जर्मनी के इतिहास में पहली बार एक खास पद बनाकर उसे महिलाओं और पुरुषों के अलावा अन्य प्रकार की यौन वरीयता और लैंगिक पहचान वालों के लिए काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ग्रीन पार्टी के सांसद स्वेन लेमन बने पहले कमिश्नर.
विज्ञापन
नए साल की शुरुआत जर्मन सरकार ने एक खास पद बना कर की है. इस नए पद पर जिम्मेदारी होगी कि वह समाज में गे, लेस्बियन, बाईसेक्शुअल, ट्रांस, क्वीयर और अन्य लोगों के लिए अनुकूल माहौल बनाए. 'नेशनल एक्शन प्लान फॉर सेक्शुअल एंड जेंडर डाइवर्सिटी' के पहले प्रमुख का पद संभालते हुए ग्रीन पार्टी के नेता स्वेन लेमन ने कहा कि "हर किसी को सुरक्षा और बराबरी के अधिकार के साथ आजादी से जीने लायक होना चाहिए." जर्मनी की संघीय सरकार के इसके लिए कमिश्नर का एक नया पद बनाया है. कमिश्नर सरकार के बाकी मंत्रालयों के साथ LGBTQ समुदाय पर असर डालने वाली सभी नीतियों पर मिल कर काम करेगा.
जर्मनी की नई सरकार में ग्रीन पार्टी के अलावा सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी और कारोबार-समर्थक एफडीपी की गठबंधन सरकार है. गठबंधन के संयुक्त समझौते में ही तीनों दलों ने "जर्मनी को भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में अगुआ बनाने," पर सहमति बना ली थी. लेमन ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि वह जर्मन संविधान (बेसिक लॉ) के अनुसार "ट्रांस, इंटर या नॉन बाइनरी लोगों के मूल अधिकारों का पूरी तरह से लागू" करने के लिए काम करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने लोगों के मन से क्वीयरफोबिया निकालने के लिए रणनीति बनानेकी भी बात कही.
ना लड़का, ना लड़की
07:51
42 साल के नेता सन 2017 से ग्रीन पार्टी की ओर से जर्मन संसद बुंडेसटाग के सदस्य रहे हैं. सन 2018 से 2021 तक वह ग्रीन पार्टी के ही एक संसदीय समूह के प्रवक्ता थे, जिसका काम क्वीयर और सामाजिक नीतियों पर केंद्रित था. इन समूहों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कई सरकारी और गैर सरकारी समूहों के साथ काम करने का अनुभव है. 2021 के संघीय चुनाव में वह कोलोन शहर की संसदीय सीट पर सीधे चुने गए थे. नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के इस शहर में जर्मनी का काफी बड़ा गे समुदाय रहता है.
इनके मुद्दों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जर्मनी में उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है. सन 2018 में जर्मनी विश्व के उन गिने चुने देशों में शामिल हो गया था जहां तीसरे लिंग को आधिकारिक मान्यता मिली. नई सरकार के एजेंडा में आगे चलकर और भी बड़े बदलावों की बात है. जैसे कि जर्मनी में अब भी गे इंसान के रक्तदान करने पर रोक है और ट्रांस लोगों के खुद अपना जेंडर चुनने में भी कुछ कानूनी अड़चनें हैं.
सरकार चाहती हैं कि जब कोई इंसान अपना लिंग बदलने की प्रक्रिया से गुजरे तो उसका पूरा मेडिकल खर्च भी बीमा कंपनियां उठाएं. पहले के कानूनों के कारण जबरन बधिया के शिकार हुए इंटरसेक्स लोगों को मुआवजा दिलाना भी एक मुद्दा है. 2011 में हुए कानूनी सुधारों के ऐसे लोगों का बधियाकरण कर उन्हें एक लिंग की पहचान दी जाती थी. ऐसे पीड़ितों को मुआवजा देने का रास्ता यूरोप के कुछ अन्य देश जैसे स्वीडन और नीदरलैंड पहले ही दिखा चुके हैं. जर्मन सेना में ऐसे कुछ मामलों में मुआवजा भरा गया था.
एक विशेष कमिश्नर को एलजीबीटीक्यू लोगों के लिए नियुक्त कर जर्मनी ने विश्व के तमाम देशों के सामने मिसाल पेश है. हालांकि 1990 के दशक से ही ऐसा करने की मांग उठती रही है लेकिन इतने सालों बाद जाकर वह पूरी हो पाई. नई जर्मन सरकार के लक्ष्यों में केवल लैंगिक और यौन आधार पर ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के भेदभाव की कोई जगह बाकी ना रखना शामिल है.
सुपरमैन, बैटवुमन और दूसरे एलजीबीटी प्लस कॉमिक्स किरदार
प्रारंभिक सुपरमैन के बेटे जॉन केंट ने डीसी कॉमिक्स के नए अंक में अपने बाइसेक्सुअल होने के बारे में बताया है. क्या आप डीसी और मार्वल की काल्पनिक दुनिया के दूसरे एलजीबीटीक्यू किरदारों के बारे में जानते हैं?
तस्वीर: DC Comics/Panini
जोन केंट
डीसी की अगली कॉमिक्स "सुपरमैन: सन ऑफ काल-एल" में सुपरमैन क्लार्क केंट का बेटा जोन केंट अपने बाइसेक्सुअल होने के बारे में बताने वाला है. प्रकाशकों ने यह घोषणा 11 अक्टूबर को की जिस दिन अमेरिका में "नेशनल कमिंग आउट डे" मनाया जाता है. सुपरमैन जूनियर को पत्रकार जे नाकामूरा से प्रेम है.
तस्वीर: DC
हार्ली क्विन और पॉइजन आइवी
हार्ली क्विन बैटमैन सीरीज में बार बार सामने आने वाली किरदार हैं और उन्हें जोकर की प्रेमिका के रूप में जाना जाता है. लेकिन उनके और पॉइजन आइवी के रिश्तों के बारे में भी अफवाहें उड़ी थीं और वो बाद में सही साबित हुईं. 2017 में पाठकों को बताया गया कि हार्ली क्विन बाइसेक्सुअल हैं.
तस्वीर: DC Universe/Courtesy Everett Collection/picture alliance
डेडपूल
डेडपूल सबसे लोकप्रिय एलजीबीटीक्यू किरदारों में से है. उसकी रचना करने वाले गेरी डुग्गन कहते हैं कि डेडपूल "दिल धड़कने वाले किसी भी जीव" की तरफ यौनसंबंधी रूप से आकर्षित हो जाता है. हाल के सालों में उसने मार्वल के लगभग हर किरदार के साथ फ्लर्ट किया है और उसकी कॉमिक्स के लेखक उसके मजाकिया मिजाज का इस्तेमाल कर लैंगिकता के बारे में बात करते हैं.
तस्वीर: Cinema Publishers Collection/imago
ग्रीन लैंटर्न
सबसे पहला ग्रीन लैंटर्न हेट्रोसेक्सुअल था, उसकी कई बार शादी हुई थी और उसके बच्चे भी थे. 2012 में पहली बार डीसी कॉमिक्स में उसके एक समलैंगिक रूप को सामने लाया गया. उसने खुद इन शब्दों में यह घोषणा की, "बीते समय में मैंने अपने एक हिस्से को अपने दोस्तों और साथियों से छुपाए रखा...मैं गे हूं."
तस्वीर: ZUMA/imago images
लोकि
2014 में यंग अवेंजर्स कॉमिक्स में लोकि ने पहली बार खुद के 'जेंडर फ्लुइड' होने के बारे में बताया. उसने कहा, "मेरी दुनिया में तुम्हारी दुनिया की तरह लैंगिक पहचान की अवधारणा नहीं है. बस यौन संबंधी क्रियाएं है." लोकि का किरदार अपना रूप बदल सकता है और कभी पुरुष तो कभी स्त्री बन सकता है.
तस्वीर: Marvel
बैटवुमन
बैटवुमन की कॉमिक्स में सिर्फ शानदार चित्र ही नहीं होते, बैटवुमन किसी भी सुपरहीरो टीवी सीरीज में खुले रूप से समलैंगिक के रूप में जाने जाने वाली पहली मुख्य किरदार है. उसका असली नाम है केट केन, जो एक युवा, अमीर और क्वियर यहूदी महिला है. केट की एक गर्लफ्रेंड है और अपनी लैंगिक पहचान के बारे में खुल कर बताने के बाद उसे अमेरिका के मरीन्स की नौकरी से निकाल दिया जाता है.
तस्वीर: Everett Collection/imago images
जॉन कॉन्स्टेंटिन
डीसी के एंटीहीरो ने 1992 में ही बता दिया था कि उसकी कई गर्लफ्रेंड भी रही हैं और बॉयफ्रेंड भी. लेकिन इस बयान के अलावा उसके बाइसेक्सुअल होने के बारे में और कुछ नहीं बताया गया. 2016 में "लेजेंड्स ऑफ टुमॉरो" सीरीज में फिर इस बात की पुष्टि की गई कि उसे पुरुष और महिलाएं दोनों पसंद हैं. (केविन टी)