निर्देशक शाद अली ने नेटफ्लिक्स के लिए जो सीरीज बनाई है, उसने बॉलीवुड के बंद दरवाजों के पीछे की सच्चाइयां तो उजागर की ही हैं, बड़े लोगों पर तंज के जरिए उनका ध्यान भी खींचा है.
विज्ञापन
शाद अली की सीरीज ‘कॉल माई एजेंटः बॉलीवुड' असल में नेटफ्लिक्स की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का भारतीय रीमेक है. अंतरराष्ट्रीय सीरीज ‘डिक्स पोर सेंट' में चार फ्रंसीसी टैलेंट एजेंट दिखाए गए हैं जो अपने सेलिब्रिटी ग्राहकों के नखरे उठाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे रहते हैं.
‘कॉल माई एजेंटः बॉलीवुड' में पैरिस की जगह मुंबई आ गया है, जो भारत के हिंदी सिनेमा उद्योग का केंद्र है और जहां भारत की सबसे मशहूर फिल्मी हस्तियां रहती हैं. ‘डिक्स पोर सेंट' का यह तीसरा रीमेक है. इससे पहले ब्रिटेन और तुर्की में भी यह सीरीज बनाई जा चुकी है.
तस्वीरेंः सबसे कामयाब सीरीज 'स्क्विड गेम'
सबसे कामयाब सीरीज बनी 'स्क्विड गेम'
दक्षिण कोरियाई सीरीज 'स्क्विड गेम' नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे कामयाब प्रॉडक्शन बन गई है. इस सीरीज का असर ऐसा हुआ है कि लोगों ने बचपन के खेल तक दोबारा खेलने शुरू कर दिए हैं.
तस्वीर: Ahn Young-joon/AP Photo/picture alliance
सिर चढ़ा जादू
स्क्विड गेम का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनियाभर में इस सीरीज में दिखाए गए चैलेंज हो रहे हैं.
तस्वीर: Vidhyaa Chandramohan/REUTERS
‘स्क्विड गेम’ का ऐसा असर
सीरीज में ‘हनीकॉम्ब’ नाम का एक चैलेंज है जिसमें कोरियाई कैंडी डालगोना पर बनी आकृति को नुकसान पहुंचाए बिना उसके किनारे चाट कर या तोड़कर हटाने होते हैं. सिंगापुर के ‘ब्राउन बटर कैफे’ ने हाल ही में यह चैलेंज करवाया. अगर सीरीज वाले नियम लागू होते तो अब तक यह महिला मर चुकी होती.
तस्वीर: Edgar Su/REUTERS
डालगोना का पुनर्जन्म
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में जंग जंग-सून और उनके पति लिम चांग-जू (बाएं) अपने स्टॉल पर डालगोना बना रहे हैं. ‘स्क्विड गेम’ में इस्तेमाल किए गए डालगोना इन्हीं दोनों ने बनाए हैं. अब सीरीज के सफल होने के बाद उनकी दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगी रहती है.
तस्वीर: Yelim Lee/Getty Images/AFP
चीनी और बेकिंग सोडा
गूगल पर सर्च करें तो आपको डालगोना की तमाम रेसिपी मिलेंगी. और दुनियाभर में इसे सर्च किया जा रहा है. इसके लिए चीनी को पिघलने तक गर्म करके उसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डाला जाता है. फिर इसे जमने तक रखा जाता है और एक मोल्ड के जरिए कोई आकृति बना दी जाती है.
तस्वीर: Yelim Lee/Getty Images/AFP
आबु धाबी में हनीकॉम्ब
इस सीरीज का सफल होना कोई संयोग नहीं है. 1990 के दशक से ही दक्षिण कोरिया की सरकार अपने सांस्कृतिक उत्पादों जैसे टीवी, फिल्में और संगीत आदि के निर्यात को प्रोत्साहित कर रही है. यह रणनीति कामयाब भी रही है. आबु धाबी के कोरियन कल्चरल सेंटर ने हाल ही में हनीकॉम्ब चैलेंज का आयोजन किया.
तस्वीर: Chandramohan Vidhyaa/REUTERS
रेड लाइट, ग्रीन लाइट
फिलीपीन्स में सीरीज की प्रमोशन के लिए रोबोट डॉल का इस्तेमाल किया गया जो सीरीज में ‘रेड लाइन ग्रीन लाइट’ गेम में इस्तेमाल होती है.
तस्वीर: Chandramohan Vidhyaa/REUTERS
बच्चों के खेल
‘स्क्विड गेम’ में खेला गया यह खेल जगह जगह खेला जा रहा है. दक्षिण कोरिया का यह पारंपरिक खेल है, जिसे अब फिर से नया जीवन मिल गया है.
तस्वीर: Ahn Young-joon/AP Photo/picture alliance
7 तस्वीरें1 | 7
अली कहते हैं, "इस शो द्वारा मुझे ललचा लिया जाना आसान ही था.” वह बताते हैं कि उन्होंने लंबा समय एक्टर, उनके आसपास के लोगों और अपनी साथी फिल्मकारों को देखते हुए गुजारा है.
लेकिन शो द्वारा ललचाए जाने से लेकर उसे स्क्रिप्ट में ढालने और फिर पर्दे पर उतारने का सफर उतना आसान नहीं था. खासतौर पर पिछले साल जबकि मुंबई कोविड महामारी की चपेट में था और प्रॉडक्शन लगभग नामुमकिन था.
शो की आलोचना
अली को अपने शो के लिए खासी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं. एक फ्रांसीसी समीक्षक ने इसे ‘पूरी तरह विफल' बताया जबकि देसी समीक्षकों ने भी कुछ कड़वी बातें कहीं. लेकिन अपनी मशहूर रोमैंटिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अली कहते हैं कि वह ‘बैड प्रेस' से पूरी तरह दूर रहे हैं.
वह बताते हैं, "मैं लोगों से सुनता रहता हूं कि मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ इसे प्यार करते हैं तो कुछ नफरत. मैं भी यही ठीक समझता हूं. मुझे बीच की प्रतिक्रिया पसंद नहीं. वो डरावनी होती है.”
वैसे अपने शो में शाद अली बड़े लोगों का मजाक उड़ाने से भी घबराए नहीं हैं. वह कहते हैं, "मेरी भावना कभी बुरी नहीं थी. और मैं भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं तो अगर मैं इसका मजाक उड़ा रहा हूं, मैं भी इसमें शामिल हूं.”
अली कहते हैं कि उनके शो में अब तक जितनी भी हस्तियां आई हैं वे काफी सहयोग देती रही हैं. वह बताते हैं, "जो भी सेलिब्रिटी शो पर आए उन्होंने एक दूसरे का मजाक उड़ाने में खूब सहयोग किया. ये सब एकदम कुदरती था.”
विज्ञापन
समलैंगिक संबंधों पर नजर
‘कॉल माई एजेंटः बॉलीवुड' में मुख्य भूमिका अहाना कुमरा ने निभाई है, जो चार सेलिब्रिटी मैनेजरों में से एक, अमल, हैं. ये चारों मैनेजर एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं और एजेंसी के मालिक की मौत के बाद उसे जारी रखते हैं.
कुमरा बताती हैं कि उन्हें इस शो में काम करने के लिए उनके एजेंट ने ही तैयार किया लेकिन फ्रेंच सीरीज की फैन वह पहले से थीं. वह कहती हैं कि फ्रेंच सीरीज ने उन्हें बॉलीवुड को भी आलोचनात्मक नजर से देखने को मजबूर किया.
तस्वीरेंः 2020 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर
2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर
फोर्ब्स पत्रिका ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एक्टरों की लिस्ट जारी की है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा भारत का कोई नाम नहीं है.
सिनेमा करियर के छठे दशक में दाखिल हो चुके मार्शल आर्ट मास्टर जैकी चेन अब भी इस लिस्ट में बने हुए हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा रॉयल्टी और विज्ञापनों से आता है.
तस्वीर: Imago Images/ZUMA Press/Stringer
9. एडम सैंडलर (4.10 करोड़ डॉलर)
नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील के चलते कॉमेडियन सैंडलर ने खूब कमाई की है. उनकी एक फिल्म मर्डर मिस्ट्री नेट फ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शुमार हो चुकी है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Pizzello
8. विल स्मिथ (4.45 करोड़ डॉलर)
महान टेनिस खिलाड़ियों, सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता पर बन रही फिल्म में स्मिथ रिचर्ड विलियम्स के किरदार में नजर आएंगे. स्मिथ स्नैपचैट और इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/United Archives
7. लिन मैनुअल मिरांडा (4.55 करोड़ डॉलर)
मिरांडा पहली बार इस लिस्ट में आए हैं. उनकी फिल्म के वर्ल्डवाइड राइट्स डिज्नी जैसी बड़ी कंपनी ने खरीदे. इसी डील से मिरांडा लिस्ट में आ गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P.Buck
6. अक्षय कुमार (4.85 करोड़ डॉलर)
दुनिया भर में एक्टरों में 2020 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वालों में अक्षय कुमार अकेले बॉलीवुड एक्टर हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आया है.
फास्ट एंड फ्यूरियस के छोटे लेकिन टफ हीरो विन डीजल अब इसी फिल्म जैसी एनिमेटेड सीरीज बना रहे हैं. नेटफ्लिक्स से उन्हें इसके लिए मोटा चेक मिला है.
तस्वीर: Imago/Future Image/D. Van Tine
4. बेन एफ्लेक (5.5 करोड़ डॉलर)
लंबे ब्रेक के बाद सिने पर्दे पर लौटे बेन एफ्लेक लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. एफ्लेक भी नेटफ्लिक्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Reynolds
3. मार्क वॉह्लबर्ग (5.8 करोड़ डॉलर)
वॉह्लबर्ग की एक फिल्म 2020 में तीसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई. बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी अच्छी खासी कमाई हुई.
तस्वीर: picture-alliance/empics/I. West
2. रेयान रेनॉल्ड्स (7.15 करोड़ डॉलर)
मौजूदा गोल्ड बॉय कहे जाने वाले रेनॉल्ड्स की कमाई में भी नेटफ्लिक्स से बड़ा हिस्सा आया है. रेनॉल्ड्स के काम को सिक्स अंडरग्राउंड और रेड नोटिस में काफी सराहा गया.
तस्वीर: Getty Images
1. ड्वेन जॉनसन (8.75 करोड़ डॉलर)
WWE के अखाड़े से सिनेमा जगत में आए रॉक लगातार दूसरे साल लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उनकी कमाई में ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग साइट नेटफ्लिक्स का बड़ा योगदान है.
तस्वीर: Imago/PicturePerfect
10 तस्वीरें1 | 10
कुमरा कहती हैं, "हम अपने आप में ही घुसे रहते हैं. यह हमारे काम का स्वभाव भी है. हम अपने बारे इतना ज्यादा सोचते हैं कि भूल ही जाते हैं कि हमारा कोई एजेंट भी है जिसकी अपनी एक जिंदगी है.”
इस शो में कुमरा एक समलैंगिक महिला का किरदार निभा रही हैं जो एक अन्य महिला से प्यार करती है. दोनों महिलाओं के बीच एक किसिंग सीन भी दिखाया गया, जो भारतीय पर्दे के लिए आम चीज नहीं थी. कुमरा कहती हैं कि भारत में अब समलैंगिक रिश्तों के अलग-अलग पहलू दिखाए जाने लगे हैं.
हालांकि वह आलोचना को ज्यादा भाव नहीं देना चाहतीं. वह बताती हैं, "मेरे लिए बस यह जरूरी है कि मेरे माता-पिता किसी परफॉरमेंस के बारे में क्या सोचते हैं. और मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वे इस देखकर खुश हुए थे.”
वीके/एए (एएफपी)