इंस्टाग्राम पर लिस्बन सपने जैसा दिखता है. रंग-बिरंगी ट्रेनें, भव्य आर्च और शहर के मनमोहक दृश्य. लेकिन क्या असल में भी ये उतना ही खूबसूरत है? हमने राजधानी के तीन सबसे ज्यादा फोटो खिंचवाने वाले स्थान देखे. एलेवादोर दा बीका, होआ आगूस्ता आर्च और मिरादोरो दस पॉर्तस दो सोल. बीते जमाने की ट्रेन से लेकर शहर के ऊंचे व्यू पॉइंट तक, लिस्बन ने साबित कर दिया कि इसकी खूबसूरती सिर्फ फिल्टर नहीं, बल्कि हकीकत है.