कोसोवो में कारों की नंबर प्लेट के कारण नस्ली हिंसा का खतरा
२२ नवम्बर २०२२
अमेरिका और यूरोपीय संघ का कहना है कि कोसोवो में नस्ली हिंसा होने का खतरा है. इसकी वजह है कारों की नंबर प्लेट जिन्हें करीब दस हजार लोग छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
विज्ञापन
कोसोवो ने सर्बिया में जारी की गईं नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों पर जुर्माना लगाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. अमेरिका के अनुरोध पर ऐसा किया गया है क्योंकि उसने और यूरोप ने नस्ली हिंसा होने का डर दिखाया था.
सर्बिया और कोसोवो के बीच कारों के नंबर प्लेट को लेकर यह विवाद करीब दो साल से जारी है. कोसोवो पहले सर्बिया का हिस्सा था लेकिन 2008 में उसने स्वतंत्रता घोषित कर दी थी. वहां सर्बियाई मूल के करीब 50 हजार लोग रहते हैं जिन्हें आज भी सर्बिया का समर्थन मिलता है.
एक साल से कोसोवो में "फंसे" अफगान
अफगानिस्तान से विस्थापित हुए लोग एक साल बाद भी कोसोवो में फंसे हुए हैं जिन्हें अमेरिका ने मदद का भरोसा दिया था. उनके सामने कोई रास्ता नहीं नजर आता.
तस्वीर: Muhammad Arif Sarwari/AP Photo/picture alliance
कोसोवो की यात्रा
ये पिछले साल अगस्त की तस्वीर है, जब अफगान नागरिक देश छोड़ कर कोसोवो आ गए थे. उस समय अमेरिका ने ऐसे लोगों की देश से निकासी में मदद की थी.
तस्वीर: Sgt. Gillian McCreedy, US Defense Dept
नहीं मिला पक्का ठिकाना
अमेरिका का कोसोवो सरकार के साथ एक समझौता था कि कोसोवो लाए गए अफगानों को एक साल के भीतर अमेरिका या तीसरे देश में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. एक साल बाद भी अफगानों को यहां कैंपों में रहना पड़ रहा है.
तस्वीर: Muhammad Arif Sarwari/AP Photo/picture alliance
"मेहमान नहीं, कैदी की तरह"
अफगान शरणार्थियों को कोसोवो में अमेरिकी बेस कैंप बॉन्डस्टील के बगल में कैंप लीया नामक एक अस्थायी शिविर में रखा गया है. वहां मौजूद एक अफगान ने नाम न छापने की शर्त पर डीडब्ल्यू को बताया कि पहले तो उन्हें मेहमान के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब उन्हें कैदियों की तरह देखा जाता है.क्योंकि उन्हें कैंप से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
तस्वीर: Muhammad Arif Sarwari/AP Photo/picture alliance
अमेरिका जाने लायक नहीं!
कैंप लीया में अभी भी उन लोगों के एक तबके को अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और बाकियों के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. डीडब्ल्यू से बात करने वाले अफगान शरणार्थी ने कहा, "आठ महीने के बाद उन्होंने हमें बताया कि हम अमेरिका जाने के योग्य नहीं हैं."
तस्वीर: Muhammad Arif Sarwari/AP Photo/picture alliance
कैंप में विरोध प्रदर्शन
शिविर में रहने वाले अफगान इस जेल जैसी जिंदगी से तंग आ चुके हैं और जून महीने में यहां विरोध प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने पोस्टर में लिखा था, "हमें न्याय चाहिए. हम अपराधी नहीं हैं."
तस्वीर: Muhammad Arif Sarwari/AP Photo/picture alliance
पूर्व अफगान खुफिया प्रमुख भी शिविर में
जब 2001 में ट्विन टावर्स पर हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया, तब अफगान खुफिया प्रमुख मोहम्मद आरिफ सरवरी देश में सीआईए के संपर्क का मुख्य बिंदु थे. वही सरवरी अब इस कैंप लीया में हैं और अमेरिका में दाखिल होने के इंतजार में हैं.
तस्वीर: Muhammad Arif Sarwari/AP Photo/picture alliance
6 तस्वीरें1 | 6
ये 50 हजार लोग आज भी कोसोवो का अधिकार मानने से इनकार करते हैं और खुद को सर्बिया का ही हिस्सा मानते हैं. सर्बिया भी कोसोवो को मान्यता नहीं देता और कहता है कि वह कोसोवो की स्वतंत्रता को कभी स्वीकार नहीं करेगा.
विज्ञापन
क्यों है विवाद?
इस महीने कोसोवो की सरकार ने आदेश दिया था कि सर्बिया में जारी कारों की प्लेट नंबर को स्वीकार नहीं किया जाएगा और लोगों को उन्हें बदलकर स्थानीय नगर परिषदों से जारी नंबर प्लेट लगानी होंगी. इस फैसले के विरोध में सैकड़ों पुलिस अफसर, जज, वकील और अन्य अधिकारियों ने इस्तीफे दे दिये थे. इसके बाद सरकार ने ऐलान किया था कि पुरानी नंबर प्लेट लेकर चलने वाले लोगों को जुर्माना लगाया जाएगा.
कोसोवो के प्रधानमंत्री अल्बीन कूर्ती ने मंगलवार को ट्विटर पर इस बात के संकेत दे दिए थे कि जुर्माना लगाने के फैसले को टाला जा सकता है. उन्होंने लिखा था, "मैं (फैसले को लागू करना 48 घंटे तक टालने के) उनके (अमेरिकी राजदूत) अनुरोध को स्वीकार कर रहा हूं. अगले दो दिनों में इसका हल निकालने के लिए अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ काम करने के लिए मैं खुशी से तैयार हूं.”
कोसोवो की शादी में यूं सजती है दुल्हन
कोसोवो की यह पारंपरिक शादी किसी कला उत्सव से कम नहीं है. दुल्हन को सजाना किसी कलाकृति को तैयार करने जैसा है. देखिए, कोसोवो की पारंपरिक शादी...
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
दुल्हन सजाना एक कला है
दक्षिणी कोसोवो के डोन्ये ल्यूबिन्ये इलाके में रहने वाले बोस्नियाई लोगों के लिए शादी का उत्सव एक कला उत्सव है.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
सदियों पुरानी परंपरा
सदियों पुरानी परंपराओं को मानते हुए यहां शादी का समारोह दो दिन तक चलता है जिसमें दुल्हन को पारंपरिक रूप से तैयार किया जाता है.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
घंटों की मेहनत
दुल्हन के चेहरे को सजाना अपने आप में एक बड़ा काम है. इसके लिए कलाकारों को कम से कम दो घंटे लगते हैं. इस दौरान दुल्हन ना बोल सकती है, ना आंखें खोल सकती है और खाना-पीना तो भूल ही जाओ.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
हर रंग का अपना अर्थ
स्थानीय परंपराओं पर किताब लिख चुके बायोलॉजी के प्रोफेसर रहे जावित रेचेपी बताते हैं कि ये परंपराएं 2,000 साल पुरानी हैं. वह बताते हैं कि चेहरे पर बनी हर रेखा और हर रंग का अपना अर्थ है.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
चले गए लोग
डोन्ये ल्युबिन्ये में लगभग 3,000 लोग रहते हैं. हालांकि पिछले 20 साल में आबादी आधी हो गई है क्योंकि लोग विदेशों में जा बसे हैं.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
शादियों का मौसम
शादियों का मौसम जुलाई-अगस्त में होता है. तब बहुत से लोग शादी करने के लिए गांव लौटते हैं. तब हर रोज एक-दो शादियां होती हैं.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
भविष्य का सूनापन
एक सच्चाई यह भी है कि अब ऐसी पारंपरिक शादियां चाहने वालों की संख्या घटती जा रही है. यही वजह है कि अब इस गांव में एक ही महिला है जो इस तरह का मेकअप कर सकती है. उसकी उम्र भी 60 के पार हो चली है.
तस्वीर: Fatos Bytyci/REUTERS
7 तस्वीरें1 | 7
इससे पहले कोसोवो की पुलिस ने कहा था कि मंगलवार सुबह आठ बजे से जुर्माना जारी करने का काम शुरू हो जाएगा और इसका असर करीब दस हजार ड्राइवरों पर पड़ेगा.
यूरोपीय संघ की मध्यस्थता में कोसोवो और सर्बिया के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी लेकिन सोमवार को यह बिना किसी समझौते के खत्म हो गई. इसके बाद यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी थी कि इलाके में नस्ली हिंसा हो सकती है. बातचीत में मध्यस्थता करने वाले यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख योसेप बोरेल ने समझौता ना होने के लिए कोसोवो को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कोसोवो ने यूरोपीय संघ का प्रस्ताव खारिज कर दिया.
हिंसा का खतरा
कोसोवो के स्थानीय विपक्षी दल भी इस बात के लिए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि कूर्ती सरकार ने इस मामले को बढ़ाकर अमेरिका के साथ रिश्ते खराब कर लिए, जो कि उनके देश का सबसे बड़ा सहयोगी है.
कूर्ती कहते हैं कि वह सर्बिया के साथ ऐसा समझौता चाहते हैं, जिसमें दोनों देश एक दूसरे को मान्यता दें. जबकि सर्बिया के राष्ट्रपति आलेक्सांदर वूचिच ने सोमवार को कहा कि उनका देश उत्तरी कोसोवो में कार नंबर प्लेट जारी करना बंद कर देगा लेकिन इलाके में तनाव बढ़ रहा है.
वूचिच ने कहा, "हमें कुछ देर पहले ही ताजा गोपनीय जानकारियां मिली हैं, हालात बहुत मुश्किल हैं और टकराव हो सकता है.” कोसोवो में नाटो के 3,700 शांति सैनिक मौजूद हैं. उसका कहना है कि सुरक्षा को किसी किसी तरह का खतरा पैदा होता है तो वह दखल देने को तैयार है.