1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तैराकी से भी निकाले गए लांस

५ अप्रैल २०१३

शोहरत की ऊंचाइयों से डोपिंग की गहराइयों तक का सफर तय कर चुके लांस आर्मस्ट्रांग को साइक्लिंग के बाद अब स्विमिंग यानी तैराकी से भी बाहर कर दिया गया है. वह एक तैराकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाह रहे थे.

तस्वीर: picture-alliance/zumapress

तैराकी की अंतरराष्ट्रीय संस्था ने आर्मस्ट्रांग के हिस्सा लेने पर सवाल उठाया था, जिसके बाद उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा. अमेरिका की डोपिंग निरोधी एजेंसी ने दुनिया के सबसे सफल साइकिल सवार रह चुके लांस आर्मस्ट्रांग पर जीवन भर का प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद खुद आर्मस्ट्रांग ने एक टीवी इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने डोपिंग की है.

आर्मस्ट्रांग साइक्लिस्ट के साथ साथ जाने माने तैराक भी रहे हैं. वह अमेरिकी मास्टर्स स्वीमिंग के सदस्य हैं. उन्हें 40-44 साल की उम्र वर्ग में मुकाबले में शामिल होने दिया गया था क्योंकि इस मुकाबले पर अमेरिकी डोपिंग एजेंसी की शर्तें लागू नहीं होती हैं. अमेरिकी मास्टर्स स्वीमिंग के कार्यकारी निदेशक रॉब बुचर ने इस बात की जानकारी दी.

कैंसर से संघर्ष करके खेल की दुनिया में लौटने वाले आर्मस्ट्रांग को खेल के महानतम स्तंभों में गिना जाता था.तस्वीर: picture alliance/dpa

इसके बाद तैराकी की अंतरराष्ट्रीय संस्था फिना ने आयोजकों को चिट्ठी लिख कर कहा कि संस्था को वाडा के नियमों का पालन करना चाहिए. इस आधार पर आर्मस्ट्रांग इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.

आर्मस्ट्रांग के प्रवक्ता मार्क हिगिंस ने बताया कि उन्होंने हफ्तों पहले स्वीमिंग के इस मुकाबले के लिए आवेदन किया था और 40-44 आयु वर्ग के 500, 1000 और 1650 मीटर प्रतिस्पर्धा में योग्यता हासिल करने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में हैं. हिगिंस ने कहा, "बुधवार शाम तक हमारा स्वागत था. लेकिन बाद में कहा गया कि वह हिस्सा नहीं ले सकता. लिहाजा, लांस स्वीमिंग में हिस्सा नहीं लेंगे."

कैंसर से संघर्ष करके खेल की दुनिया में लौटने वाले आर्मस्ट्रांग को खेल के महानतम स्तंभों में गिना जाता था. दुनिया की सबसे मुश्किल साइकिल रेस टूअर डी फ्रांस वह रिकॉर्ड सात बार जीत चुके हैं. लेकिन पिछले दिनों उन्होंने डोपिंग का खुलासा करके सनसनी फैला दी. इसके बाद उनके सारे खिताब छीन लिए गए.

एजेए/एनआर (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें