जर्मन फुटबॉल टीम का मुकाबला विश्व चैंपियन फ्रांस से
१६ अक्टूबर २०१८
विश्व कप में शुरुआती चरण में बाहर हो गई जर्मन फुटबॉल टीम का मुकाबला विश्व चैंपियन फ्रांस से है. फैंस के गुस्से से बचने के लिए ट्रेनर योआखिम लोएव की टीम को जीत का लक्ष्य रखना होगा.
विज्ञापन
20 साल बाद जीत गया फ्रांस
20 साल बाद जीत गया फ्रांस
21वें विश्वकप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर 20 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया. इसके पहले 1998 के विश्वकप में फ्रांस ने ट्रॉफी चूमी थी.
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann
बड़ी जीत
फ्रांस ने क्रोएशिया को इस मुकाबले में 4-2 की करारी शिकस्त दी. क्रोएशिया ने कई मौके बनाए लेकिन टीम बॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाने में सफल नहीं रही.
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann
अहम गोल
फ्रांस ने मैच के 18वें मिनट में ही मारियो मांजुकिच के आत्मघाती गोल से बढ़त बना ली. इसके बाद 38वें मिनट में पेनल्टी पर आनटोआन ग्रीजमान के गोल ने क्रोएशिया को जीत से दूर कर दिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Fife
लगातार गोल
मैच के 59वें मिनट में पॉल पोग्बा और फिर 65वें मिनट में स्ट्राइकर काइलियन मापे के गोल ने खिताब पर फ्रांस की पकड़ पक्की कर दी. हालांकि पहले हॉफ में क्रोएशिया ने अच्छा प्रदर्शन किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/V. Pesnya
कोच की भूमिका
फ्रांस साल 1998 में डिडएर डेसॉं की कप्तानी में विश्व विजेता बना था. हैरानी की बात है कि आज डिडलर टीम के कोच हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Vilf
पहला मौका
1974 के बाद विश्वकप में यह पहला मौका था जब फाइनल में सेंकड हॉफ के बाद लगातार तीन गोल हुए.
तस्वीर: Reuters/A. Bronic
आत्मघाती गोल
इस विश्वकप में आत्मघाती गोल भी अहम रहे हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 12 आत्मघाती गोल हुए हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Meissner
तीसरे पर बेल्जियम
विश्वकप मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहा बेल्जियम. इस पूरे मुकाबले में बेल्जियम की टीम हावी रही और इंग्लैंड को 2-0 की करारी शिकस्त दी.