स्वास्थ्यकोरोना ने छीना जुबान का स्वाद03:11This browser does not support the video element.स्वास्थ्य01.04.2021१ अप्रैल २०२१योनास विलोथ को पिछले साल मार्च में कोरोना हुआ था. तब से उनकी जुबान का स्वाद चला गया. कुछ भी खाते हैं, कोई स्वाद नहीं आता. इससे खाने पीने को लेकर उनका नजरिया ही बदल गया है. वह काफी कुछ मिस करते हैं, लेकिन इसका उन्हें एक फायदा भी हुआ है.लिंक कॉपी करेंविज्ञापन