भारत में जो लोग समलैंगिकों के लिए समान अधिकारों की मांग उठा रहे हैं, उनमें हरीश अय्यर भी शामिल हैं. वाचाल फितरत वाले अय्यर ने अब इस मकसद के लिए एक नया तरीका अपनाया है.
विज्ञापन
हरीश अय्यर अब एक रेडियो शो "गेडियो" के होस्ट बन गये हैं. यह भारत में लेस्बियन, गे, बाय सेक्सुएल और ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) समुदाय को समर्पित पहला रेडियो शो है. भारत में समलैंगिकता अब भी ऐसा विषय है जिस पर खुल कर बात नहीं होती. देश में समलैंगिक शारीरिक संबंधों के लिए 10 साल तक की सजा हो सकती है.
30 वर्षीय अय्यर ने बताया, "एक कार्यकर्ता होने के नाते यह मेरे डीएनए में है कि मैं किसी मकसद के खड़ा होऊं." वह कहते हैं, "सामाजिक कार्य के दौरान आपको दिल को छू लेने वाली कई प्रेम कहानियां मिलती हैं लेकिन आप तो उन लोगों को बचाने में ही जुटे रहते हैं. अब इस शो पर मैं उनके नरम पक्ष को देखता हूं."
यह शो इश्क नाम के एफएम रेडियो चैनल पर मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में सुना जा सकता है. इसे जुलाई में शुरू किया गया है. दो घंटे के इस शो में आए लोगों में एक सिख-मुस्लिम जोड़ा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि कैसे वे 12 साल पहले एक दूसरे से मिले और उनका रिश्ता आगे बढ़ा.
एक अन्य शो में एक मां ने अपने बेटे के एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में बताया जबकि एक एपिसोड में एक हेट्रोसेक्सुअल पुरूष और उसकी ट्रांसजेंडर पत्नी ने अपनी कहानी बयान की.
LGBTQ की ABCD
भारत समेत कई देशों में समलैंगिक अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. लेकिन जिन्हें हम एक शब्द "समलैंगिक" में समेट देते हैं, वे खुद को एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी कहते हैं. आखिर क्या है LGBTQ?
तस्वीर: Reuters/O. Teofilovski
एल से लेस्बियन
लेस्बियन यानी वे महिलाएं जो महिलाओं की ओर आकर्षित होती हैं. 1996 में आई फिल्म फायर ने जब इस मुद्दे को उठाया तब काफी बवाल हुआ. आज 20 साल बाद भी यह मुद्दा उतना ही संवेदनशील है.
तस्वीर: Reuters
जी से गे
गे यानी वे पुरुष जो पुरुषों की ओर आकर्षित होते हैं. दोस्ताना और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में हंसी मजाक में समलैंगिक पुरुषों के मुद्दे को उठाया गया, तो हाल ही में आई अलीगढ़ में इसकी संजीदगी देखने को मिली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बी से बायसेक्शुअल
बायसेक्शुअल एक ऐसा व्यक्ति है जो महिला और पुरुष दोनों की ओर आकर्षित महसूस करे. ऐंजेलिना जोली और लेडी गागा खुल कर अपने बायसेक्शुअल होने की बात कह चुकी हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
टी से ट्रांसजेंडर
एल, जी और बी से अलग ट्रांसजेंडर को उनके लैंगिक रुझान के अनुसार नहीं देखा जाता. भारत में जिन्हें हिजड़े या किन्नर कहा जाता है, वे भी ट्रांसजेंडर हैं और बॉलीवुड में जानेमाने बॉबी डार्लिंग जैसे वे लोग भी जो खुद अपना सेक्स बदलवाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Muheisen
क्यू से क्वीयर
इस शब्द का मतलब होता है अजीब. इसके जरिये हर उस व्यक्ति की बात की जा सकती है जो "सामान्य" नहीं है. चाहे जन्म से उस व्यक्ति में महिला और पुरुष दोनों के गुण हों और चाहे वह किसी की भी ओर आकर्षित हो.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Bruna
और भी हैं
यह सूची यहां खत्म नहीं होती. कई बार एलजीबीटीक्यू के आगे ए भी लगा दिखता है. इसका मतलब है एसेक्शुअल यानी ऐसा व्यक्ति जिसकी सेक्स में कोई रुचि ना हो. इनके अलावा क्रॉसड्रेसर भी होते हैं यानी वे लोग जो विपरीत लिंग की तरह कपड़े पहनना पसंद करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Hitij
6 तस्वीरें1 | 6
अय्यर 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आए जब उनकी मां ने एक अंग्रेजी अखबार में विज्ञापन दिया कि उन्हें अपने बेटे के लिए "दूल्हा चाहिए". अब उनके शो पर लोग अपनी ऐसी ही अनोखी कहानी बताते हैं.
ऐसा कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है जिसके पता चले कि भारत में एलजीबीटी समुदाय के कितने लोग हैं, लेकिन सरकार का अनुमान है कि देश में लगभग 25 लाख समलैंगिक हैं. लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा है क्योंकि बहुत से लोग भेदभाव के डर से अपनी लैंगिक पहचान को कभी बताते ही नहीं हैं.
इश्क रेडियो की नेशनल ऑपरेशंस हेड शिवांगिनी जाजोरिया का कहना है कि उनका रेडियो सीमाओं को तोड़ना चाहता था और हर तरह के रिश्तों की कहानी बताना चाहता है. उनका कहना है, "जब मुसलमान और सिख जोड़ा अपनी कहानी बयान करता है, तो दूसरे लोगों को भी खुल कर अपनी बात कहने की हिम्मत मिलती है. लोग भी इस तरह की कहानियों के जरिए एलजीबीटी समुदाय को बेहतर समझ रहा है."
एके/एनआर (रॉयटर्स)
समलैंगिक शादियों मे बंधे हैं ये मशहूर सितारे
जर्मनी समलैंगिक शादियों को मान्यता देने वाले देशों में शामिल हो गया है. एक नजर उन प्रसिद्ध सेलेब्रिटीज पर जिन्होंने अपने समलैंगिक पार्टनर्स से ही शादी रचायी है.
तस्वीर: Getty Images/Glashuette Orig/C. Bilan
एल्टन जॉन और डेविड फर्निश
म्युजीशियन एल्टन जॉन ने लंबे समय के अपने साथी से दो बार शादी की. पहली बार 2005 में इंग्लैंड के विंडसर में दोनों ने सिविल पार्टनरशिप की रस्म निभायी. दो बच्चों के अभिभावक इस जोड़े ने ब्रिटेन में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता मिलने के बाद 2014 में पूर्ण वैवाहिक मान्यता के लिए फिर से शादी की.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Pitarakis
जोडी फॉस्टर और अलेक्जैंड्रा हेडिसन
ऑस्कर पुरस्कार विजेता जोडी फॉस्टर ने 1998 और 2001 में दो बेटों को जन्म दिया. प्रोड्यूसर सिडनी बेर्नार्ड उनकी पार्टनर और इन बच्चों की सह-अभिभावक थीं. उनसे रिश्ता खत्म होने के बाद 2014 में उन्होंने अभिनेत्री और फोटोग्राफर अलेक्जैंड्रा हेडिसन से कानूनी रूप से शादी की.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press
रिकी मार्टिन और यवान योसेफ
सिंगर और एक्टर रिकी मार्टिन ने 2010 तक अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में खुल कर नहीं बताया था. फिर उन्होंने एक कुर्द मूल के स्वीडिश पेंटर योसेफ को अपना मंगेतर बताया. रिकी मार्टिन के देश प्यूर्टो रिको में समलैंगिक शादी को 2015 में मान्यता मिली और अब वे वहां अपनी शादी का एक बड़ा जलसा करना चाहते हैं.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press/A. Ruiz
एलेन डिजेनेर्स और पोर्शिया डि रौसी
सन 1997 में अमेरिकी कॉमेडियन एलेन डिजेनेर्स ने अपने समलैंगिक होने की घोषणा कर दी थी. लेकिन उन्हें असली सफलता 2003 में अपने शो "एलेन" से मिली. एक साल बाद ही ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री पोर्शिया से उनका रिश्ता शुरु हुआ और 2008 में इस जोड़े ने लॉस एंजेलिस में शादी रचा ली.
हिट सिरीज "सेक्स एंड द सिटी" की स्टार सिंथिया और एजुकेशन एक्टिविस्ट उनकी मंगेतर क्रिस्टीने मारिनोनी ने 2009 में समलैंगिक शादियों को मान्यता देने के लिए निकाली गयी एक रैली में ही इंगेजमेंट की थी. 2012 में इन्होंने शादी की और इनका एक बेटा भी है, जिसे मारिनोनी ने जन्म दिया था. (स्टुअर्ट ब्राउन, यूलिया हित्स)