लेगो ने लॉन्च किया इको फ्रेंडली प्रोडक्ट
६ अगस्त २०१८Lego launches eco-friendly range
न्यूरेमबर्ग का टॉय फेयर...
न्यूरेमबर्ग का टॉय फेयर...
जर्मनी के शहर न्यूरेमबर्ग में खिलौनों का मेला लगा है जिसमें एक से एक खिलौने मौजूद हैं. इस मेले में दुनिया की 2800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
बॉल फिलिप्पर
68वें न्यूरेमबर्ग टॉय फेयर में पेश बॉल फिलिप्पर गेम में सेलिब्रिटी भी भाग ले रहे हैं.
वीआर रेसर
बच्चों को लुभाने वाले इस खिलौने को स्कूली बच्चों की एक श्रेणी में अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है.
एनालॉग ऐंड आइस-कूल
आंकड़ों के मुताबिक जर्मन परिवार हर साल खिलौनों पर करीब 180 यूरो खर्च करता है, इसका मतलब है कि आइसकूल जैसे ये खिलौने भी बजट में शामिल हैं.
प्रकृति के करीब
टेगू बींस और टमटम वुडन टॉय को देखकर आपको अपने पुराने दिनों की याद आना लाजिमी है.
प्लेफुल प्रोग्रामिंग
यह टॉय फेयर डिजिटल खिलौनो के बिना अधूरा है, लीगो बूस्ट के जरिये बच्चे प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं.
कलरफुल फॉर्म
छोटी उम्र में ही बच्चों को रंगों का ज्ञान हो जाना क्या बुरा है. ऐसे खेलों का मकसद बच्चों का रंगों से परिचय कराना है.
पेंटिंग की तरह
एक्सट्रीम टॉय एंड स्पोर्ट्स की पेशकश क्राइट बॉम्ब किसी रंगों की किताब से अधिक कल्पनाशील है.
फ्रेंच प्रेम
यह टैबलेट और टचस्क्रीन नहीं बल्कि यह फ्रांस के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया खिलौना है. सिएल दा बियुल्स को इंटरनेशनल स्टेशनरी ने तैयार किया है.
एनालॉग हैंडीवर्क
हेप इंटरनेशनल की ओर से पेश किया गया माइटी माउंटेन माइन 100 फीसदी एनालॉग है. रिपोर्ट रोल्फ वेंकल/एए