लंदन में कॉफी हाउसों में इटैलियन बरिस्ता मैजिक लाते हैं. ब्रेक्जिट के बाद वे नहीं रहेंगे तो कॉफी हाउसों का क्या होगा? इटली में बरिस्ता कॉफी हाउसों के वेटरों को कहा जाता है. कॉफी को तरसे लंदन में उनकी आज भी बहुत कमी है.
भारत में चाय के कद्रदानों के बाद अब कॉफी के चाहने वाले भी बढ़ रहे हैं. लेकिन जब बड़ी दुकानों में कॉफी ऑर्डर करने की बात होती है तो लोग कॉफी की इतनी वेरायटी देखकर चकरा जाते हैं. एक नजर इन अलग-अलग कॉफियों पर.
कॉफी ऑर्डर करने से पहले ये तो जान लीजिए
भारत में चाय के कद्रदानों के बाद अब कॉफी के चाहने वाले भी बढ़ रहे हैं. लेकिन जब बड़ी दुकानों में कॉफी ऑर्डर करने की बात होती है तो लोग कॉफी की इतनी वेरायटी देखकर चकरा जाते हैं. एक नजर इन अलग-अलग कॉफियों पर.
तस्वीर: Getty Images/C. Jue
एस्प्रेसो (ESPRESSO)
इस मिक्स को कई तरह की कॉफियों में एक बेस की तरह इस्तेमाल किया जाता है. एस्प्रेसो, उबले पानी और काफी बींस का मिक्स होता है. इसे तैयार करने के लिए अलग मिक्सर और ग्राइंडर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
तस्वीर: Rasha
फ्रापुचीनो (FRAPPUCCINO)
स्टारबक्स की खासियत माने जाने वाली फ्रापुचीनो में कॉफी के साथ शक्कर, दूध, एस्प्रेसो समेत बर्फ भी मिलाया जाता है. इसमें कॉफी के ऊपर क्रीम की एक मोटी परत होती है.
तस्वीर: Imago/UIG
कैरेमल मकियाटो (CARAMEL MACCHIATO)
इस कॉफी को दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. फ्रापैचिनो की ही तरह इसे भी बनाने में 5 मिनट से कम का समय लगता है. इसमें एस्प्रेसो के साथ बर्फ, क्रीम, दूध, सिरप और कैरेमल (भुनी हुई शक्कर) की परत होती है.
तस्वीर: Getty Images/B. Pruchnie
कैफे मोका (CAFÉ MOCHA)
कैफे लाटे और कैफे मोका लगभग एक जैसी ही नजर आती है. इस कॉफी में एस्प्रेसो का बेस होता है और इसे गर्म दूध और चॉकलेट के साथ तैयार किया जाता है. कुछ खास रेस्तरां इस कॉफी में क्रीम भी इस्तेमाल करते हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
अमेरिकानो (AMERICANO)
कई एस्प्रेसो बेस वाले ड्रिंक दूध का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अमेरिकानो में ऐसा नहीं होता. इसमें एस्प्रेसो का इस्तेमाल होता है लेकिन उसे गर्म पानी के साथ मिलाया जाता है. मतलब इसमें कॉफी जैसी ही ताकत होती है लेकिन अलग स्वाद के साथ.
तस्वीर: Imago/Levine-Roberts
कैफे कुबानो (CAFE CUBANO)
इस कॉफी को क्यूबन कॉफी या क्यूबन एस्प्रेसो भी कहते हैं. क्यूबा ने इटली से पहली बार कॉफी तैयार करने की ऐस्प्रेसो मशीन को आयात किया. जिसके बाद इस एस्प्रेसो का क्यूबा में ईजाद किया गया. यह एस्प्रेसो शॉट थोड़ा सा मीठा होता है और कई कॉफी ड्रिंक में यह बेस का काम करता है.
तस्वीर: Getty Images/J. Raedle
कैफे लाटे (CAFÉ LATTE)
कैफे लाटे में एक तिहाई एस्प्रेसो, दो-तिहाई स्टीम दूध और तकरीबन एक सेंटीमीटर झाग की परत होती है. यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉफी ड्रिंक में से एक है. सजावट के लिए ऊपर से इसमें कोको पाउडर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
तस्वीर: Getty Images/C. Jue
आइरिश कॉफी (IRISH COFFEE)
इस कॉफी में कॉकटेल होता है. इसमें कॉफी, चीनी और मोटी क्रीम के साथ घुली होती है आइरिश व्हिस्की. इसके इतिहास को लेकर कहा जाता है कि ठंड से यात्रियों को बचाने के लिए 1940 में अमेरिका के एक शेफ ने कॉफी के साथ व्हिस्की को मिला दिया. इसे बेहद ही पसंद किया गया, और ईजाद हो गई आइरिश कॉफी.
तस्वीर: Imago/Manfred Segerer
कैपुचीनो (CAPPUCCINO)
यह इतालवी कॉफी आमतौर पर एस्प्रेसो और गर्म दूध के साथ बनाई जाती है. इसमें दूध का झाग सबसे ऊपर नजर आता है. आमतौर पर झाग की मोटी परत के लिए दूध को स्टीमर के साथ तैयार किया जाता है. स्टीमर झाग पैदा करने के लिए एक तरह की मशीन होती है.
तस्वीर: Colourbox/M. Kierstein
कैफे ओले (CAFÉ AU LAIT)
इस कॉफी का शाब्दिक अर्थ होता है,"दूध के साथ कॉफी." जैसे कि नाम से जाहिर है इसमें गुनगुना दूध और कॉफी बीन्स मिलाया जाता है. यह कोई साधारण मिलाना नहीं होता, मिक्स थोड़ा-बहुत भी ऊपर नीचे हुआ तो स्वाद खराब हो सकता है. कॉफी को ऐसे पकाया जाता है जिससे कप में क्रीम की परत तैयार हो जाए.