लांसेट ने कई देशों के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद अनुमान लगाया है कि गाड़ी की गति को काबू में रखने से हजारों जानें बच सकती हैं. शोध में भारत का भी जिक्र किया गया है.
विज्ञापन
185 देशों में 74 अध्ययनों के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद लांसेट का अनुमान है कि बुनियादी ढांचे में बदलाव और गाड़ियों की गति पर नियंत्रण करने से हर साल विश्व स्तर पर अनुमानित 3,47,258 लोगों की जान बचाई जा सकती है. जबकि नशे में ड्राइविंग से निपटने के उपायों से 16,304 लोगों की जान बचाई जा सकती है.
इसी तरह से शोध में भारत के लिए कहा गया है कि सड़कों पर वाहनों की गति की जांच करने के लिए उठाए गए कदमों से सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने पर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ सकता है और ऐसे में हर साल 20 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है.
शोध में कहा गया है कि चार प्रमुख जोखिम कारकों जैसे तेज गति, नशे में ड्राइविंग, हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग नहीं करने से दुनिया भर में हर साल होने वाली 13.5 लाख घातक सड़क दुर्घटनाओं में से 25 से 40 फीसदी को रोका जा सकता है.
शोध में कहा गया, "नए वैश्विक और देश स्तर के अनुमान बताते हैं कि नियमित रूप से हेलमेट और सीटबेल्ट पहनना, गति सीमा का पालन करना और नशे में गाड़ी चलाने से बचने से हर साल दुनिया भर में 3,47,000 से 5,40,000 लोगों की जान बचाई जा सकती है."
यह अपने आप में पहला अध्ययन है जो देश विशिष्ट चार मुख्य सड़क सुरक्षा जोखिम कारकों को संबोधित करता है.
केबल कारें बदलेंगी शहरी यातायात का भविष्य
07:25
शोध के मुताबिक भारत में तेज गति की जांच के लिए हस्तक्षेप से 20,554 लोगों की जान बचाई जा सकती है और क्रैश हेलमेट को बढ़ावा देने से 5,683 लोगों की जान बचाई जा सकती है. वहीं सीटबेल्ट के प्रयोग को प्रोत्साहित करने से भी देश में 3,204 लोगों की जान बचाई जा सकती है. भारत के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने का अनुमान उपलब्ध नहीं था क्योंकि या तो शराब के सेवन से होने वाली कुल मौतों का प्रतिशत रिपोर्ट नहीं किया गया या गणना अस्थिर पाई गई.
इसी साल भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने "रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020" नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में कुल 1,20,806 घातक दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुईं. सबसे चिंताजनक बात ये है कि इन घातक दुर्घटनाओं में सबसे अधिक युवा चपेट में आए.
रिपोर्ट कहती है कि साल 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3,66,138 सड़क हादसे हुए जिसमें 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि साल 2020 में ट्रैफिक नियम उल्लंघन की श्रेणी के तहत ओवर स्पीडिंग के तहत 69.3 फीसदी लोगों की मौत हुई, जबकि गलत दिशा में गाड़ी चलाने से हुए हादसे में 5.6 फीसदी लोगों की जान गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में 30.1 प्रतिशत मौतें और 26 प्रतिशत चोटें हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने के कारण हुईं, इसी तरह 11 प्रतिशत से अधिक मौतें और चोटें सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने के कारण हुईं.
दुनिया की 10 सबसे मशहूर सड़कें
ये हैं दुनिया की दस सबसे मशहूर मानी जाने वालीं सड़कें. बताइए, कितनी सड़कों से गुजर चुके हैं आप?
तस्वीर: Ruslan Olinchuk/Zoonar/picture alliance
रूट 66
दुनिया में शायद यह सबसे मशहूर हाईवे है. 4,000 किलोमीटर लंबी इस सड़क ने पहली बार अमेरिका के पूर्व को पश्चिम से जोड़ा था. यह शिकागो, इलिनोई, सैंटा मोनिका, कैलिफॉर्निया से होते हुए गुजरती है. हालांकि 1985 में इसे औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया था लेकिन पर्यटक आज भी यहां खूब जाते हैं.
तस्वीर: picture alliance / Zoonar
आइसफील्ड्स पार्कवे
इसे हाईवे 93 के नाम से भी जाना जाता है. कनाडा के रॉकी माउंटेन्स के बीचोबीच से गुजरती यह सड़क आपको प्राचीन हिमखंडों, घाटियों और झीलों की सैर कराती है. पर हां, गाड़ी में पट्रोल एक्स्ट्रा रखें, क्योंकि दूर दूर तक कोई पेट्रोल पंप नहीं मिलेगा.
तस्वीर: Darwin Wiggett/All Canada Photos/picture-alliance
पैन-अमेरिकन हाईवे
लगभग 30,000 किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरे अमेरिका महाद्वीप का चक्कर लगाती है. सुदूर उत्तर में अमेरिका के अलास्का प्रांत को दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे टिएरा डेल फुएगा से जोड़ती इस सड़क से आप 20 देशों की सैर कर सकते हैं.
तस्वीर: Alexander Pöschel/imageBROKER/picture alliance
राउट डेस ग्रांडेस आल्प्स
लेक जेनेवा पर स्थित थोनोन ले बाएन्स से शुरू होकर यह सड़क फ्रेंच रिविएरा के मेन्टोन शहर तक जाती है. 700 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में आप फ्रांसीसी आल्प्स के मनमोहक नजारों का दर्शन कर सकते हैं. सड़क जून से अक्टूबर तक ही खुलती है और वह भी मौसम के हाल पर निर्भर है.
तस्वीर: Juergen Feuerer/picture alliance
रोसफेल्ड पैनोरामा रोड
जर्मनी के बवेरिया में दक्षिणपूर्वी पहाड़ी इलाके की यह ड्राइव मोटरसाइकल की सवारी करने वालों में खासी लोकप्रिय है. सालभर सड़क खुली रहती है और रास्ते में हाइकर्स भी खूब दिखते हैं.
तस्वीर: Gary Cook/robertharding/picture alliance
अमाल्फी कोस्ट ड्राइव
इटली के अमाल्फी तट के साथ साथ चलती यह सड़क सालेरनो घाटी का नजारा कराती है. 50 किलोमीटर लंबी इस यात्रा पर आप कई घाटियों से गुजरते हैं.
यह है दक्षिण अफ्रीका में अटलांटिक महासागर के किनारे से गुजरती सड़क जो हाउट बे बंदरगाह को नूरडोएक गांव से जोड़ती है. एक तरफ ग्रेनाइट की चट्टानें हैं जिन्हें काटकर सड़क बनाई गई है और दूसरी तरफ है अथाह समुद्र.
तस्वीर: M. Harvey/WILDLIFE/picture alliance /
ग्रेट ओशन रोड
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में यह सड़क पहाड़ियों के साथ-साथ समुद्र के किनारे की अद्भुत सैर कराती है.
तस्वीर: picture-alliance / DUMONT Bildarchiv
स्टेट हाईवे 8
न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट कुक तक जाती यह सड़क लेक तेकापो और लेक पुकाकी जैसी मनोरम झीलों से होती हुई गुजरती है और 700 वर्ग किलोमीटर में फैले आओराकी नेशनल पार्क को बीच से काटती है, जहां दर्जनों हिमखंड नजर आते हैं.
तस्वीर: Moritz Wolf/imageBROKER/picture alliance
काटू-यारिक दर्रा
रूस का काटू-यारिक दर्रा दुनिया के सबसे खतरनाक पहाड़ी रास्तों में से एक माना जाता है. सफर तो सिर्फ 3.5 किलोमीटर का है लेकिन दक्षिणी रूस में अल्टाई रिपब्लिक से गुजरने वाली यह सड़क आपकी और आपकी गाड़ी की पूरी परीक्षा लेती है. और नतीजे में मिलते हैं अद्भुत दृश्य.