इस्राएल की लेबनान से लगती सीमा पर शुरू हुई हिंसा के बाद इसके युद्ध में बदलने की आशंका पैदा हो गई है. ईरान समर्थित लेबनान की मिलीशिया हिज्बुल्ला ने उत्तरी इस्राएल पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. एक दिन पहले इस्राएल के हमले में उसके एक सीनियर कमांडर की मौत हुई थी.