नया आईफोन x शुक्रवार को बाजार में आ गया. हालांकि एप्पल के प्रतिद्वंद्वी इस तरह के फोन पहले से ही किफायती दामों पर बेच रहे हैं, लेकिन एप्पल फोन के लिए लंबी लाइनें हैं.
एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर कैलिफोर्निया स्थित कंपनी मुख्यालय के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में आईफोन 8, आईफोन 8+ और आईफोन X को लॉन्च किया. कंपनी ने इस मौके पर संस्थापक स्टीव जॉब्स को भी याद किया
एप्पल आईफोन X, 8 और 8+ में ये हैं फीचर
एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर कैलिफोर्निया स्थित कंपनी मुख्यालय के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में आईफोन 8, आईफोन 8+ और आईफोन X को लॉन्च किया. कंपनी ने इस मौके पर संस्थापक स्टीव जॉब्स को भी याद किया
तस्वीर: Reuters/S. Lam
आईफोन X
आईफोन X की शुरुआती कीमत तकरीबन 64 हजार रुपये (999 अमेरिकी डॉलर) रखी गई है. आईफोन 8 के शुरूआती 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत तकरीबन 45 हजार रुपये (699 डॉलर) तो और आईफोन 8+ के 64 जीबी मॉडल की कीमत तकरीबन 51 हजार रुपये (799 डॉलर) रखी गई है.
तस्वीर: Reuters/S. Lam
होम बटन
आईफोन X में कोई होम बटन नहीं दिया गया है. स्क्रीन पर नीचे से ऊपर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं. फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम है साथ ही फोन का इन्फ्रारेड कैमरा अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है. इसमें पासकोड सुविधा भी दी गई है.
तस्वीर: imago/Xinhua
क्वालिटी
आईफोन X वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट खूबियों से लैस है. वायरलेस चार्जिंग फीचर समेत इस फोन को सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है. फोन का एक अहम फीचर पोट्रेट मोड भी है. पोट्रेड लाइटिंग से तस्वीरों में स्टूडियो इफेक्ट आ सकेंगे..
तस्वीर: Reuters/S. Lam
हाइऐंड सेग्मेंट
आईफोन X हैंडसेट में 5.8 इंच का डिस्प्ले है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में पहली बार इस्तेमाल किया गया है. इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया गया है. इसे हाइऐंड सेग्मेंट में भी प्रीमियम प्रॉडक्ट माना जा सकता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Taylor
आईफोन 8 और 8+
आईफोन 8 और आईफोन 8+ को आईफोन 7 और आईफोन 7+ के मुकाबले बेहतर माना जा सकता है. ये स्मार्टफोन सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ग्रे रंग में उतारे गये हैं. वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट खूबियों से लैस इन फोन के ग्लास को सबसे ड्यूरेबल माना जा रहा है.
आईफोन 8 और 8+ दोनों ही नये मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. आईफोन 8 का स्क्रीन साइज 4.7 इंच है और आईफोन 8+ का डिस्प्ले 5.5 इंच है. दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है.