस्टम लगा है. सड़क के कोने पर पहुंचने से पहले ही गाड़ी वॉर्निंग देने लगती है.
8. फोल्क्सवागन टी क्रॉस
सबसे सेफ क्रॉसओवर कारों के मामले में यह गाड़ी दूसरे नंबर पर है. नाइट विजन तकनीक से लैस यह कार अंधेरे में भी लोगों और जानवरों को पहचान लेती हैं. बुरे ट्रैफिक जाम में गाड़ी का ऑटोमैटिक सिस्टम एक्टिवेट किया जा सकता है.
9. जैगुआर आई-पेस
क्रॉसओवर श्रेणी की तीसरी सुरक्षित कार. इस गाड़ी में ड्राइवर का ध्यान भटकने पर चेतावनी देने वाला सिस्टम लगा है. अगर वॉर्निंग से काम न चले तो ऑटोमैटिक ब्रेक लगते हैं. ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और स्पीड कंट्रोल सिस्टम वाली इस गाड़ी में तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए गाड़ी में खास स्टेबिलिटी सिस्टम भी है.
10. ह्युंदे नैक्सो
इस सबसे सुरक्षित हाइड्रोजन कार का खिताब मिला है. 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल करते ही गाड़ी के सेफ्टी सिस्टम अलर्ट हो जाते हैं. ये गाड़ी भी ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है.