केन्या: 83 लोगों ने 'स्वर्ग' जाने के लिए भूखे रह कर दी जान
२५ अप्रैल २०२३
केन्या में भगवान को प्राप्त करने के लिए भूखा रह कर अपनी जान दे देने में विश्वास करने वाले एक समूह के 83 लोग मारे गए हैं. कई दिनों तक जंगल में ढूंढने के बाद पुलिस को 83 शव मिले हैं. कम से कम 200 लोग लापता हैं.
विज्ञापन
केन्या के तटीय कस्बे मलिंदी के पास स्थित शाकाहोला जंगल में पुलिस ने सामूहिक कब्रों से 10 और शव बरामद किए हैं. इसके बाद अभी तक मिलने वाले शवों की कुल संख्या 83 हो गई है.
पुलिस को कई दिन पहले जानकारी मिली थी कि स्वघोषित धार्मिक नेता पॉल मैकेंजी न्थेंगे ने अपने अनुयायियों से कहा था कि उन्हें भगवान को हासिल करने के लिए भूखे रह कर अपनी जान देनी होगी.
केन्या रेड क्रॉस का कहना है कि मलिंदी में उसके कर्मचारियों को 212 लोगों के लापता होने के बारे में बताया गया है. इनमें से दो को उनके परिवारों के पास पहुंचा दिया गया है. मंगलवार 25 अप्रैल को बरामद हुए 10 शवों में तीन बच्चे भी शामिल थे.
कुछ को बचाया गया, अभियान जारी
सफेद जंपसूट पहने आपातकर्मियों ने छिछली कब्रों में से उनकी लाशें बाहर निकालीं. पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें लाशें छिछले गड्ढों में एक दूसरे के साथ दबाई हुई मिलीं. एक-एक कब्र में छह लाशें मिली हैं. कई लाशों को तो कब्रों से बाहर जमीन पर ही छोड़ दिया गया था.
दो क्षीण लेकिन जिंदा लोगों को भी निकाला गया. पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल जाफेट कूमे ने पत्रकारों को बताया कि अभी तक 29 लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है.
माना जा रहा है कि न्थेंगे के 'गुड न्यूज इंटरनैशनल चर्च' के कुछ अनुयायी अभी भी शाकाहोला के इर्द गिर्द फैली झाड़ियों में छिपे हो सकते हैं और अगर उन्हें जल्दी नहीं ढूंढा गया तो वो मर भी सकते हैं.
बर्लिन में तंत्र मंत्र का मायाजाल
04:12
पुलिस को इस मामले की जानकारी देने वाले मानवाधिकार समूह हाकी अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक हुसैन खालिद ने अधिकारियों से अपील की कि वो और बचावकर्मियों को भेजें ताकि 800 एकड़ में फैले इस जंगल में बचने वालों की तलाश की जा सके.
उन्होंने बताया, "जैसे जैसे एक एक दिन बीत रहा है वैसे वैसे और लोगों के मारे जाने की संभावना बढ़ती जा रही है. बीते चार दिनों में हमने जो डरावने दृश्य देखे हैं वो मानसिक आघात देने वाले हैं. बच्चों की छिछली सामूहिक कब्रों के लिए आप किसी भी तरह से तैयार नहीं रह सकते हैं."
विज्ञापन
कौन है पॉल मैकेंजी न्थेंगे
इस मामले को "शाकाहोला जंगल नरसंहार" कहा जा रहा है. अधिकारी अभी तक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि न्थेंगे की बातों में आ कर इसमें कितने लोग शामिल हो गए थे. यह सवाल भी उठ रहे हैं कि न्थेंगे छह साल पहले ही पुलिस की नजर में आ गया था, फिर वो कैसे अपने इस कल्ट को बेरोक चलाता रहा.
भारत के विवादित धर्मगुरू
भारत में ऐसे धर्म गुरुओं की कोई कमी नहीं. कई ऐसे हैं जिन्होंने खुद ही को भगवान घोषित कर दिया है, तो कुछ ऐसे जिनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क देखने को मिलता है. एक नजर पाखंड में घिरे इन आरोपियों पर.
तस्वीर: Imago/Zuma Press
गुरमीत राम रहीम सिंह
डेरा सच्चा सौदा के कर्ता धर्ता गुरमीत राम रहीम सिंह खुद को हर संप्रदाय के भगवान का संदेशवाहक करार देते हैं. राम रहीम सिंह के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हैं. आरोप है कि उन्होंने बलात्कार के बाद मामले को दबाने के लिए हत्याएं भी करवायीं. 2002 के एक मामले में वह बलात्कार के दोषी करार दिये गये हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Topgyal
जाकिर नाइक
सूट और टाई में रहने वाले जाकिर नाइक इस्लाम के उपदेशक हैं. उन पर कट्टरपंथी सलाफी इस्लाम को फैलाने का आरोप है. आरोप यह भी है कि जुलाई 2016 में ढाका के कैफे आतंकवादी हमला करने वाले नाइक से प्रभावित थे. नाइक 2016 से भारत से बाहर हैं. उनके खिलाफ भारतीय एजेंसियों ने नोटिस जारी किया है.
तस्वीर: cc-by-maapu 2.0
राधे मां
भारतीय संस्कृति में मां शब्द बेहद पवित्र माना जाता है. लेकिन कुछ ढोंगी इसका दुरुपयोग करने से नहीं चूके. ताजा मामला राधे मां का है. दहेज के आरोप के बाद अब राधे पर जबरन उगाही के आरोप हैं. पंजाब पुलिस ने जांच शुरू की.
तस्वीर: radhemaa.com
रामवृक्ष यादव
2016 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस कार्रवाई में रामवृक्ष यादव मारा गया. असल में प्रशासन अवैध जमीन को छुड़वाने गया था, इसी दौरान रामवृक्ष यादव की स्वाधीन भारत सुभाष सेना के हथियारबंद गुंडों ने फायरिंग कर दी.
तस्वीर: Getty Images/AFP
स्वयंभू संत रामपाल
खुद को संत कहने वाले रामपाल का विवाद सबसे ताजा है. उन पर हत्या के षडयंत्र, खुद को आश्रम में बैरिकेड करने और पेट्रोल बम और अन्य हथियार रखने के आरोप लगाए गए हैं. इनके आश्रम में महिलाओं के टॉयलेट में कैमरे लगे मिले हैं.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Sajjad Hussain
आसाराम बापू
दो सितंबर 2013 से आसाराम जेल में बंद हैं. एक नाबालिग के यौन शोषण के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा भी आसाराम पर कई दूसरे आरोप हैं.
तस्वीर: Sam Panthaky/AFP/Getty Images
नित्यानंद
2010 में अभिनेत्री युवरानी के साथ सेक्स स्कैंडल में फंसे थे. बलात्कार के आरोपों में घिरे नित्यानंद का सितंबर 2014 में बैंगलुरू के अस्पताल में पौरुष परीक्षण किया गया. कर्नाटक हाईकोर्ट के पोटेंसी टेस्ट के आदेश के खिलाफ नित्यानंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी लेकिन इसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया.
तस्वीर: AFP/GettyImages/M. Kiran
जयेंद्र सरस्वती
कांची कामकोटी पीठ के 69वें शंकराचार्य को नवंबर 2004 में मंदिर के मैनेजर शंकररमण की हत्या के षडयंत्र के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. 26 अक्टूबर 2005 को सुप्रीम कोर्ट ने यह मुकदमा तमिलनाडु से हटा कर पुदुचेरी भेजा. हालांकि बाद में वह बरी हो गए.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M.Lakshman
निर्मल बाबा
उत्तर प्रदेश में धांधली और धोखेबाजी के सिलसिले में अप्रैल 2012 के दौरान निर्मल बाबा पर केस दर्ज किया गया है. इन्हें टीवी पर लोगों को अजीबोगरीब राय देते देखा जाता रहा है, मसलन समोसे के साथ तीखी नहीं मीठी चटनी खाएं तो सभी दुखों का निवारण हो जाएगा.
तस्वीर: Screenshot
सत्य साईं बाबा
2005 में सत्य साईं बाबा के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज किया गया. 27 साल के आल्या राम ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी पर अगले ही साल राम ने मुकदमा वापस ले लिया.
तस्वीर: AP
10 तस्वीरें1 | 10
न्थेंगे एक टेलीइवैंजलिस्ट है जिसे 2017 में लोगों को "कट्टरपंथी" बनाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. उस समय उसने लोगों से कहा था कि बाइबल में शिक्षा को मान्यता नहीं दी गई है, इसलिए परिवारों को अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2023 में ही दो बच्चों के उनके माता पिता के पास ही भूख से मर जाने के बाद न्थेंगे को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे 1,00,000 केन्याई शिलिंग की जमानत पर रिहा किया गया था. शाकाहोला छापे के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
मामले पर अदालत में दो मई को सुनवाई होगी. इस मामले से पूरे देश में सदमे की लहर फैल गई है, जिसकी वजह से राष्ट्रपति विलियम रुतो ने "अस्वीकार्य" धार्मिक संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का प्रण लिया है.
रुतो ने यह भी कहा कि न्थेंगे जैसे बदमाश पादरी "अजीब, अस्वीकार्य विचारधाराओं को आगे बढ़ाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं." उन्होंने से ऐसे पादरियों की आतंकवादियों से तुलना की. केन्या में अपराधों में शामिल स्वघोषित पादरियों और उनके कल्ट का चिंताजनक इतिहास है और इस मामले से देश में इस तरह के संगठनों पर कड़े नियंत्रण की मांग उठ रही है.
सीके/एए (एएफपी)
कितने अंधविश्वासी हैं आप?
सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में लोग किसी ना किसी तरह के अंधविश्वास के शिकार हैं. जरा देखिए, आप इनमें से कितनी बातों में विश्वास करते हैं..
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अंधेरा होने के बाद नाखून मत काटो
शायद जिस जमाने में यह अंधविश्वास शुरू हुआ बिजली नहीं हुआ करती थी. गंदे नाखून इधर उधर बिखर सकते हैं, गंगदी फैल सकती है. लेकिन आज के जमाने में तो आपके मोबाइल तक में लाइट है.
तस्वीर: Fotolia/mymaja
रात में झाड़ू मत लगाओ
अंधेरा होने के बाद बहुत सी चीजें करने पर पाबंदी है. झाड़ू लगना भी उनमें से एक है. झाड़ू लगाओगे तो लक्ष्मी चली जाएगी. अब अगर आपके घर में इधर उधर पैसे या गहने गिरे हुए हैं और आप उन्हें भी झाडू से बाहर निकाल देंगे, तो शायद चली ही जाएगी!
तस्वीर: picture-alliance/RiKa
घर में कंघी मत करो
कहते हैं बाल जमीन पर गिरें तो घर में झगड़ा होता है. अब अगर कमरा बालों से भरा रहेगा तो झगड़े की वजह बनेगा ही. कंघी करने के बाद बाल उठा ही लीजिए.
तस्वीर: Colourbox/"Frédéric Cirou
कैंची और चाबी से मत खेलो
और कुछ हो ना हो, कैंची से खेलने से आपको चोट तो लग ही सकती है, बुरी किस्मत का तो पता नहीं.
तस्वीर: picture alliance/dpa Themendienst
बिल्ली रास्ता काटे तो
यह हर देश में सुनने को मिलेगा. कहीं बिल्ली का दाएं से बाएं जाना बुरा है, कहीं बाएं से दाएं, कहीं काली बिल्ली, तो कहीं भूरी. अगर बिल्ली के रास्ता काटने से आपके साथ कभी कुछ हुआ हो, तो बताएं हमें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
दही शक्कर खा कर जाओ
इम्तिहान में अच्छे नंबरों की तो गारंटी नहीं है लेकिन दही शक्कर खाने से हाजमा जरूर अच्छा रहता है. नर्वस होने के कारण जो पेट में गुड़गुड़ होने लगती है, यह उसे संभाल लेता है.
तस्वीर: Fotolia/FOOD-pictures
काला टीका नजर से बचाए
कुछ लोग बच्चों की आंखों में सुरमा डालते हैं तो कुछ मोटा सा काला टीका लगा देते हैं. नजर लगे ना लगे, बच्चे की नजर खराब जरूर हो सकती है.
कांच का टूटना
यह अशुभ होता है या नहीं पता नहीं लेकिन घर में टूटे हुए कांच से किसी ना किसी को चोट जरूर लग सकती है.