लोगों को सेल्फी का चस्का तो लग ही चुका है, अब है जानवरों की बारी. वैज्ञानिकों ने जब अफ्रीका के सेरेंगेटी में रिसर्च के लिए जंगल में जगह जगह कैमरा ट्रैप बिछाए, तो नतीजा मिला करीब 322,000 सेल्फियों के रूप में.
लोगों को सेल्फी का चस्का तो लग ही चुका है, अब है जानवरों की बारी. वैज्ञानिकों ने जब अफ्रीका के सेरेंगेटी में रिसर्च के लिए जंगल में जगह जगह कैमरा ट्रैप बिछाए, तो नतीजा मिला करीब 322,000 सेल्फियों के रूप में.
तस्वीर: DLCcovert.com/Snapshot Serengetiकैमरे में कैद हुई इस खास हिरन, एंटीलोप की सेल्फी में हैरानी का सा भाव दिख रहा है. प्रोजेक्ट स्नैपशॉट सेरेंगेटी अब तक सबसे बड़ा वैज्ञानिक कैमरा सर्वे है. इसमें जमा हुई तस्वीरों को चुनने और कैटेलोग करने के लिए कुल 28,000 स्वयंसेवकों ने मिलकर काम किया.
तस्वीर: DLCcovert.com/Snapshot Serengetiइस तस्वीर में एक गिद्ध कैमरे का निरीक्षण करता सा दिखता है. देखते देखते वह कैमरे के इतने पास आ गया कि उसकी सेल्फी खराब हो गई. यह उन 255 कैमरों में से एक है, जिन्हें सेरेंगेटी नेशनल पार्क के 1,125 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगाया गया था.
तस्वीर: DLCcovert.com/Snapshot Serengetiयह तस्वीरें 2010 से 2013 के बीच कैमरे में कैद हुईं. लाखों फोटो के विश्लेषण से रिसर्चरों को कुल 40 भिन्न प्रकार के स्तनधारी मिले. जैसे कि इस तस्वीर में दिख रहा विशाल अफ्रीकी जंगली सूअर, जिसकी त्वचा में रहने वाले कीड़ों को खाने के लिए उसकी पीठ पर ऑक्सपेकर पक्षी बैठे हैं.
तस्वीर: DLCcovert.com/Snapshot Serengetiकई बार आस पास मौजूद पौधों के हिलने या फिर तेज तापमान से भी कैमरा ट्रिगर हुआ और फोटो खींच गई. करीब 12 लाख शॉट्स में से करीब 3 लाख बीस हजार में कोई ना कोई जानवर दिखता है. यहां एक छोटा सा जेब्रा अपने समूह से दूर निकल कर कैमरे को समझने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है.
तस्वीर: DLCcovert.com/Snapshot Serengetiइस सर्वे की संचालक वैज्ञानिक अलेक्सेंड्रा स्वैन्सन ने बताया कि बीते 20 सालों में कैमरा ट्रैप तकनीक से पारिस्थितिकी संरक्षण के क्षेत्र में क्रांति आई है. ऐसी तमाम चीजें कैमरे में कैद हुईं हैं जो प्रत्यक्ष में देखना बेहद मुश्किल है. जैसे कि, हाईना का रात के अंधेरे में शानदार शिकार.
तस्वीर: HCO ScoutGuard/Snapshot Serengetiसिंह भले ही सवाना के जंगलों का राजा हो लेकिन खतरा तो उसे भी है. इस तस्वीर में सिंह के घाव साफ देखे जा सकते हैं. यह पता नहीं चल पाता कि उसे चोट कैसे लगीं. लेकिन ये तस्वीर हमारी आंखों से कुछ ज्यादा तो जरूर दिखाती हैं.
तस्वीर: ScoutGuard/Snapshot Serengetiकैमरा ट्रैप तकनीक अब बिग डाटा के क्षेत्र में पहुंच चुकी है. वैज्ञानिक रिसर्चों में इन सेल्फी की मदद से गणनाएं की जा रही हैं और उससे पूरे ईकोसिस्टम के मॉडल में आए बदलावों और विकासों का खाका खींचा जा रहा है.
तस्वीर: Covert/Snapshot Serengetiसेरेंगेटी स्नैपशॉट्स की वैज्ञानिक दृष्टि से तो महत्ता है ही, इससे वन्यजीव संरक्षण में भी मदद मिल सकती है. इन मजेदार तस्वीरों को देखकर भला कौन इन जानवरों को बचाने की कोशिश नहीं करना चाहेगा.
तस्वीर: DLCcovert.com/Snapshot Serengeti