1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिउत्तरी अमेरिका

वैक्सीन विरोधी चक्काजाम के बीच खुला अहम अमेरिका-कनाडा बॉर्डर

१४ फ़रवरी २०२२

अमेरिका-कनाडा के बीच हो रहे वैक्सीन बाध्यता विरोधी प्रदर्शनों ने गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर बुरा असर डाला है. कई अमेरिकी कंपनियों को जरूरी उपकरणों की सप्लाई ना हो पाने के चलते उत्पादन पर भारी असर पड़ा.

Kanada "Freedom Convoy" | Proteste gegen Corona-Maßnahmen
तस्वीर: Nathan Denette/AP Photo/picture alliance

अमेरिका कनाडा बॉर्डर पर एक बड़ी क्रॉसिंग रविवार देर शाम आखिरकार खुल गई. कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने इस बॉर्डर को करीब एक हफ्ते से बंद कर रखा था. ऐसे में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर प्रदर्शन को शांत करने की कोशिश की.

एंबेसडर पुल पर रास्ता बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा था. अमेरिका और कनाडा के बीच करीब 25 फीसदी व्यापार इसी रास्ते से होता है. इसके बंद होने से कई कार कंपनियों में उत्पादन रोकने या कम करने पर मजबूर होना पड़ा था.

मार्च में फिर प्रदर्शन की योजना

इन प्रदर्शनों का कनाडा की राजनीति पर भी खासा असर हुआ है. इसने फ्रांस, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी ऐसे ही प्रदर्शनों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया. कुछ ट्रक ड्राइवर मार्च में फिर से ऐसे प्रदर्शन करने की योजना भी बना रहे हैं.

हालांकि फिलहाल डेट्रॉयट इंटरनेशनल ब्रिज कंपनी ने एक बयान दिया, "एंबेसडर ब्रिज अब पूरी तरह से खुल चुका है, और एक बार फिर कनाडा और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाओं के बीच आसानी से व्यापार हो पा रहा है." कनाडा बॉर्डर सर्विस ने भी एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है. लेकिन सुझाव दिया है कि गैर जरूरी यात्राओं के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

कार्रवाई में 25-30 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को ही अमेरिकी शहर डेट्रॉयट जाने वाले इस पुल को खाली कराना शुरू कर दिया था. इसके लिए एक खास जगह से ट्रकों को हटाना सबसे अहम था. कुछ प्रदर्शनकारी फिर भी डटे हुए थे, जिससे इस पर ट्रैफिक सामान्य नहीं हो पा रहा था और इसे खाली कराने में देर हो रही थी.

पुलिस ने बताया है कि रविवार तक यहां पर 25 से 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. विंडसर, ओंटेरियो की पुलिस ने ट्वीट किया, "गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कोई छूट नहीं होगी." इस चक्काजाम के अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव होने की चेतावनी देते हुए अमेरिका ने कनाडा सरकार से इसे खत्म करने के लिए संघीय शक्तियों के इस्तेमाल के लिए कहा था.

वैक्सीन लगवाओ, पायलट के साथ कॉकपिट में जाओ

00:59

This browser does not support the video element.

स्थानीय लोगों में गुस्सा

इस चक्काजाम की शुरुआत तब हुई जब ट्रक ड्राइवर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने के लिए जरूरी वैक्सीन बाध्यताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. धीरे-धीरे यह प्रदर्शन बढ़ता गया और ट्रक ड्राइवर उन सभी वैक्सीन बाध्यताओं को खत्म किए जाने की मांग करने लगे, जो किसी देश या राज्य की ओर से लगाई गई हों. ओटावा इस प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक लगातार तीसरे सप्ताहांत में पहुंच चुके प्रदर्शन में यहां शनिवार तक करीब 4 हजार प्रदर्शनकारी जमे हुए थे.

पहले आई खबरों के मुताबिक प्रदर्शन के चलते ओटावा के निवासी परेशान हैं. वे लगातार बजते हॉर्न, ट्रैफिक जाम और बदतमीजी से भी खफा हैं. इसके अलावा पूर्व में कुछ प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पेशाब करने और गाड़ियां चढ़ाने ने भी स्थानीय लोगों को गुस्सा किया है. एक प्रदर्शनकारी के एक मृत सैनिक की कब्र पर नाचने और प्रदर्शन स्थल पर नाजी स्वास्तिक निशान वाले झंडे देखे जाने की खबरें भी आ चुकी हैं.

एडी/एनआर (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें