जिंदगी की क्लास वर्कशॉप में भाग लेने वाले लोग ये सीखते हैं कि खुश और संतुष्ट कैसे रहा जाए. 2008 में लंदन में खुले इस स्कूल की अब विश्व भर में 12 शाखाएं हैं.
ठंडा मौसम और सर्दियों में सूरज की कम रोशनी आपको परेशान नही करती तो शायद आप फिनलैंड के निवासी हैं. 156 देशों की सूची में इस साल दुनिया का खुशहाल देश फिनलैंड को चुना गया है. खुशहाल देशों की सूची में भारत कहां है?