क्या आप जानते हैं हाई हील की खोज ईरानी सैनिकों ने की थी? टाई एक फ्रांसीसी महिला की देन है. कभी सोचा है कि कपड़े कैसे और कहां ईजाद हुए? लीजिए, जानिए...
क्या आप जानते हैं हाई हील की खोज ईरानी सैनिकों ने की थी? टाई एक फ्रांसीसी महिला की देन है. कभी सोचा है कि कपड़े कैसे और कहां ईजाद हुए? लीजिए, जानिए...
तस्वीर: Fotolia/Yantraहील्स यानी ऊंची एडी वाले जो जूते महिलाओं के लिए इतना मजबूत फैशन स्टेटमेंट हैं, उन्हें पुरुषों के लिए बनाया गया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Kalaeneसदियों पहले ईरानी सैनिक जब घोड़ों पर लड़ने जाते थे तो उन्हें ऊंची एड़ी की जरूरत महसूस हुई. तब ऊंची एड़ी वाले जूते बनने शुरू हुए.
तस्वीर: Chn.irइस खोज के सदियों बाद 1701 में फ्रांस के राजा लुई 16वें ने पहली बार ऊंची एड़ी वाले लाल जूते पहने. सफेद जुराबों के साथ पहने गए ये जूते फ्रांस के अमीरों के बीच लोकप्रिय हो गए.
तस्वीर: gemeinfreiमहिलाओं को ऊंची एड़ी की ऊंचाई मिली फ्रांसीसी क्रांति के बाद. तब अपने छोटे कद को पुरूषों के बराबर करने के लिए महिलाओं ने ऊंची एड़ी के जूते पहनने शुरू किए.
तस्वीर: Fotolia/Franz Pflueglगले में कपड़ा बांधने का रिवाज क्रोएट सैनिकों ने शुरू किया. 1660 में पहली बार फ्रांसीसी सेना में काम कर रहे क्रोएशियाई लोगों ने टाई बांधी. वहां से फ्रांसीसी अमीर लोगों ने इसे उठा लिया.
तस्वीर: picture-alliance/akg-images19वीं सदी में पोलो खेलने वाले ब्रिटिश घुड़सवारों को कॉलर पर बटन लगाने की जरूरत महसूस हुई ताकि हवा से कॉलर्स फड़फड़ाएं नहीं.
तस्वीर: Bornanews.irअमेरिकी फैशन डिजायनर जॉन बर्क ने कॉलर बटन वाली पोलो शर्ट्स को देखा और अमेरिका जाकर ऐसी कमीजें बना दीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa1890 में लिवाईस 501 नाम से पहली जीन्स बनी. इसमें 01 का मतलब था पहली सीरीज. और 5 का आंकड़ा जेबों के लिए था. दरअसल अमेरिकी काउबॉय इस जेब का इस्तेमाल घड़ी और पैसे रखने के लिए करते थे.
तस्वीर: APजब जेम्स डीन और मार्लन ब्रैंडो हॉलीवुड की फिल्मों में नीली जीन्स, सफेद कमीज और लेदर जैकेट पहने दिखे तो पूरी दुनिया जीन्स की दीवानी हो गई.
तस्वीर: APमहिलाओं और पुरूषों की जीन्स ही नहीं, स्कर्ट्स तक में अब पांचवीं जेब का होना आम है.
तस्वीर: Fotolia/Deklofenakपहली बार कंधे पर फीतियों वाली कमीजें ब्रिटिश सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध में पहनी थीं. वजह जाहिर थी, ज्यादा हथियार उठाना.
तस्वीर: TASCHENलुई 15वें की प्रेमिका पैविन फर्स्ट ने बो टाई का इस्तेमाल किया था क्योंकि तब नंगी गर्दन को लोग ओछी निगाहों से देखते थे.
तस्वीर: picture-alliance/Heritage Images1870 में क्रोएशियाइयों ने बो टाई का इस्तेमाल पुरूषों के लिए करना शुरू किया. धीरे धीरे इसका आकार छोटा होता गया.
तस्वीर: Loic Venance/AFP/Getty Images1930 के दशक में अमेरिकी और ब्रिटिश वायु सैनिकों की पैंटों में पहली बार जेबें दिखी थीं. ये जेबें पैराट्रूपर्स के लिए साज ओ सामान रखने के लिए बनाई गई थीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/National Archives and Records Administration